Facebook Reels से पैसे कैसे कमाएं – 7+ स्मार्ट और फायदेमंद तरीके [ 2025 ]

Facebook Reels एक ऐसा फीचर है, जो आपको Facebook पर अपने वीडियो को मोनेटाइज करने का मौका देता है। इस पोस्ट में आपको Facebook Reels के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, जैसे कि इसका मतलब क्या है, इसमें कौन-कौन से फायदे हैं, इसका उपयोग कैसे करें और इससे कमाई करने के कौन-कौन से तरीके हैं।

Facebook Reels से पैसे कैसे कमाएं? क्या आप इंटरनेट पर इसकी जानकारी ढूंढ रहे हैं? यदि हां, तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

आज हम आपको Facebook Reels का क्या मतलब है और 2024 में इसमें काम करके पैसे कैसे कमा सकते हैं, इसकी जानकारी देंगे।

सभी को पता है कि यह Facebook का ही एक फीचर है, जिसका उपयोग Facebook ऐप पर किया जा सकता है और अभी के समय में Facebook काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके उपयोगकर्ता करोड़ों में हैं।

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो Facebook पहले से ही काफी प्रसिद्ध है, लेकिन जब से इसमें Reels फीचर जोड़ा गया है, तब से और भी अधिक लोग इससे जुड़ गए हैं।

लोग अपनी Creativity को छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं और जब पेज पर काफी Users हो जाते हैं, तो वहां से कमाई भी करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप भी इस फीचर का उपयोग करके कैसे कमाई कर सकते हैं।

Facebook Reels क्या होता है ?

Facebook Reels एक Shorts Video Feature है, जिसमें आप 90 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं।

इसमें वीडियो बनाने के लिए कई Tools और Features उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके आप Facebook Reels वीडियो को और बेहतर बना सकते हैं।

Facebook Reels में विभिन्न प्रकार के Categories मिलते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं- Educational, Entertainment, Comedy, Gaming, Motivational Content इत्यादि।

जैसे YouTube Shorts Feature YouTube App पर उपलब्ध है, वैसे ही Facebook पर Facebook Reels के नाम से एक Feature उपलब्ध है।

इसका उपयोग करने के लिए आपको Play Store से Facebook App डाउनलोड करना होगा, फिर अपना Mobile Number या Gmail Id देकर Account बनाना होगा, उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

क्या Facebook Reels से कमाई की जा सकती है ?

जी हां, Facebook Reels से कमाई की जा सकती है, और आज लाखों लोग इससे पैसे कमा रहे हैं।

इसके लिए Facebook ने कुछ Requirements डिफाइन की हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद आप Facebook Reels से कमाई शुरू कर सकते हैं।

ये Requirements इस प्रकार हैं –

  1. आपके पास एक फेसबुक पेज या फिर प्रोफेशनल मोड वाली प्रोफाइल होनी चाहिए।
  2. आपके Facebook Account पर 10,000 या उससे अधिक Followers होने चाहिए।
  3. 60 दिनों के अंदर आपके अकाउंट पर 10,000 घंटे का Watch Time कंप्लीट होना चाहिए।
  4. आपके अकाउंट पर कम से कम 5 Videos मौजूद होने चाहिए।
  5. फेसबुक Reels से कमाई के लिए आप Request नहीं कर सकते बल्कि फेसबुक की टीम आपके अकाउंट को चेक करने के बाद आपको Invite करेगी।
  6. आपकी उम्र कम से कम 18 साल से होनी चाहिए।

इन सभी Requirements को पूरा करने के बाद आप Facebook Reels से कमाई शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपनी Eligibility इस तरीके चेक कर सकते हैं।

Facebook Reels से पैसे कमाने के तरीके

1. Facebook Reels Play Bonus Program

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर Reel Creators के लिए Facebook Play Reel Bonus Program लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत, फेसबुक कुछ चुनिंदा Creators को Bonus प्रदान करता है, जो इसके Criteria को पूरा करते हैं।

इस प्रोग्राम की मुख्य विशेषता यह है कि यह केवल Invite-On-Basis पर काम करता है।

इसका मतलब है कि यदि किसी User की Reel बहुत High Quality की होती है और वह इस प्रोग्राम की सभी Eligibility शर्तों को पूरा करती है, तो फेसबुक उस User को Invite करता है।

इसके लिए कुछ आवश्यक शर्तें हैं –

  • User की Reel पर 30 दिनों के भीतर न्यूनतम 1000 Views होने चाहिए।
  • Content पूरी तरह से Original होना चाहिए। किसी अन्य का Copied Content स्वीकार्य नहीं होगा।
  • प्रोग्राम की सभी Content Policies का पालन करना अनिवार्य होगा, और Video भी पूरी तरह Real – Authenticate होना चाहिए।

इस प्रकार, यह प्रोग्राम केवल उन्हीं Creators के लिए है, जो फेसबुक के तय मानदंडों को सही तरीके से पूरा करते हैं।

2. Facebook Page Monetization

Facebook पर Page और Profile को Monetize किया जा सकता है।

इस Monetization के माध्यम से Facebook Users अपने Pages से Earnings कर सकते हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि वे निर्धारित Content Monetization Rules और Terms का पालन करें।

ऐसे जांचें कि आपका Facebook Page Monetization के लिए योग्य है या नहीं –

  1. सबसे पहले Meta Business Suite पर जाएं।
  2. अब Left Side में Monetization का Tab मिलेगा, जिसमें Status और Page Eligibility के विकल्प दिखाई देंगे।
  3. अब Dropdown Menu से उस Page का चयन करें, जिसकी Eligibility आप जांचना चाहते हैं।
  4. Select और Click करने के बाद, यह दिख जाएगा कि आपका Page Eligible है या उसमें कोई Policy Issue है। इसे सही से जांचकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

3. Brand Collabs Manager

  • Facebook पर अभी के समय में बहुत से बड़े-बड़े ब्रांड, बड़े क्रिएटर के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, जिसके लिए वे Brand Collabs Manager का उपयोग करतें हैं।
  • अगर आपके Facebook Post पर अच्छा Response और Engagement मिलता है, तो आप भी ऐसे पार्टनरशिप कर सकते हैं।
  • इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, बस जिस ब्रांड के साथ आप पार्टनरशिप करते हैं, उसके कोई प्रोडक्ट्स या उस ब्रांड को प्रमोट करना होता है।

इस प्रकार, आप अपने Facebook Reels के माध्यम से किसी भी Brand के साथ Partnership करके कंपनी से अच्छी Income कमा सकते हैं।

यह Method आपके लिए खास है क्योंकि वर्तमान समय में अधिकांश Users Short Videos देखना पसंद करते हैं।

आप भी अपने Facebook Reels पर अधिक से अधिक Short Videos बनाकर अच्छा Profit कमा सकते हैं।

4. Refer And Earn

  1. आप अपने Facebook Reels की सहायता से Refer And Earn कर सकते हैं, जिसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा।
  2. यदि आपके Reels वीडियो पर लोगों का अच्छा Response मिलता है और अधिक Views आते हैं, तो Refer And Earn तरीका काफी शानदार हो सकता है।
  3. इसके लिए आपको अपने Reels वीडियो के अंत में रेफरल कोड या लिंक के बारे में बताना होगा, ताकि आपके दर्शकों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।
  4. Refer करने के लिए सबसे पहले आपको रेफरल लिंक बनाना होता है, जिसके लिए आपको कई प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, फिर  उस लिंक को अपने Facebook Reels के माध्यम से Share कर सकते हैं।
  5. Reels वीडियो पर जितने अधिक लोग Response देंगे, उतने अधिक लोग आपके रेफरल कोड का उपयोग करेंगे, जिससे आपको भी अच्छा लाभ मिलेगा।

Refer and Earn क्या होता है और इसमे काम कैसे किया जाता है, यह समझने के लिए इसे Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं।

5. Affiliate Marketing

यह एक शानदार तरीका है जिसे आप टेक्स्ट या वीडियो दोनों के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आप Reels वीडियो बनाते हैं, तो Sale Affiliate Marketing का उपयोग भी कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको Affiliate Partner Program में शामिल होना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने Facebook Reels वीडियो में अपने Affiliate Product के बारे में जानकारी देनी होगी और अपने टाइटल या डिस्क्रिप्शन में उस Product का लिंक शेयर करना होगा।

फिर जब भी कोई आपके Reels वीडियो को देखेगा, तो वह आपके लिंक पर क्लिक करके Product को देखने के लिए जाएगा।

इस तरह, जितने अधिक लोग Product को खरीदेंगे, उतनी अधिक आपकी कमीशन बनेगी।

6. अपना प्रोडक्ट बेचें

यदि आप Facebook Reels पसंद करते हैं, तो आपने शायद कभी न कभी किसी के प्रोडक्ट के वीडियो को देखा होगा।

उसी तरह, आप भी अपने वीडियो से अपने प्रोडक्ट का Promotion कर सकते हैं।

यदि आपका कोई शॉप है, तो आप उसके संबंधित सभी प्रोडक्ट के लिए एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और उस पर उनकी जानकारी दे सकते हैं।

फिर जो भी व्यक्ति उन प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा, वह आपसे संपर्क कर सकता है। इस तरह, आप उन्हें प्रोडक्ट देकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

यदि आप प्रोडक्ट खुद बनाते हैं, तो आपको उनका और अच्छा मूल्य मिल सकता है।

इस प्रकार, यह भी एक बढ़िया तरीका है, जिससे आप घर बैठे अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

7. Channels Promote करें

Facebook पर जो भी छोटे क्रिएटर हैं, वे Reels वीडियो बनाते हैं, लेकिन उनके चैनल पर ज्यादा अच्छा Response नहीं मिलता है, तो वे बड़े क्रिएटर के Page से अपने Reels वीडियो को Promote करवातें हैं।

अभी के समय में ऐसे बहुत सारे Facebook क्रिएटर मिलेंगे जो अपने पेज को Promote करने के लिए लोगों से संपर्क करते हैं।

आप भी वैसे क्रिएटर के पेज को Promote करके Extra Income बना सकते हैं।

8. Facebook Page बेचकर

Facebook पर ऐसे बहुत से Creator मिलेंगे जो पेज में अच्छा खासा फॉलोअर्स बढ़ाकर उस पेज को बेचने का काम करते हैं।

आप भी उसी प्रकार का बिजनेस कर सकते हैं।

आजकल हर कोई मेहनत करना पसंद नहीं करता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी जरूरत के हिसाब से किसी के पास से पेज खरीदते लेतें हैं।

आप भी एक Facebook पेज बना सकते हैं और उसमें अच्छा खासा ऑडियंस बनाकर उस पेज को बेच सकते हैं।

अगर आप Facebook Reels बनाकर पेज में मेंबर बढ़ाने में माहिर हैं तो इस तरीके का सही उपयोग करके आप महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं।

क्योंकि अभी के समय में हर कोई Facebook Reels Video को वायरल नहीं कर पाता है और ना ही पेज में मेंबर बढ़ा पाता है।

9. Sponsorship

किसी भी वीडियो क्रिएटर के लिए सबसे अच्छा इनकम का सोर्स स्पॉन्सरशिप होता है।

इस प्रकार आप वीडियो के माध्यम से कमाई करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करना।

आप अपने फील्ड के जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, उनके प्रोडक्ट को Promote करने के लिए Sponsorship ले सकते हैं। जिसके लिए स्पॉन्सर कंपनी द्वारा अच्छा खासा पैसा प्रदान किया जाएगा।

Facebook Reels कैसे बनाएं और शेयर करें?

  1. सबसे पहले Facebook में अपने Account को Login करें।
  2. फिर Home पर Plus (+) वाला Icon मिलेगा, उस पर Click करें।
  3. इसके बाद कुछ Options मिलेंगे जैसे Post, Live, Story, आदि। आपको Reel Option पर जाना है।
  4. अब Camera ओपन हो जाएगा, जहां आप अपना Video Record कर सकते हैं या यदि Video पहले से बना हुआ है, तो उसे Gallery से Select कर सकते हैं।
  5. जब Video Record हो जाए, तो उसे Unique बनाने के लिए Edit कर सकते हैं। इसके लिए Filters, Music, Text, और Effects का उपयोग करें।
  6. इसके बाद अपनी Video से संबंधित Title और Tags दर्ज करें।
  7. अंत में Next पर Click करते ही आपका Reel सफलतापूर्वक Share हो जाएगा।

फेसबुक रील्स वायरल कैसे करें?

  • Create Better Content – आपको अपने कंटेंट की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। आजकल लोग ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, इसलिए आपको भी उन पर फोकस करना चाहिए।
  • Use Trending Music – जब कोई गाना ट्रेंड कर रहा होता है, तो अधिकतर लोग उस पर कंटेंट बनाते हैं। आप भी उस ट्रेंडिंग गाने का उपयोग करके अपना कंटेंट बना सकते हैं और Facebook Reels पर शेयर कर सकते हैं।
  • Make Short Videos – यदि आपका अकाउंट जानकारी से संबंधित नहीं है, तो Short Content बनाना बेहतर होगा। लोग लंबे वीडियो को ज्यादा पसंद नहीं करते, इसलिए छोटे और प्रभावशाली वीडियो बनाएं।
  • Use the Right #Hashtags – अपने रील्स के लिए सही और ट्रेंडिंग हैशटैग्स का उपयोग करें। इससे आपके कंटेंट को ढूंढने में यूजर्स को आसानी होगी, और आपकी Reach बढ़ सकती है।
  • Choose the Right Time – अपने पोस्ट को तभी शेयर करें जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव हो। इससे आपकी रील्स को अधिक Views मिलने की संभावना होती है।
  • Collaborate – आप अपनी कैटेगरी से संबंधित क्रिएटर्स या Influencers के साथ कोलैबोरेट कर सकते हैं। इससे आप अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं और अपनी रील्स को वायरल कर सकते हैं।

Facebook में Reels बनाने से क्या होता है?

Facebook पेज पर Reels बनाने से चैनल या पेज जल्दी Grow होता है और पेज पर मेंबर भी जल्दी जल्दी बढ़ने लगते हैं।

मेंबर बढ़ने के कारण वे Facebook Reels से कमाई शुरू कर सकते हैं।

Facebook के ज्यादातर क्रिएटर Facebook Reels बनाना पसंद करते हैं क्योंकि आज के समय में इस तरह के Content को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी प्रमोट कर रहे हैं।

Facebook Reels बनाते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • अपने अकाउंट में ऐसे कंटेंट को शेयर करें जो ट्रेंड में चल रहा है, जिसे लोग देखना पसंद कर रहे हैं।
  • हमेशा अपने वीडियो की क्वालिटी को बेहतर रखें, क्योंकि यूजर्स को क्वालिटी कंटेंट अधिक पसंद आता है।
  • वीडियो को इस तरह से बनाएं कि यूजर उसे बार-बार देखने की इच्छा रखें।
  • अपने पेज पर Reels शेयर करने के लिए एक रूटीन सेट कर लें और उसी समय पर कंटेंट पोस्ट करें।
  • अपने अधिकांश कंटेंट में खुद के ओरिजिनल आइडिया का ही उपयोग करें, ताकि आप कॉपीराइट क्लेम और स्ट्राइक जैसी समस्याओं से बच सकें।

FAQ – Facebook Reels से कमाई संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या सच में Facebook, Reels के लिए पैसे देती है ?

Ans. जी हां बिल्कुल, यह सच है कि Facebook Reels का पैसा देता है, लेकिन इसके लिए पेज मोनेटाइज होना चाहिए।

अगर पेज मोनेटाइज नहीं है तो केवल Reels के माध्यम से कमाई नहीं किया जा सकता है।

Q2. 1000 Reels Views पर Facebook कितना पैसा देता है ?

Ans. Facebook पर 1000 Reels Views पर लगभग 1 से 3 डॉलर के बीच अमाउंट Pay करता है। और यह कभी-कभी 1 से 5 डॉलर के बीच भी हो जाता है।

Q3. क्या किसी दूसरे के कंटेंट को Facebook पर शेयर करके कमाई कर सकते हैं ?

Ans. जी नहीं,अगर आप किसी दूसरे के कंटेंट को Facebook पर शेयर करते हैं तो इससे Content Policy की स्ट्राइक मिल जाएगी जिससे पेज भी डिलीट हो सकता है।

Q4. Facebook पर जल्दी फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Ans. इसके लिए आपको अपने अकाउंट में डेली एक्टिव रहना होगा और यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार सही और सटीक कंटेंट देना होगा।

यह आपके अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए काफी हद तक मदद कर सकता है।

Q5. Facebook Reels से महीने में कितनी कमाई की जा सकती है?

Ans. वर्तमान में ऐसे बहुत से बड़े क्रिएटर्स हैं जो महीने के लाखों रुपए तक की कमाई कर रहे हैं।

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की कैटेगरी में और किस तरह से काम कर रहे हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment