My11Circle से पैसे कैसे कमाएं – खेलें, जीतें, और कमाएं बड़े प्राइज

My11Circle एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल और अन्य खेलों को खेलकर पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आपको बड़े बड़े प्राइज और इनाम जीतने का मौका मिलता है।

यदि आप Fantasy platform पर अपनी टीम बनाते हैं, तो आपको My11Circle App के बारे में भी जरूर पता होगा।

यह एक ऑनलाइन Fantasy platform है जहाँ आप विभिन्न Sports categories में अपनी टीम बनाकर, अच्छे रैंक प्राप्त करके बड़े पुरस्कार जीत सकते हैं।

my 11 circle app se paise kaise kamaye
my 11 circle app se paise kaise kamaye

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम बनाने के अलावा इस प्लेटफॉर्म पर और किन-किन तरीकों से कमाई की जा सकती है?

यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप टीम बनाने के साथ-साथ My11Circle app से और कौन-कौन से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप भी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं, तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

My11 Circle app क्या है?

यह एक Fantasy platform है जिसका दावा है कि यह 100% सुरक्षित ऐप है।

इसमें आपको अनेक Contests में भाग लेने का अवसर मिलता है, जिसमें आप 1st रैंक प्राप्त करके अनेक पुरस्कार जीत सकते हैं, जैसे कि नकदी, मोटरसाइकिल, स्मार्टफोन आदि।

आप इसमें कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट जैसे अनेक Sports में अपनी टीम बना सकते हैं।

यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है और आप इसके आधिकारिक ऐप को डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

My11 Circle ऐप से पैसे कमाने के तरीके

1. टीम बनाकर

My11Circle पर बहुत सारे कॉन्टेस्ट चलते रहतें हैं जिनमें आप अपनी टीम बना सकते हैं। इसमें कॉन्टेस्ट के हिसाब से एंट्री फीस और Prize मनी मिलती है।

इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं।

तो अगर आपको टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है, तो कॉन्टेस्ट Join करके और टीम बनाकर, अच्छे रैंक प्राप्त कर प्राइज जीत सकते हैं।

  • टीम बनाने के लिए सबसे पहले My11 Circle ऐप को Open करें।
  • उसके बाद टीम बनाने वाले स्पोर्ट्स कैटेगरी को चुनें।
  • फिर आपको Upcoming Matches की लिस्ट दिखाई देगी, तो आप जिस भी मैच में अपनी टीम बनाना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • इसके बाद कॉन्टेस्ट को चुनें।
  • अब आपको 11 खिलाड़ियों का चयन करना है, जिसमें आपको विकेटकीपर, बैट्समैन, ऑलराउंडर, बॉलर आदि चुनकर ‘Next’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक-एक कप्तान और वाइस-कैप्टन का चयन करें।
  • फिर ‘Save Team’ पर क्लिक करें।
  • इस तरीके से आप भी My11 Circle ऐप पर अपनी टीम बना सकते हैं।

नोट :-

  • टीम बनाने के लिए अपने मोबाइल का लोकेशन चालू रखना अनिवार्य है।
  • इसमें हर कॉन्टेस्ट के लिए अलग-अलग एंट्री और Winning Prize उपलब्ध है।
  • इसमें सभी फैंटेसी स्पोर्ट्स के नियम व शर्तें अलग-अलग हैं।
  • टीम बनाने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

2. Refer & Earn के जरिए

यह एक ऐसा फीचर है जिसमें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Invite करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें बहुत से यूजर्स ऐसे हैं जो इसमें टीम बनाने के साथ-साथ Refer करके भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।

See also:  Youtube Shorts: 60 सेकंड की वीडियो बनाकर हर महीने कमाओ पैसे [ 2024 ]

अगर आपके पास भी अच्छा खासा ऑडियंस है, तो आप इसी Refer & Earn फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में My11 Circle ऐप को Open करें।
  • अब नीचे में My11Circle Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे चुनें।
  • अब ‘Invite via WhatsApp’ को चुनें।
  • इसके बाद यूजर को Refer करें।
  • अब आपके Referral Link से जो भी यूजर Sign Up करेगा, उसके अनुसार कमिशन मिलेगा।

ध्यान दें :-

  • इसे Refer करने के कुछ गाइडलाइन्स हैं, जिन्हें जरूर फॉलो करें।
  • एक User को सफलतापूर्वक Refer करने के बदले में ₹500 मिलेंगे।
  • आप WhatsApp से Refer करने के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया ऐप्स से भी Refer कर सकते हैं, जैसे Instagram, Facebook, Twitter आदि।

3. Team Suggestion करें

आपको My11Circle में टीम बनाने वाले कई एक्सपर्ट मिल जाएंगे, जिनकी टीमें अधिकतर अच्छा प्रदर्शन करती हैं, वे दूसरों को टीम का सुझाव देकर कुछ पैसे कमाते हैं।

उसी प्रकार, आप भी इस तरीके का लाभ उठा सकते हैं।

Tip :-

  • आप YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर Youtube Channel बनाकर, My11Cricle पर टीम बनाने का सुझाव दे सकते हैं।
  • अगर आपको प्रेडिक्शन के बारे में जानकारी है, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।

4. जानकारी देकर

जैसा कि आप सभी जानते हैं, जो इस प्लेटफॉर्म पर नए होते हैं, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे यूजर्स अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए Google, YouTube, Bing जैसे प्लेटफॉर्म पर जाते हैं।

आप भी इसी प्रकार My11Circle ऐप के बारे में लोगों को जानकारी शेयर कर सकते हैं और उन प्लेटफॉर्म के जरिए Monetization और स्पॉन्सरशिप के जरिए लाभ कमा सकते हैं।

My11 Circle ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में My11Circle ऐप इंस्टॉल करें।
  • ऐप को ओपन करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अपनी उम्र की पुष्टि करके ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करें।
  • इन Steps को पूरा करने के बाद, आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।

My11 Circle ऐप से पैसे कैसे निकालें?

  • सबसे पहले ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद ‘Three Dots’ पर क्लिक करते हुए ‘Withdraw’ ऑप्शन पर जाएं।
  • अब Withdraw करने की अमाउंट दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना पेमेंट मेथड चुनें।
  • अब ‘Withdraw’ पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपकी राशि सफलतापूर्वक Withdraw हो जाएगी।

नोट :-

  • Withdraw करने से पहले आपको ऐप में Full KYC Verification करना अनिवार्य है।
  • इसमें Withdraw करने के लिए UPI और Bank Account का ऑप्शन मिल जाता है।

FAQ – My11Circle से पैसे कमाने Related कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या My11Circle से सच में पैसे कमा सकते हैं?

See also:  Facebook Reels: वीडियो से ऑनलाइन कमाई करने के नए और मजेदार 9 तरीके

Ans. जी हां, अगर आप इसके Guidelines के अनुसार अपनी टीम बनाकर अच्छी रैंक लाते हैं तो अच्छी जरूर Prize Money जीत सकते हैं।

Q2. क्या My11 Circle में Referral Program उपलब्ध है?

Ans. जी बिल्कुल, इसमें Refer & Earn प्रोग्राम उपलब्ध है।

Q3. क्या My11 Circle में टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी होना जरूरी है?

Ans. एक बेहतर टीम बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, ताकि आप एक बेहतरीन टीम बना सकें।

Q4. क्या My11 Circle में टीम बनाने के लिए पैसे लगते हैं?

Ans. जी हां, अगर आप Winning Contest में टीम बनाना चाहते हैं तो उसके लिए Entry Fee देना होता है।

More Useful Posts:

Leave a Comment