Olx से अपना बिज़नेस शुरू करें – सेकेंडहैंड सामान खरीदकर और बेचकर कमाएं पैसे

Olx App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप किसी भी सेकंड हैंड प्रोडक्ट को बेचकर, या फिर किसी भी सेवा को प्रदान करके, पैसे कमा सकते हैं। Olx App आपको अपने टारगेट कस्टमर्स को आसानी से ढूंढने और उनके साथ बातचीत करने का मौका देता है।

दोस्तों, आज के समय में Olx एक ऐसा Platform है जहां पर आप अपने Second Hand किसी भी Product को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

यह Platform किसी भी Second Hand Product को Online खरीदने और बेचने के लिए काफी Popular है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस App के माध्यम से कमाई भी की जा सकती है?

यदि नहीं, तो आज के इस Article के माध्यम से हम Olx App क्या है और इससे किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

Olx Se Paise Kaise Kamaye
Olx Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप इस Platform का उपयोग करते हैं, तो इसके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है क्योंकि इससे Second Hand Product को बेचने के साथ-साथ Extra Commission भी प्राप्त कर सकते हैं।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी के समय में हर कोई नए Product नहीं खरीद पाता है।

इसी वजह से लोग कुछ पैसे Invest करके Olx के माध्यम से किसी Second Hand Product को खरीदते हैं, लेकिन इससे आप अपने Product को बेचकर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

Olx App क्या है ?

Olx एक Reselling कंपनी है, जिसमें किसी भी Second Hand Product को खरीदने और बेचने के लिए उपयोग किया जाता है।

See also:  2025 में IPL से पैसे कैसे कमाएं - Best Fantasy Apps सहित 7+ टॉप तरीके

यह इसलिए ज्यादा खास होता है कि इसमें किसी भी Product को खरीदने और बेचने के लिए किसी भी प्रकार का Extra शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता, मतलब Direct Customer के साथ बातचीत करके लेनदेन कर सकते हैं।

इसमें सभी प्रकार के Second Hand Product मिलते हैं, जैसे – Car, Bike, Mobile, Tv, Fridge, Computer आदि।

  • इसमें Product को बेचने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है।
  • जब अकाउंट बन जाता है, तो अपने Current Location डालकर Product को पोस्ट कर देना होता है।
  • इसके बाद जो भी उस Product में Interest दिखाएगा, वह Chat के माध्यम से Contact करेगा, फिर आप अपने अनुसार Customer से बातचीत कर सकते हैं।

नोट :- Olx एक Reselling Company है, इससे Direct कमाई नहीं कर सकते हैं, हालांकि इसका उपयोग करके दूसरे तरीके से कमाई कर सकते हैं, जिसके बारे में आज हम जानेंगे।

Olx से पैसे कमाने के तरीके

1. Product बेंचे

आज के समय में, हर कोई किसी भी प्रोडक्ट को लंबे समय तक उपयोग नहीं करता है।

ज्यादा से ज्यादा 2 से 4 साल चलने के बाद, वह उसे किसी को बेचकर नया प्रोडक्ट खरीदता है।

इसी प्रकार, आप भी अपने पुराने प्रोडक्ट को OLX के माध्यम से बेच सकते हैं और उसके बदले में आपको अच्छा खासा रकम भी मिल जाएगा।

ऑनलाइन में ऐसे कई फील्ड हैं जिनके माध्यम से जिन्हें प्रोडक्ट की आवश्यकता होती है, वे उसे खरीदते रहतें हैं।

इससे आपको कई बार Extra कमीशन भी कमा सकते हैं।

2. अपना सर्विस दे

आज के समय में हर कोई घर पहुंच सेवा का बहुत ज्यादा उपयोग करता है।

See also:  Link Share करके पैसे कैसे कमाएं - देखें 7 आसान और प्रभावी तरीके

उसी प्रकार आप भी OLX की सहायता से दूसरों को अपनी सेवा देकर पैसे कमा सकते हैं।

  • इसके लिए आपको OLX पर अकाउंट बनाना होगा और अपनी सेवा से संबंधित जितनी भी जानकारी है उन्हें शेयर करना होगा।
  • इसके बाद जिसको भी सेवा की आवश्यकता होगी, वह OLX के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा, फिर आप अपने Customer को सेवा देकर अच्छा कमाई कर सकते हैं।
  • अगर आप रिपेयरिंग जैसे काम करते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी अच्छा है जिससे घर बैठे अपने लिए Customer ढूंढ सकते हैं।

3. Affiliate Marketing करें

जैसा कि अब आप जान गए है कि Olx एक Reselling Company है जिसमें किसी भी Second Hand Product को खरीदने और बेचने का कार्य किया जाता है।

मतलब, आप Olx का सही उपयोग करके Affiliate Marketing भी कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको Affiliate Program को Join करना होगा, फिर Olx पर जाकर एक अकाउंट बनाना होगा।

इसके बाद आप अपने Olx के अकाउंट पर अपने Affiliate Product के लिंक को शेयर कर सकते हैं जिससे आपकी Product को Olx के माध्यम से खरीदा जाएगा।

इस प्रकार Olx भी एक बढ़िया प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से Affiliate Marketing का काम भी अच्छे से किया जा सकता है।

4. दूसरे के Product को बेंचे

अगर आपके Olx अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोअर्स हैं तो आप किसी दूसरे के Product को बेचकर भी कमाई कर सकते हैं।

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने किसी Product को Sell करने के लिए Olx के Creator से संपर्क करते हैं तो आप भी उनके Product को बेचने का काम कर सकते हैं।

See also:  Cash4offers: ऑनलाइन गेम, सर्वे और ईमेल से कमाएं पैसे - देखें 5 Top तरीके

इसके बदले में आप कुछ कमीशन ले सकते हैं।

Olx से पैसे कैसे निकाले?

देखिए, Olx से पैसे नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि इसमें होने वाले सभी लेनदेन Customer के साथ बातचीत करके किए जाते हैं।

यहां पर आप अपने Online Payment Method या Cash On Delivery के माध्यम से ही लेन देन कर सकते हैं।

इसलिए जो लोग सोचते हैं कि Olx किसी भी Product को बेचने के बाद पैसे देता है तो वह गलत है क्योंकि यह किसी भी प्रकार का Payment नहीं देता है।

FAQ – Olx से पैसे कमाने सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब

Q1. क्या Olx पर बेचना फ्री है ?

Ans. हां, बिल्कुल। इसमें प्रोडक्ट को फ्री में बेच सकते हैं, लेकिन यह कुछ लिमिट प्रोडक्ट के लिए होता है।

अगर महीने के भीतर 10 – 15 प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, तो उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे। तभी प्रोडक्ट को Olx के माध्यम से बेच सकते हैं।

Q2. क्या Olx पर कुछ भी बेचा जा सकता है ?

Ans. जी, प्लेटफॉर्म में सभी कैटेगरी मिल जाती हैं, जिनके हिसाब से प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

लेकिन अधिकांश तौर पर, इसमें सभी प्रकार के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

Q3. Olx पर मोबाइल कैसे बेचते हैं ?

Ans.

  • Olx के माध्यम से मोबाइल बेचने के लिए सबसे पहले Olx ऐप को ओपन करें।
  • उसके बाद बेचने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल के Photo, Details, Condition सभी जानकारी को भरना है।
  • इसके बाद शेयर या फिर Post का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करना है, फिर जिसे भी प्रोडक्ट में Interest रहेगा, वह आपसे संपर्क करके बातचीत करेगा।
  • इसके बाद अगर वह प्रोड्क्ट को लेने के लिए तैयार हो जाता है तो उसे बेच सकते हैं।

Q4. Olx का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans. इसका फुल फॉर्म Olx Exchange है।

More Useful Posts:

Leave a Comment