Link Share करके पैसे कैसे कमाएं – देखें 7 आसान और प्रभावी तरीके

अगर आप इंटरनेट से कमाई करने की सोच रहे हैं, तो आपको Link Share का काम जरूर करना चाहिए। Link Share एक ऐसा काम है, जिसमें आपको केवल कुछ लिंक को शेयर करना होता है, और उससे आपको पैसा मिलता है।

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं, अभी के समय में हर एक के पास मोबाइल फोन है।

इसी वजह से जो लोग इंटरनेट से कमाई करने की सोचते हैं, वह आसानी से अपने जानकारी के अनुरूप काम करके अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।

उसी प्रकार अगर आप भी Link Share प्लेटफार्म के माध्यम से कमाई करने की सोच रहे हैं तो यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म है जिनके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Link Share Karke Paise Kaise Kamaye - Paise-Kamaye
Link Share Karke Paise Kaise Kamaye – Paise-Kamaye

Link Share एक प्रकार का Affiliate Marketing के जैसा ही है, जिस प्रकार Affiliate Marketing में किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होता है।

उसी प्रकार Link Share भी वर्क करता है और इस काम को करने के लिए एक भी रूपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, बिल्कुल फ्री में इस काम को करके महीने के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप भी Link Share का काम करना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल परेशान ना होए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Link Share के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं।

Link Share क्या है ?

इसमे एक प्रकार का URL होता है जिसे दूसरों के साथ शेयर किया जाता है, मतलब जब ऐसे कई वेबसाइट जिनके लिंक को शेयर किया जाता है तो यही Link Share कहलाता है।

यह आपको कई सारी केटेगरी में देखने को मिल जाएगा जैसे डॉक्यूमेंट, वेब पेज इत्यादि और रही बात इसे शेयर करने की तो शेयर करने के लिए इंटरनेट में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, उन सभी में इसे शेयर किया जा सकता है।

उसी के साथ ही आप अपने मोबाइल फोन के मैसेजिंग प्लेटफार्म के माध्यम से भी यह काम कर सकते हैं।

Link Share करके पैसे कमाने के तरीके

1. Affiliate Marketing Join करें

Affiliate Marketing का मुख्य उद्देश्य Link Share का ही है।

अगर आपको Link Share करके पैसे कमाना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate Marketing के पार्टनर प्रोग्राम को Join करना है।

See also:  क्रिकेट से पैसे कैसे कमाएं - फैंटेसी ऐप, ब्लॉग, यूट्यूब सहित 5 आसान और लीगल तरीके

आपको इंटरनेट में ऐसे ढेर सारे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जहां पर आप Join कर सकते हैं जिसमे Join करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि आप बिल्कुल फ्री में ऐसे प्लेटफार्म में Join कर सकते हैं।

जब आप पार्टनर प्रोग्राम को Join कर लेंगे, उसके बाद उस प्लेटफार्म के प्रोडक्ट को आपको Promote करना होगा।

मतलब जिस भी केटेगरी के प्रोडक्ट को आप शेयर करना चाहते हैं उसके लिंक को कॉपी करना है और कॉपी करने के बाद उस लिंक को शेयर करना है ।

उसके बाद शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से जितने भी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको उससे कमीशन मिलेगा और इसी कमीशन के माध्यम से आप यहाँ पैसा कमाएंगे।

2. वेबसाइट को Promote करें

अगर आपके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अच्छा खासा ऑडियंस है और उस ऑडियंस के माध्यम से वीडियो या फिर फोटोस में अच्छा खासा लाइक एवं Watching आ जाता है तो उसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को Promote कर सकते हैं।

आप अपने उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वेबसाइट के लिंक को शेयर कर सकते हैं।

उसके बाद वहां से जितने भी लोग लिंक पर क्लिक करके आपके वेबसाइट पर आएंगे तो आप अपने उस वेबसाइट के माध्यम से भी Extra Income Generate कर पाएंगे। यह भी एक शानदार तरीका है जिनके माध्यम से आप कमाई कमाई कर सकते हैं।

3. Refer and Earn करें

आपको इंटरनेट में ऐसे ढेर सारे मोबाइल ऐप्स एवं गेम मिल जाएंगे जिनमें Refer and Earn करने का ऑप्शन मिल जाता है।

इसमे भी मुख्य बात यह है कि इसमें भी सबसे पहले लिंक को ही शेयर करना होता है, तभी आप कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको जिस भी ऐप को Refer करना है, उस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

जैसे ही आप वह ऐप डाउनलोड करेंगे फिर उसमे आपको अपना एक नया अकाउंट Create करना है।

Account Create करने के बाद Refer वाले ऑप्शन पर जाना है जिसमे क्लिक करते ही आपको कुछ सोशल मीडिया Icons और शेयर करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जहाँ से आप लिंक को कॉपी कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट शेयर भी कर सकते हैं।

उसके बाद आपके शेयर किए हुए लिंक पर जितने भी लोग क्लिक करके अकाउंट बनाएंगे तो उस प्लेटफार्म से आपको पैसा मिलेगा ।

See also:  कार को बनाएं अपना बिजनेस पार्टनर: इन 5 आसान और अनोखे तरीके से कमाएं पैसे

और उस कमाए हुए पैसे को आप अपने Bank Account में भी ट्रांसफर कर पाएंगे।

Refer and Earn से कमाई से जुड़े जानकारियों को और अच्छे से समझने के लिए आप यह लेख Refer करके पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं।

4. Sponsor Post करें

अगर आप एक सोशल मीडिया Creater हैं या फिर इस्तेमाल करते हैं तो आपको Sponsor Post के बारे में जानकारी जरूर होगा ।

ऐसे बहुत से बड़े-बड़े Creater हैं जो कई बड़े बड़े कंपनी के प्रोडक्ट को Promote करते हैं।

उसी प्रकार अगर आपके भी किसी सोशल मीडिया हैंडल पर अच्छा खासा फैन फॉलोइंग है तो आप भी Sponsor Post ले सकते हैं।

इंटरनेट में आपको ऐसे ढेर सारे कंपनी मिल जाएंगे, जहां पर आप Approach कर सकते हैं या फिर कई बार डायरेक्ट कंपनी वाले भी आपसे Contact कर सकतें हैं।

इस  प्रकार के Sponsor Post शेयर करने के लिए आप कंपनी वालों से एक अच्छा खासा Amount Demand कर सकते हैं जो कि इस पर निर्भर करेगा कि आपके कितने Followers हैं।

यह भी एक अच्छा काम है जिसमे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, आप जिस भी कंपनी के स्पॉन्सरशिप लिए हैं, उसके लिंक को शेयर करना है।

इसके बाद आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जितने भी लोग आपके Client के Products को खरीदेंगे तो आपके Client को फायदा होगा जिससे आपको भी एक अच्छा खासा कमीशन मिल जाएगा।

5. Ebook बनाएं

अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऑनलाइन Ebook बनाने का काम करते है।

अगर आप भी ई बुक लिखने में इंटरेस्टेड है और एक अच्छी Quality का Ebook रेडी कर सकते हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से उस Ebook को रेडी करके Promote कर सकते हैं।

फिर वहां से जितने भी लोगों को बुक पसंद आएगा तो वे आपके शेयर किए Link और सेट किये हुये Amount को Pay करके वह Book खरीद लेंगे।

इसके अलावा आप अपने Ebook को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी Promote कर सकते हैं जैसे Amazon , Flipkart , Meesho , Myntra इत्यादि।

6. Link Shortner करके

लिंक शेयर करके पैसे कमाने के तरीकों में एक तरीका यह भी है जिसमें किसी लिंक को Short ( छोटा ) करके शेयर किया जाता है।

उसके बाद जितने भी लोग उसे शेयर किए हुए लिंक पर क्लिक करते हैं तो उसके हिसाब से आपकी इनकम होती है।

See also:  Olx से अपना बिज़नेस शुरू करें - सेकेंडहैंड सामान खरीदकर और बेचकर कमाएं पैसे

आप एक दिन में Unlimited Link को Short करके शेयर कर सकतें हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा क्लिक प्राप्त कर सकतें हैं।

अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अच्छे खासे Followers हैं तो यह काम भी आपके लिए काफी आसान हो सकता है।

इस काम को करने के लिए आपको कई सारे लिंक शार्टनर प्रोग्राम मिल जाएंगे जहां पर आपको रजिस्टर्ड करना है और फिर लिंक को शार्ट करके उसे शेयर करना है।

कुछ Trusted लिंक शॉर्टनर साइट ये हैं – Adfly , Shorte.st , , Linkvertise इत्यादि।

7. न्यूज़ शेयर करें

अगर आप ऑनलाइन न्यूज़ देखते हैं एवं पढ़ने का काम करते हैं तो यह भी एक अच्छा तरीका है जिनके माध्यम से आप Link Share करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको इंटरनेट में बहुत सारे न्यूज़ मोबाइल ऐप्स मिल जाएंगे जिनमें आपको न्यूज़ को पढ़ने के बदले में अच्छा पैसा भी मिल जाता है।

उसी के साथ ही न्यूज़ में एक शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसके माध्यम से अगर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो उसके बदले में भी अच्छा पैसा भी मिलता है।

अगर आपको भी इस तरीके की काम करके की कमाई करना है तो इंटरनेट में अच्छे से रिसर्च करना है, फिर आप भी न्यूज़ के लिंक को शेयर करके कुछ पैसे बना पाएंगे।

Link Share से कमाई से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या सच में Link Share करके पैसे कमा सकते हैं ?

Ans. जी हां, इंटरनेट में बहुत सारे Link Share करने के प्लेटफार्म मिल जाएंगे जिनके माध्यम से यह संभव है और सच में पैसे कमा सकते हैं।

Q2. क्या सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से लिंक को शेयर कर सकते हैं ?

Ans. जी हां बिल्कुल, जिस प्रकार सोशल मीडिया का इस्तेमाल किसी भी जानकारी को शेयर करने के लिए किया जाता है, उसी प्रकार लिंक को इसमे शेयर करने का भी फीचर मिल जाता है जिनके माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए भी किसी भी लिंक को शेयर किया जा सकता है।

Q3. लिंक को शेयर करके कितना पैसा कमा सकते हैं ?

Ans. लिंक को शेयर करके महीने के 5000 से ₹20000 तक आसानी से कमाया जा सकता है।

Q4. क्या मोबाइल के माध्यम से Link Share करने के काम को कर सकते हैं ?

Ans. अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से इस काम को आसानी से कर सकते हैं।

Q5. क्या लिंक को शेयर करने के लिए पैसे लगते हैं ?

Ans. बिल्कुल नहीं, आप Link Share करने के कार्य को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इसके लिए एक भी पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

More Useful Posts:

Leave a Comment