Facebook Reels से पैसे कैसे कमाएं? क्या आप इंटरनेट पर इसकी जानकारी ढूंढ रहे हैं? यदि हां, तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
आज हम आपको Facebook Reels का क्या मतलब है और इसमें काम करके पैसे कैसे कमा सकते हैं, इसकी जानकारी देंगे।
सभी को पता है कि यह Facebook का ही एक फीचर है, जिसका उपयोग Facebook ऐप पर किया जा सकता है और अभी के समय में Facebook काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके उपयोगकर्ता करोड़ों में हैं।
वैसे तो Facebook पहले से ही काफी प्रसिद्ध है, लेकिन जब से इसमें Reels फीचर जोड़ा गया है, तब से और भी अधिक लोग इससे जुड़ गए हैं।
लोग अपनी Creativity को छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं और जब पेज पर काफी Users हो जाते हैं, तो वहां से कमाई भी करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप भी इस फीचर का उपयोग करके कैसे कमाई कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
Facebook Reels क्या होता है ?
यह एक Shorts Video Feature है, जिसमें आप एक मिनट तक के वीडियो बना सकते हैं।
इसमें वीडियो बनाने के लिए कई Tools और Features उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके आप वीडियो को बेहतर बना सकते हैं।
Facebook Reels में विभिन्न प्रकार के Categories मिलते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं- Educational, Entertainment, Comedy, Gaming, Motivational Content आदि।
जैसे YouTube Shorts Feature YouTube App पर उपलब्ध है, वैसे ही Facebook पर Facebook Reels के नाम से एक Feature उपलब्ध है।
इसका उपयोग करने के लिए आपको Play Store से Facebook App डाउनलोड करना होगा, फिर अपना Mobile Number या Gmail Id देकर Account बनाना होगा, उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
Facebook Reels से पैसे कमाने के तरीके
1. Facebook Reels Bonus Program
Facebook ने Reels Creator के लिए एक जबरदस्त फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है फेसबुक रील्स बोनस प्रोग्राम।
इसका फायदा वही लोग उठा सकते हैं, जो Reels वीडियो बनाते हैं और इसके नियम और शर्तें को ध्यानपूर्वक फॉलो करतें हैं।
अगर आप इसके क्राइटेरिया के अनुसार काम करते हैं, तो आप भी इसका लाभ ले सकते हैं।
इस प्रकार से आप बोनस प्रोग्राम की सहायता से महीने के लाखों रुपए तक की आय प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए हर वीडियो में अच्छे Views आने चाहिए।
2. Page Monetization
जैसा कि आप सभी जानते हैं, अधिकतर प्लेटफार्म पर Monetize का Option होता है। उसी प्रकार Facebook पर भी Monetize का ऑप्शन मिल जाता है।
अगर आप भी Facebook में Reels वीडियो बनाते हैं, तो अपने Page को Monetize करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Monetize करने के लिए इसके कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होता है, और कुछ क्राइटेरिया को भी पूरा करना पड़ता है, तभी Page Monetize के लिए Apply किया जा सकता है।
लेकिन ध्यान रहे, अगर आप अपना Original Content डालते हैं, तो पेज को Monetize करने में कोई भी कोई समस्या नहीं होगी, अन्यथा आपको Copyright का सामना करना पड़ सकता है।
3. Brand Collabs Manager
- Facebook पर अभी के समय में बहुत से बड़े-बड़े ब्रांड, बड़े क्रिएटर के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, जिसके लिए वे Brand Collabs Manager का उपयोग करतें हैं।
- अगर आपके Facebook Post पर अच्छा Response और Engagement मिलता है, तो आप भी पार्टनरशिप कर सकते हैं।
- इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, बस जिस ब्रांड के साथ आप पार्टनरशिप करते हैं, उसके सभी ब्रांड को प्रमोट करना होता है।
इस प्रकार आप अपने Facebook Reels के माध्यम से किसी भी ब्रांड का पार्टनरशिप लेकर कंपनी की तरफ से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह तरीका आपके लिए इसलिए खास है क्योंकि अभी के समय में अधिकांश User शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते हैं।
आप भी अपने Facebook Reels के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट वीडियो बनाकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
4. Refer And Earn
- आप अपने Facebook Reels की सहायता से Refer And Earn कर सकते हैं, जिसके बदले में आपको अच्छा कमीशन मिलेगा।
- यदि आपके Reels वीडियो पर लोगों का अच्छा Response मिलता है और अधिक दर्शक आते हैं, तो Refer And Earn तरीका काफी शानदार होगा।
- इसके लिए आपको अपने Reels वीडियो के अंत में रेफरल कोड या लिंक के बारे में बताना होगा, ताकि आपके दर्शकों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।
- Refer करने के लिए सबसे पहले आपको रेफरल लिंक बनाना होगा, जिसके लिए आपको कई प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, फिर उस लिंक को अपने Facebook Reels के माध्यम से Share कर सकते हैं।
- Reels वीडियो पर जितने अधिक लोग Response देंगे, उतने अधिक लोग आपके रेफरल कोड का उपयोग करेंगे, जिससे आपको अच्छा पैसा मिलेगा।
Refer and Earn क्या होता है और इसमे काम कैसे किया जाता है, यह समझने के लिए इसे Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं।
5. Affiliate Marketing
यह एक शानदार तरीका है जिसे आप टेक्स्ट या वीडियो दोनों के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आप Reels वीडियो बनाते हैं, तो आप Affiliate Marketing का उपयोग कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको Affiliate Partner Program में शामिल होना होगा।
- इसके बाद आपको अपने Facebook Reels वीडियो में अपने Affiliate Product के बारे में जानकारी देनी होगी और अपने टाइटल या डिस्क्रिप्शन में उस Product का लिंक शेयर करना होगा।
जब भी कोई आपके Reels वीडियो को देखेगा, तो वह आपके लिंक पर क्लिक करके Product को देखने के लिए जाएगा।
इस तरह, जितने अधिक लोग Product को खरीदेंगे, उतनी अधिक आपकी कमीशन बनेगी।
6. अपना प्रोडक्ट बेचें
यदि आप Facebook Reels पसंद करते हैं, तो आपने शायद कभी न कभी किसी के प्रोडक्ट के वीडियो को देखा होगा।
उसी तरह, आप भी अपने वीडियो से अपने प्रोडक्ट का Promotion कर सकते हैं।
यदि आपका कोई शॉप है, तो आप उसके संबंधित सभी प्रोडक्ट के लिए एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और उस पर उनकी जानकारी दे सकते हैं।
फिर जो भी व्यक्ति उन प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा, वह आपसे संपर्क कर सकता है। इस तरह, आप उन्हें प्रोडक्ट देकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।
यदि आप प्रोडक्ट खुद बनाते हैं, तो आपको उनका उचित मूल्य मिल सकता है।
इस प्रकार, यह भी एक बढ़िया तरीका है, जिससे आप घर बैठे अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
7. Channels Promote करें
Facebook पर जो भी छोटे क्रिएटर हैं, वे Reels वीडियो बनाते हैं, लेकिन उनके चैनल पर ज्यादा अच्छा Response नहीं मिलता है, तो वे बड़े क्रिएटर के Page से अपने Reels वीडियो को Promote करवातें हैं।
अभी के समय में बहुत सारे Facebook क्रिएटर मिलेंगे जो अपने पेज को Promote करने के लिए लोगों से संपर्क करते हैं।
आप भी उस प्रकार के क्रिएटर के पेज को Promote करके Extra Income कर सकते हैं।
8. Facebook Page बेचकर
Facebook पर ऐसे बहुत से Creater मिलेंगे जो पेज में अच्छा खासा फॉलोअर्स बढ़ाकर उस पेज को बेचने का काम करते हैं।
आप भी उसी प्रकार का बिजनेस कर सकते हैं।
आजकल हर कोई मेहनत करना पसंद नहीं करता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी जरूरत के हिसाब से किसी के पास से पेज खरीदते लेतें हैं।
आप भी Facebook पेज बना सकते हैं और उसमें अच्छा खासा ऑडियंस बनाकर उस पेज को बेच सकते हैं।
अगर आप Facebook Reels बनाकर पेज में मेंबर बढ़ाने में माहिर हैं तो इस तरीके का सही उपयोग करके आप महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं।
क्योंकि अभी के समय में हर कोई Facebook Reels Video को वायरल नहीं कर पाता है और ना ही पेज में मेंबर बढ़ा पाता है।
9. Sponsorship
किसी भी वीडियो क्रिएटर के लिए सबसे अच्छा इनकम का सोर्स स्पॉन्सरशिप होता है।
इस प्रकार आप वीडियो के माध्यम से कमाई करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करना।
आप अपने फील्ड के जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, उनके प्रोडक्ट को Promote करने के लिए Sponsorship ले सकते हैं। जिसके लिए स्पॉन्सर कंपनी द्वारा अच्छा खासा पैसा प्रदान किया जाएगा।
फेसबुक रील्स वायरल कैसे करें?
- बेहतर कंटेंट बनाएं –आपको अपने कंटेंट की गुणवत्ता पर ध्यान देना है। आज के समय में लोग ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, इसलिए उन पर फोकस करें।
- ट्रेंडिंग म्यूजिक का उपयोग करें – जब कोई गाना ट्रेंड कर रहा होता है, तो अधिकतर लोग उस पर कंटेंट बनाते हैं। आप भी उस ट्रेंडिंग गाने का उपयोग करके अपना कंटेंट बना सकते हैं और फेसबुक रील्स पर शेयर कर सकते हैं।
- कम समय का वीडियो बनाएं – यदि आपका अकाउंट जानकारी से संबंधित नहीं है, तो कम समय का कंटेंट बनाना बेहतर होगा। लोग लंबे वीडियो को ज्यादा पसंद नहीं करते, इसलिए छोटे और प्रभावशाली वीडियो बनाएं।
- सही #का उपयोग करें – अपने रील्स के लिए सही और ट्रेंडिंग हैशटैग्स का उपयोग करें। इससे आपके कंटेंट को ढूंढने में यूजर्स को आसानी होगी, और आपकी रीच बढ़ सकती है।
- सही समय का चुनाव करें – आपके पोस्ट को तभी शेयर करें जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव हो। इससे आपकी रील्स को अधिक व्यूज़ मिलने की संभावना होती है।
- कोलैबोरेशन करें – आप अपनी कैटेगरी से संबंधित क्रिएटर्स या इनफ्लुएंसर के साथ कोलैबोरेट कर सकते हैं। इससे आप अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं और अपनी रील्स को वायरल कर सकते हैं।
Facebook में Reels बनाने से क्या होता है ?
Facebook पेज पर Reels बनाने से चैनल या पेज जल्दी Grow होता है और पेज पर मेंबर भी जल्दी जल्दी बढ़ने लगते हैं।
मेंबर बढ़ने के कारण वे Facebook Reels से कमाई शुरू कर सकते हैं।
Facebook के ज्यादातर क्रिएटर Facebook Reels बनाना पसंद करते हैं क्योंकि आज के समय में इस तरह के Content को सभी सोशल मीडिया प्रमोट कर रहे हैं।
क्या Facebook Reels से कमाई की जा सकती है ?
जी हां, यह संभव है कि Facebook Reels के माध्यम से कमाई की जा सके, लेकिन इसके लिए Facebook Reels की कुछ गाइडलाइंस और क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
यदि आप इन मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने Reels Video पर ऐड लगाकर कमाई कर सकते हैं।
FAQ – Facebook Reels से कमाई संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Q1. क्या सच में Facebook, Reels के लिए पैसे देती है ?
Ans. जी हां बिल्कुल, यह सच है कि Facebook Reels का पैसा देता है, लेकिन इसके लिए पेज को मोनेटाइज होना चाहिए।
अगर पेज मोनेटाइज नहीं है तो Reels के माध्यम से कमाई नहीं किया जा सकता है।
Q2. 1000 Reels Views पर Facebook कितना पैसा देता है ?
Ans. Facebook पर 1000 Reels Views पर लगभग 1 से 3 डॉलर के बीच अमाउंट Pay करता है। और यह कभी-कभी 1 से 5 डॉलर के बीच भी हो जाता है।
Q3. क्या किसी दूसरे के कंटेंट को Facebook पर शेयर करके कमाई कर सकते हैं ?
Ans. जी नहीं,अगर आप किसी दूसरे के कंटेंट को Facebook पर शेयर करते हैं तो इससे Content Policy की स्ट्राइक मिल जाएगी जिससे पेज भी डिलीट हो सकता है।