Quora से कमाई करें: सवाल-जवाब से पैसे कमाने के टॉप 5 टिप्स

क्या आपको पता है कि Quora से पैसे कमाना संभव है? इस लेख में आप Quora के बारे में सब कुछ जानेंगे जिसमें कुछ अनोखे और आसान भी तरीके जानेंगे, जिनसे आप घर बैठे Quora से कमाई कर सकते हैं।

वर्तमान समय में Quora एक बेहद ही लोकप्रिय वेबसाइट है जो सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करती है।

इसका मतलब है कि आप इंटरनेट पर किसी भी श्रेणी के सवाल ढूंढें, उनमें से अधिकांश जानकारी Quora प्लेटफॉर्म पर भी मिल जाती है और इसमें एक ही सवाल के कई जवाब मिल जाते हैं।

इसमें जो भी सवाल होते हैं, उनके जवाब कोई भी दे सकता है।

Quora Se Paise Kaise Kamaye
Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora पर जवाब देने के साथ-साथ इससे कमाई भी हो जाती है, लेकिन अधिकांश ऐसे उपयोगकर्ता हैं जिन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता है। जो भी Quora में काम करते हैं, उनके लिए यह लेख काफी उपयोगी होने वाला है। 

इस लेख में हम Quora से पैसे कमाने के तरीके के बारे में सभी प्रकार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

Quora क्या होता है ?

यह एक वेबसाइट है जिसमें किसी भी सवालों के जवाब मिल जाते हैं। इसमें आप अपने सवाल को लोगों से पूछ सकते हैं और अगर आपको किसी का सही उत्तर पता है तो उसका जवाब भी दे सकते हैं।

Quora Platform हिंदी, इंग्लिश भाषाओं के साथ ही साथ Local भाषाओं पर भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआत सन 2009 में हुई है जो अभी के समय में एक विश्वसनीय और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है।

Quora का मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है जिसे आप यहाँ पर Google Play Store और App Store से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

Quora से पैसे कमाने के तरीके

1. Partner Program Join

Quora के जरिए पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका Partner Program ही है जिसमें ज्वाइन करना होता है।

Quora Partner Program ज्वाइन करने से पहले इसमें अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट के माध्यम से सवालों के जवाब देने होते हैं।

जब अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोअर्स हो जाएगा, तब Quora कंपनी की तरफ से सीधे आपको Partner Program में ज्वाइन कर दिया जाएगा।

इसमें कोई भी क्रिएटर सीधे पहले Partner Program के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है क्योंकि कंपनी खुद बेस्ट क्रिएटर को इस फीचर को प्रदान करती है।

जब Quora के Partner Program ज्वाइन कर लेंगे, तब और ज्यादा सवालों के जवाब देकर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2. Refer And Earn

आप Quora पर एक अकाउंट बना सकते हैं और उस अकाउंट के जरिए ज्यादा सवालों के जवाब देकर Refer and Earn करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

Quora पर Refer करने के लिए आपको उससे संबंधित केटेगरी पर अपना अकाउंट बनाना होगा, फिर उस जवाब में अपने Referral Link को देना होगा। 

See also:  Pratilipi ऐप पर लेखन से कमाई - Best Tips & Step-by-step गाइड

इसके बाद जब आपके सवालों के जवाब को लोग पढ़ेंगे, तो नीचे में Referral Link मिलेगा और अधिकांश लोग उस पर क्लिक करके Visit करेंगे। 

इस तरीके से आप Quora के जरिए Refer and Earn करके भी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

3. Sponsorship

अगर आपके Quora पेज पर अच्छा खासा व्यूज आ जाता है तो बड़ी कंपनियों की स्पॉन्सरशिप भी ले सकते हैं।

इसका मतलब है कि आप अपने Quora के प्रोफाइल पर स्पॉन्सर के लिंक को प्रदान कर सकते हैं या फिर आप जिस सवाल के जवाब को दे रहे हैं उसके किसी पैराग्राफ में भी स्पॉन्सर लिंक दे सकते हैं।

और उस स्पॉन्सरशिप को करने के बदले में आप कंपनी से अपने ट्रैफिक के हिसाब से पैसे ले सकते हैं। 

ध्यान रखें, आपको स्पॉन्सरशिप तभी मिलेगी जब आप सही जानकारी प्रदान कर रहे होंगे और सवालों के जवाब पर अच्छा खासा ट्रैफिक होगा।

4. Affiliate Marketing

आप Quora के जरिए Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास बेहतरीन ट्रैफिक वाला अकाउंट होना चाहिए तो इससे जल्दी प्रॉफिट होने लगेगा। 

उसी के साथ ही आपको कोई ऐसी केटेगरी में अपना अकाउंट बनाना होगा, जिन पर आसानी से Affiliate Product बेचा जा सके। 

फिर जब भी आप Quora पर सवालों के जवाब देंगे तो उस जवाब में आप अपने Affiliate Product के लिंक को भी दे सकते हैं। 

उसी के साथ ही उसके बारे में थोड़ी-सी जानकारी भी शेयर कर सकते हैं। फिर जितने ज्यादा लोग आपके Affiliate Link पर क्लिक करके Product को खरीदेंगे, उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा।

Affiliate Marketing के बारे में और अच्छे से जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Affiliate Marketing से कमाई पढ़ सकतें हैं।

See also:  Blogging: पैसे कमाने और कैरियर बनाने का सबसे भरोसेमंद मार्ग - इन 5 Proven तरीकों से करें कमाई

5. वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजें

अगर आप Quora पर बहुत दिनों से सवालों के जवाब दे रहे हैं तो जरूर आपके अकाउंट में अच्छा खासा फॉलोअर्स हो गए होंगे।

अब आप इस तरीके के माध्यम से एक्स्ट्रा लाभ ले सकते हैं, मतलब अगर आप Quora पर जानकारी Share करते हैं तो जरूर आपके पास वेबसाइट तो होगी ही जिससे आप उस वेबसाइट के लिंक को अपने Quora के माध्यम से दे सकते हैं।

मतलब आप अपने Quora प्रोफाइल पर अपने वेबसाइट के लिंक को भी दे सकते हैं जो आपके बारे में या फिर लिखे हुए जानकारी को पढ़ने के इच्छुक रखते हैं, वह वेबसाइट में विजिट करेंगे।

और अगर आपका वेबसाइट AdSense Approved है तो इससे आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं।

6. यूट्यूब चैनल प्रमोट करें

Quora एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है जिसमें हर प्रकार के सवाल के जवाब मिलते हैं।

उसी प्रकार, अगर आप भी अपने YouTube चैनल पर वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी साझा करते हैं तो आप उस चैनल को Quora के जरिए प्रमोट करके ज्यादा सब्सक्राइबर, व्यूज प्राप्त कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले Quora पर अकाउंट बना लेना है।
  • फिर अपने YouTube चैनल के वीडियो से संबंधित सवालों के जवाब ढूंढकर जवाब देना है।
  • उस जवाब में अपने वीडियो के लिंक को डालना है।
  • इससे जो भी User आपके लिखे हुए जानकारी को वीडियो के माध्यम से भी देखना चाहेगा, तो वहां से क्लिक करके देख सकता है।

इस तरीके से आप Quora के जरिए अपने चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज पा सकते हैं, जिससे कमाई भी की जा सकती है।

YouTube Shorts यूट्यूब का एक Short Video Feature है, जिससे भी Paise कमाए जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स से Paise कैसे कमाएं पढ़ सकते हैं।

See also:  Coding करके महीनें के लाखों कैसे कमाएं - 5 नए और Experts तरीके

Quora App Download कैसे करें?

  • सबसे पहले Google Play Store ओपन करें।
  • इसके बाद Quora App लिखकर सर्च करें। फिर इसका ऑफिशियल ऐप मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब Install पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही Quora App, आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Quora में Account कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले Quora ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, ईमेल, पासवर्ड और जन्मतिथि डालें। 
  • इसके बाद रुचि सेलेक्ट करना है तो आपका जिस भी फील्ड में इंट्रेस्ट है, उसे सेलेक्ट करें।
  • फिर वेरिफाई करने के लिए जीमेल पर मेल आएगा।
  • इसके बाद Quora पर अकाउंट बन जाएगा। 

नोट:- आप गूगल या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से भी Quora पर अकाउंट बना सकते हैं।

FAQ – Quora से कमाई Related कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. Quora से हम कितना कमा सकते हैं?

Ans. यह कार्य के ऊपर निर्भर करता है। आप अपनी कमाई के जितने ज्यादा साधन बनाएंगे, उतना ही अधिक कमा सकते हैं। 

Q2. क्या Quora पर सवालों के जवाब देने के लिए अकाउंट बनाना जरूरी है?

Ans. जी हां बिल्कुल, इसमें बिना अकाउंट बनाए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जा सकता है। तो ध्यान रहे, अगर जवाब देना है तो सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा।

Q3. क्या Quora पर अपने किसी वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते हैं? 

Ans. अगर आपको किसी सवाल का जवाब पता है और उसी से संबंधित आपका एक वेबसाइट है तो आप अपने जवाब में अपने वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते हैं।

Q4. क्या Quora पर सवाल पूछने के लिए पैसे लगते हैं? 

Ans. जी बिल्कुल नहीं, Quora पर बिल्कुल फ्री में सवाल पूछ सकते हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment