ShareChat App की पूरी जानकारी – वीडियो बनाएं और हर महीने पैसे कमाएं

Sharechat App एक ऐसा शॉर्ट वीडियो ऐप है जो आपको न केवल मनोरंजन देता है, बल्कि आपको नई चीजें सीखने, नए दोस्त बनाने, और पैसे कमाने का भी अवसर देता है।

आज के समय में जिसे भी देखो वह Shorts video का दीवाना है। हर कोई अपने मोबाइल में कोई ना कोई shorts app का उपयोग करता है।

इनमें से एक Sharechat App भी है जो काफी पॉपुलर है।

आप Sharechat का उपयोग करते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि इसमें आप सभी प्रकार के shorts video देख सकते हैं। जैसे – Education, Funny, Fact, Information, Dance आदि।

Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye
Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी short video बनाने का शौक रखते हैं तो हम आपको यह भी बता दें कि Sharechat के जरिए आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना होगा, इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप देंगे।

अगर आप भी इसके जरिए कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़िए।

Sharechat App क्या होता है ?

यह एक शॉर्ट वीडियो ऐप है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के वीडियो देख सकते हैं, जैसे – Jokes, Shayari, Dance, News, Funny आदि। 

यह ऐप कई भाषाओं में उपलब्ध है और आप अपनी जानकारी के अनुसार भाषा चुन सकते हैं। इसमें आप ऑनलाइन दोस्त बनाकर Chat भी कर सकते हैं। 

साथ ही, इसमें ऑनलाइन Games भी हैं जो आप खेल सकते हैं। इस ऐप का Size 40 MB है और आप इसे Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।

Sharechat ऐप से पैसे कमाने के तरीके

1. Referral Program के जरिए

आप Sharechat App पर अपने दोस्तों को Invite करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर Invite का ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें आपको एक व्यक्ति को रेफर करने पर ₹15 मिलते हैं। 

इस तरह आप दिन में जितने अधिक लोगों को Invite करेंगे, उतनी अधिक कमाई कर सकते हैं और अपने Wallet में Withdraw कर सकते हैं।

2. Sponsorship Content बनाएं

जिस प्रकार शेयरचैट में शॉर्ट वीडियो बनाकर शेयर करते हैं, उसी प्रकार आप बड़े-बड़े ब्रांड के स्पॉन्सरशिप लेकर उनके लिए कंटेंट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपके अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोअर्स होना चाहिए, तभी आपको बड़े-बड़े ब्रांड का स्पॉन्सरशिप आसानी से मिलेगा। इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस आपने जिस कंपनी का स्पॉन्सरशिप लिया है, उसके बारे में जानकारी देनी है।

इस तरीके से आप अपने फॉलोअर्स के हिसाब से स्पॉन्सरशिप कंटेंट बनाने के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं।

3. Affiliate Marketing करें

अगर शेयरचैट पर आपके अच्छे-खासे फॉलोअर्स हो गए हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके कमीशन कमा सकते हैं। 

इसके लिए शेयरचैट पर अपना एक प्रोफाइल बनाना होगा।

See also:  Youtube Shorts: 60 सेकंड की वीडियो बनाकर हर महीने कमाओ पैसे [ 2024 ]

जब प्रोफाइल बन जाएगा, तो उसमें कोई Niche सेलेक्ट करके कंटेंट शेयर करते जाना होगा। 

जब अकाउंट में अच्छा-खासा रीच बढ़ने लगेगा, तो आप अपने Niche के अनुसार एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। 

ध्यान दें, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको बहुत सारे एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार कंपनी में ज्वाइन कर सकते हैं।

4. Online Course बेचें

अगर आपके पास खुद का Course है तो आप उस Course को ShareChat की सहायता से प्रमोट कर सकते हैं।

मतलब, अगर आपके Account में बेहतरीन फॉलोअर हैं तो आप अपने Account के माध्यम से Course को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर सकते हैं। 

और Audience जितने ज्यादा Online Course को खरीदेंगे, आप उतना ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं। यह भी एक अच्छा साधन है Share chat की सहायता लेकर कमाई करने के लिए।

Sharechat App डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले Play store खोलें।
  • उसके बाद Sharechat लिखें और सर्च करें।
  • अब ऑफिशल App पर टैप करें।
  • फिर Install का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • इससे ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Sharechat App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल पर Sharechat App डाउनलोड करें। फिर, ऐप को ओपन करें। 
  • उसके बाद, अपनी Language सेलेक्ट करें। फिर, Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद, अपना मोबाइल नंबर डालें। फिर, दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा। उससे Verify करें। 
  • फिर, अपने कुछ Personal Details दें, जैसे Profile, Photo, Name, Gender आदि। 
  • आखिर में, अपने Interest के Category Select करें, जैसे Status, News, Comedy, Dance आदि।
  • इतना प्रक्रिया पूरा करने के बाद Sharechat अकाउंट बन जाएगा।

Sharechat App में वीडियो कैसे शेयर करें ?

  • सबसे पहले Sharechat App को ओपन करें।
  • ओपन हो जाने के बाद प्लस (+) वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा, फिर अपना वीडियो रिकॉर्ड कर लें।
  • अगर आपका वीडियो पहले से बना हुआ है तो साइड में गैलरी का ऑप्शन उपलब्ध है, आप वहां से डायरेक्ट अपना वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • जब आप अपना वीडियो रिकॉर्ड कर लेंगे, फिर इसमें बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जैसे Filter, Sticker, Text आदि।
  • इसके बाद अपने कंटेंट का Title, Tag को सही ढंग से लिखें।
  • इसके बाद  वीडियो Sharechat में शेयर करने के लिए Ready हो जाएगा।
  • इस तरीके से आप Sharechat में अपने खुद के वीडियो Edit करके शेयर कर सकते हैं।
See also:  Instagram Reels से पैसे कमाने का सबसे ट्रेंडिंग तरीका - 7 आसान और अनुभवी टिप्स

Sharechat App में फॉलोअर कैसे बढ़ाए ?

  • Sharechat में फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • सबसे पहले आपको High Quality Content शेयर करना होगा।
  • आपको किसी एक Category का चयन करना होगा और उससे संबंधित रोजाना वीडियो शेयर करना होगा।
  • अपने वीडियो में सही Title, Tag का इस्तेमाल करें।
  • रोजाना एक से दो Content शेयर करें।
  • अपने Audience के साथ Connect रहें और उनके Comment का Reply जरूर दें।
  • आपको अपने Profile को अन्य Platforms पर भी Promote करना होगा।
  • अगर आप इन स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ने में मदद मिलेगी।

FAQ – ShareChat से पैसे कमाने Related कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

Q1. क्या ShareChat App फ्री है?

Ans. जी हां, ShareChat App का उपयोग पूरी तरह फ्री है।

A2. Sharechat App किस देश का है? 

Ans. यह एक भारतीय मोबाइल ऐप है, जिसे Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

Q3. Share chat कब लॉन्च हुआ था? 

Ans. यह सन 2015 के अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ था। 

Q4. क्या सच में Sharechat ऐप से पैसे कमा सकते हैं? 

Ans. जी हां, बिल्कुल। इस ऐप की सहायता से आप सच में पैसे कमा सकते हैं। बस आपको उनके यह Terms and Conditions मानने होंगे।

More Useful Posts:

Leave a Comment