Discord App से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं – 5+ बेहतरीन तरीके

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो Discord App आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। Discord App का उपयोग करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों, स्वागत है एक और शानदार आर्टिकल में।

आप सभी को Discord App के बारे में तो, जरूर जानकारी होगा क्योंकि यह बेहद ही Popular Communication Platform है।

इसके माध्यम से Community बनाकर एक साथ बातचीत कर सकते हैं।

Discord Se Paise Kaise Kamaye
Discord Se Paise Kaise Kamaye

इसमें बातचीत करने के लिए बहुत सारे Features उपलब्ध हैं जैसे वीडियो चैट, टैक्स चैट, वॉइस कॉल इत्यादि।

इन सभी Features का उपयोग करके कम्युनिकेशन किया जा सकता है, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं, जो बड़े बड़े क्रिएटर के इनकम को देखकर, खुद भी कमाई करना चाहते हैं।

इसी वजह से लोग इंटरनेट पर Discord से रिलेटेड बहुत सारे सवालों के बारे में जानकारी ढूंढते हैं। उनमे से एक पैसे कमाने का तरीका भी है।

जिन लोगों को Discord से पैसे कमाने के बारे में जानकारी चाहिए, उनके लिए यह लेख काफी उपयोगी होने वाला है।

इसमें हम Discord ऐप के जरिए किस प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Discord App क्या होता है ?

यह एक Communication Platform है जिसका उपयोग ऑनलाइन बातचीत करने के लिए किया जाता है।

इसमें बातचीत करने के लिए बहुत सारे Features मिलती हैं। जैसे: टेक्स्ट, वीडियो, वॉइस आदि।

इस प्लेटफॉर्म का उपयोग Android Device और Computer दोनों में किया जा सकता है।

जो लोग अपने मोबाइल में इसका उपयोग करना चाहते हैं, वे Play Store से इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप पर Communicate करने के लिए सबसे पहले चैनल बनाना है। चैनल बनाने के बाद Members को Invite करना है।

उसके बाद ही उस चैनल के माध्यम से बातचीत कर सकते हैं।

जिस प्रकार से दूसरे ऐप में फोटो, वीडियो Share करते हैं, उसी प्रकार इस ऐप पर भी Share किया जा सकता है।

यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, इसका उपयोग करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

इस App का उपयोग खासकर बड़े-बड़े Creators और Gamers करते हैं।

Discord से पैसे कमाने के तरीके

1. Affiliate Marketing करें

Discord ऐप के जरिए Affiliate Marketing करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

  • Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास एक चैनल होना आवश्यक है और उस चैनल में कम से कम 10,000 Members होने जरूरी हैं।
  • Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम को Join करना होगा।
  • इसके बाद आप जिस भी Product को Affiliate Marketing करना चाहते हैं, उसके लिंक को कॉपी कर लें। फिर आप अपने Discord ऐप के Community चैनल में उस लिंक को Share कर सकते हैं।
  • फिर जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके उस Product को खरीदेगा, तो आपको उसका एक Fix कमीशन मिलेगा।

इस तरह आप Discord ऐप पर Affiliate Marketing कर सकते हैं।

अगर आप सिर्फ Link Share करके कमाई करने की सोच रहें हैं तो यह आर्टिकल Link Share करके पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं।

2. Bot Development के जरिये

अगर आपको Developing जैसे काम करना आता है तो आप Discord App पर नए-नए Bot बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Bot बनाने से पहले आपको यह रिसर्च कर लेना चाहिए कि Bot को किस तरह से बनाया जाता है और कौन से प्रकार के Bot का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं।

उसके बाद आप Discord App पर अपना Bot Develop कर सकते हैं।

अभी के समय में इस प्रकार के Bot काफी पॉपुलर हैं और इनका उपयोग करना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं।

3. Sponsorship से 

आप Discord App के माध्यम से Sponsorship भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपके Discord Channel में कम से कम 15000 Members होना चाहिए।

ध्यान रहे जितने भी Members हो, वह एक्टिव होने चाहिए। उसके बाद ही आपको किसी Product का Sponsorship मिलेगा।

फिर आप जिस भी Product का Sponsorship लिए हैं, उसके बारे में Content बनाकर, अपने Discord Channel में शेयर करेंगे।

जिसके लिए आप कंपनी वालों से अच्छा खासा फीस ले सकते हैं लेकिन यह आपके फॉलोवर्स एवं Demand के ऊपर निर्भर भी करेगा कि आपको कितना Fees मिल सकता है।

4. Paid Membership से 

जैसा कि आप सभी जानते हैं, अभी के समय में बहुत से मोबाइल ऐप्स में Paid Membership का ऑप्शन आ गया है और उस Membership को खरीदने के बाद ही Features का उपयोग कर सकते हैं।

उसी प्रकार आप भी अपने Discord Channel में प्रीमियम मेंबरशिप रख सकते हैं।

जिससे जो यूजर आपके Channel में Join होना चाहेगा, वह कुछ रिक्वायरमेंट फीस को पेमेंट करने के बाद ही कर सकेगा।

यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप फीस कितनी रखतें हैं।

5. Tournament कराकर

अगर आपके Discord Channel में अच्छा Members है, तो आप Channel के माध्यम से Tournament भी करा सकते हैं।

आप अपने Channel में जितने भी प्रकार के ऑनलाइन Tournament होते हैं, उन्हें ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।

लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना है। अगर आप बड़े Tournament करा रहे हैं, तो अपने Computer के माध्यम से ही करना है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

अभी के समय में बड़े-बड़े Creators Discord के माध्यम से ही Tournament ऑर्गेनाइज करते हैं।

तो आप भी इसके माध्यम से Tournament Organise करके बहुत सारे Members प्राप्त कर सकतें हैं जिनसे Sponsorship, Paid Promotion और Entry फीस की सहायता से कमाई किया जा सकता है।

6. प्रोडक्ट बेचें

जिस प्रकार किसी व्यापारी के पास अधिक ग्राहक होने से उनके सामान की बिक्री बढ़ती है, उसी प्रकार यदि आपकी डिस्कॉर्ड में भी अच्छी-खासी ऑडियंस है,

तो आप सीधे अपने प्रोडक्ट्स बेचकर लाभ कमा सकते हैं। इस तरीके का अधिक लाभ वही लोग उठा पाएंगे जिनका खुद का व्यवसाय है।

Discord App को डाउनलोड कैसे करें ?

1. सबसे पहले आपको Play Store Open करना है।

2. उसके बाद Discord लिखकर सर्च कर देना है।

3. फिर इसका ऑफिशल ऐप आ जाएगा।

4. अब Install का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।

5. Install पर क्लिक करते ही ऐप Downloading होना शुरू हो जाएगा।

6. इस प्रकार आप अपने फोन पर Discord App को डाउनलोड कर सकते हैं।

Discord App में Account कैसे बनाएं ?

1. Account बनाने के लिए सबसे पहले Discord App को Open करें।

2. Open करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, पहला –  Register और दूसरा – Login

3. तो नया Account बनाने के लिए आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद फिर से आपको दो ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। पहला – मोबाइल नंबर और दूसरा – ईमेल , तो आप जिस ऑप्शन के माध्यम से Account बनाना चाहते हैं। आप अपने हिसाब से Select कर सकते हैं।

6. मोबाइल नंबर या Email डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद मोबाइल नंबर या Email पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर Verify कर लेना है।

8. जैसे ही आप Verify पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपका Account सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा।

FAQ – Discord App से कमाई संबंधित 5 सवालों के जवाब

Q1. क्या IOS पर Discord App उपलब्ध है ?

Ans. जी हां बिल्कुल, अगर आप एक IOS User हैं और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वहां पर भी यह उपलब्ध है जिसका उपयोग आप बिना कोई परेशानी के कर सकते हैं।

Q2. क्या Discord ऐप का उपयोग करने के लिए पैसे लगते हैं ?

Ans. जी बिल्कुल नहीं, आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इसको चलाने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा Invest करने की आवश्यकता नहीं है।

Q3. Discord की सहायता से पैसे कमाने के लिए कितनी Members की आवश्यकता है ?

Ans. इसके जरिए अगर आप भी कमाई करना चाहते हैं तो आपके चैनल में कम से कम 10000 Members होना अनिवार्य हैं, तभी आप एक अच्छा Income प्राप्त कर सकते हैं।

Q4. क्या डिस्कॉर्ड में कम्युनिटी बनाना फ्री है?

Ans. जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिस्कॉर्ड में कम्युनिटी बनाना बिल्कुल मुफ्त है।

Q5. क्या डिस्कॉर्ड के जरिए Reselling का काम किया जा सकता है?

Ans. Reselling के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, क्योंकि यहां आप अपनी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स सही ऑडियंस को बेच सकते हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment