आज के समय में पैसे का लेन-देन करने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और भी ज्यादा आसान हो गए हैं, और इसके लिए इंटरनेट पर आए दिन नए-नए मोबाइल ऐप्स और प्लेटफ़ॉर्म्स आते रहते हैं।
इन्हीं में से एक काफी लोकप्रिय BHIM App भी है। यदि आप ऑनलाइन लेन-देन का उपयोग करते हैं, तो इसके बारे में आपने अवश्य सुना होगा।
लेकिन क्या आपको पता है कि आज के समय में इससे कमाई भी की जा सकती है? यदि नहीं पता है, तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि भीम ऐप से कमाई करने के लिए किन-किन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता हैं।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
BHIM App क्या है?
BHIM App (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे भारत सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के सहयोग से विकसित किया गया है।
यह ऐप यूपीआई आधारित सर्विस है, और खासतौर पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए लॉन्च किया गया था।
इस ऐप का उपयोग करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स इसे प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसे अब तक प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक यूज़र्स ने इंस्टॉल किया है।
Bhim UPI App से पैसे कमाने के तरीके
इस ऐप का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन लेन-देन को आसान और सुरक्षित बनाना है। हम आपको यह जानकारी देना चाहते हैं कि यह ऐप आपको Direct रूप से कमाई करने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है,
लेकिन आप इसके उपयोग से कुछ विभिन्न तरीकों से कमाई कर सकते हैं। तो चलिए, हम कुछ सहायक तरीकों के बारे में जानते हैं।
1. कैशबैक ऑफर्स के जरिए
यदि आप BHIM App का उपयोग करते हैं, तो आपको कभी न कभी इसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग करना ही पड़ा होगा।
इस ऐप में किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बदले में विभिन्न प्रकार के कैशबैक ऑफ़र दिए जाते हैं, जिनके जरिए आप बेहतर कमाई कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले भीम ऐप को ओपन करके Payment पर जाएं।
- फिर, भीम ऐप का उपयोग करके किसी भी लेन-देन का Payment करें।
- जब आप सफलतापूर्वक Payment कर लेंगे, तो आपको कैशबैक के रूप में कुछ Reward मिल जाएगी।
जरूरी जानकारी :-
- आप जितना अधिक भुगतान करेंगे, उतना ही ज्यादा प्राइज जीतने का अवसर बढ़ा सकते हैं।
- ये ऑफ़र निश्चित तिथि के लिए मान्य रहते हैं, तो इसकी जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म से प्राप्त कर सकते हैं।
- इस ऑफ़र के पात्रता के लिए कुछ आवश्यक शर्तें भी होती हैं, जिनकी जानकारी आपको इसके वेबसाइट पर मिलेगी।
- आप इस रिवॉर्ड का लाभ तभी ले पाएंगे, जब इसके नियम और शर्तों का सही ढंग से पालन करेंगे।
2. Referral Bonus Sceme
भारतीय सरकार ने जब BHIM UPI लॉन्च किया था, तब इसमें कई features दिए गए थे, जिनमें से एक था Referral Bonus Scheme। इसके तहत BHIM UPI App के यूज़र ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
Referral Bonus Scheme का लाभ केवल उन्हीं यूज़र्स को मिलता है, जो first time BHIM UPI app का उपयोग करते हैं। इसमें दोनों, Referrer और जो डाउनलोड करता है, दोनों को Bonus मिलता है। Referral code के तौर पर रेफर करने वाले का मोबाइल नंबर उपयोग किया जाता है।
जब आप किसी के Referral से ऐप इंस्टॉल करते हैं और पहली बार डाउनलोड करते हैं, तो आपको ₹25 का Bonus मिलता है। फिर, जब आप किसी और को रेफर करते हैं, तो आपको ₹10 referral bonus मिलता है।
इस तरह के Referral bonuses का उपयोग करके आप ₹25,000 तक की Monthly Income कमा सकते हैं।
BHIM app पर Referral Bonus का लाभ इस प्रकार लें –
- सबसे पहले, किसी ऐसे User को Refer करें जिसने कभी भी इस ऐप का उपयोग नहीं किया है और यह उनका First Time होगा। फिर, उन्हें अपने Referral Link से ऐप डाउनलोड करने को कहें।
- अब, Referral Code के स्थान पर वे आपका Mobile Number डालेंगे।
- जब वे सफलतापूर्वक तीन Transactions कर लेंगे, तो उन्हें ₹25 का Bonus मिलेगा और आपको ₹10 का Bonus मिलेगा।
3. रिचार्ज कैशबैक
अगर आप BHIM app के जरिए रिचार्ज करते हैं, तो आपको इसमें Cashback Offer भी मिल रहा है।
इस ऑफर के तहत, अगर आप कम से कम ₹100 का रिचार्ज करते हैं, तो आपको ₹10 का cashback मिलेगा। यह ऑफर 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक Valid रहेगा।
कैसे BHIM ऐप के जरिए ज्यादा से ज्यादा cashback पाएं –
- अगर आप BHIM app के जरिए ज्यादा से ज्यादा Cashback पाना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा रिचार्ज करने होंगे।
- इसके लिए, आप अपने दोस्तों और परिवार का रिचार्ज भी BHIM app से कर सकते हैं।
- इसके अलावा, अगर आपकी मोबाइल शॉप है और आप रिचार्ज भी करते हैं, तो उन रिचार्ज के लिए भी आप BHIM app का उपयोग कर सकते हैं।
BHIM App पर अकाउंट कैसे बनाएं
इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले अपने फोन में भीम ऐप इंस्टॉल करके उसे ओपन करें।
2. उसके बाद होम स्क्रीन पर आपको कई भाषाओं की लिस्ट दिखाई देगी, तो अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करके आगे बढ़ें।
3. इसके बाद प्लेटफ़ॉर्म की टर्म्स एंड कंडीशंस और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करके आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
4. फिर, मोबाइल नंबर Verification और पंजीकरण करने के लिए उस नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा, जिस मोबाइल नंबर से आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं।
5. उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर वेरीफाई करें। ध्यान रखें कि यह कभी-कभी ऑटोमेटिकली भी वेरीफाई हो जाता है।
6. अब एक Security पासवर्ड बनाकर आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
7. ये Steps करते ही आपका अकाउंट भीम ऐप पर सफलतापूर्वक बन जाएगा। अब आप अपना लेन-देन शुरू कर सकते हैं।
भीम ऐप से अधिकतम कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है?
भीम ऐप के जरिए एक बार में अधिकतम ₹100,000 ट्रांसफर किया जा सकता है। प्रतिदिन की सीमा भी ₹100,000 ही है।
वहीं, जो नए यूज़र होते हैं, वे पहले 24 घंटे में ₹5,000 ही ट्रांसफर कर सकते हैं। IPO भुगतान के लिए प्रति ट्रांजैक्शन ₹2 लाख है।
भीम ऐप में ट्रांजैक्शन लिमिट कैसे सेट करें?
वर्तमान में भीम ऐप पर ट्रांजैक्शन लिमिट को मैन्युअली सेट करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रांजैक्शन लिमिट NPCI और बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है।
उपयोगकर्ता अपनी लिमिट को सीधे ऐप के माध्यम से कस्टमाइज नहीं कर सकते हैं।
डिफॉल्ट सीमा –
- प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम: ₹100,000
- प्रतिदिन की अधिकतम सीमा: ₹100,000
यदि आपको अपनी सीमा में कुछ बदलाव करना है, तो आप अपनी बैंक शाखा या उनके कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।
भीम ऐप के बेनिफिट्स
वर्तमान में भीम ऐप के निम्नलिखित फायदे हैं। चलिए हम कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स के बारे में जानते हैं –
1. तेज़ और सुरक्षित लेन-देन
- भीम ऐप एक यूपीआई आधारित प्लेटफ़ॉर्म है, जिसकी वजह से अलग-अलग बैंकों के बीच बेहद तेजी से और सुरक्षित तरीके से लेन-देन किया जा सकता है।
2. आसान इंटरफ़ेस
- यह ऐप अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स की तुलना में बेहद आसान है, और इसका उपयोग नए यूज़र्स भी आसानी से कर सकते हैं।
3. मल्टी-बैंक सपोर्ट
- यह ऐप विभिन्न बैंकों को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से आप अपने पसंदीदा बैंक के जरिए जुड़ सकते हैं।
4. ऑफ़लाइन भुगतान
- भीम ऐप पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी USSD कोड (*dial 99#) के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
5.QR कोड आधारित भुगतान
- आप क्यूआर कोड के माध्यम से तुरंत स्कैन करके लेन-देन कर सकते हैं।
6. भाषा विकल्प
- भीम ऐप पर विभिन्न प्रकार की भाषाएं उपलब्ध हैं, जिससे छोटे-छोटे क्षेत्रीय यूज़र्स भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bhim App से रीचार्ज कैसे करें?
- सबसे पहले BHIM ऐप को ओपन करें।
- होम स्क्रीन पर रीचार्ज विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब अपना ऑपरेटर चुनें और जिस मोबाइल नंबर पर रीचार्ज करना है, उसे दर्ज करें।
- इसके बाद, रीचार्ज प्लान का चयन करें या कस्टम राशि दर्ज करें।
- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें और पे बटन पर क्लिक करें।
- भुगतान करने के लिए UPI पिन दर्ज करें।
- सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपका रीचार्ज तुरंत हो जाएगा।
FAQ – BHIM App से पैसे कमाने संबंधित कुछ जरूरी सवालों के जवाब
Q1. भीम ऐप के माध्यम से न्यूनतम कितना पैसा भेज सकते हैं?
Ans. भीम ऐप के माध्यम से न्यूनतम ₹1 ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
Q2. भीम ऐप में BHIM का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. BHIM App में BHIM का फुल फॉर्म भारत इंटरफेस फॉर मनी है। यह एक भारतीय डिजिटल भुगतान ऐप है।
Q3. भीम ऐप कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans. भीम ऐप के कस्टमर केयर नंबर और संपर्क करने के लिए निम्नलिखित है –
- कस्टमर केयर हेल्पलाइन: 1800-103-2297 (यह नंबर भीम ऐप और यूपीआई से जुड़े मुद्दों के लिए है)।
- ईमेल सपोर्ट: आप [email protected] पर भी ईमेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Q4. भीम ऐप कब लॉन्च हुआ था?
Ans. इस ऐप को 30 दिसंबर 2016 में डिजिटल इंडिया के तहत भारत सरकार ने लॉन्च किया था।