Coding करके महीनें के लाखों कैसे कमाएं – 5 नए और Experts तरीके

अगर आप कोडिंग सीख रहे हैं या कोडिंग में एक्सपर्ट्स है तो इस फील्ड में ऐसे कई तरीके हैं जिनमें करियर बनाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें किसी कंपनी के लिए कोडिंग एक्सपर्ट बनकर, कोड की जांच करके, ऐप या वेबसाइट डिजाइन इत्यादि तरीकों से पैसे भी कमाएं जा सकतें हैं।

आज के समय में हर इंसान के पास कोई ना कोई Skill होता ही है, और जिनके पास कुछ Skill होता है, वह उसे अपने कमाई का जरिया भी बना लेते हैं।

ऑनलाइन फील्ड में Coding करने वालों की भी डिमांड काफी अच्छी खासी है, क्योंकि इस काम को हर कोई नहीं कर पाता है।

Coding Se Paise Kaise Kamaye
Coding Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Coding करते हैं और इससे कमाई करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार होने वाला है।

Coding क्या है?

यह एक प्रकार की Programming Process है, जिसमें डेवलपर द्वारा कंप्यूटर को निर्देश दिया जाता है कि उसे क्या-क्या करना है।

आप मोबाइल में जितने भी Apps का उपयोग कर रहे हैं, उन सभी को Coding के द्वारा ही बनाया गया होता है।

साथ ही, मोबाइल App में जितने भी Options होते हैं, उन सभी को Coding के माध्यम से ही डिजाइन किया जाता है।

इस काम को आसानी से करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करना जरूरी होता है।

Coding करने के लिए बहुत सारी Programming languages हैं, जिनमें से प्रमुख Java, Python, C++, इत्यादि।

कोडिंग से पैसे कमाने के तरीके

कोडिंग एक ऐसा स्किल है जिसे हर कोई नहीं सीख पाता और अभी का समय बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ AI ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) का समय है।

इसलिए अगर आपको कोडिंग आता है, तो अभी के टाइम में यह एक बेहतरीन स्किल हो सकता है जिसमें आप ऐप डेवलप करके, कोड बेचकर, वेबसाइट डिज़ाइन करके और फ्रीलांसिंग जैसे काम करके अच्छी कमाई कर सकतें हैं।

चलिए इन सभी तरीकों को नीचे विस्तार में अच्छे से समझतें हैं –

1. ऐप डेवलप करके

यदि आपको Coding का अच्छा ज्ञान है, तो आप App development भी जरूर करते होंगे।

इसलिए, आप अपने खुद के लिए मोबाइल App डेवलप कर सकते हैं और उसे Google Play Store या App Store पर शेयर कर सकते हैं।

इससे आपके App में जब यूजर्स की संख्या बढ़ेगी। उसके बाद, आप Sponsorship और Paid promotions के जरिए पैसे कमा सकतें हैं।

See also:  Blogging: पैसे कमाने और कैरियर बनाने का सबसे भरोसेमंद मार्ग - इन 5 Proven तरीकों से करें कमाई

यही काम आप किसी दूसरे के लिए भी कर सकतें हैं और आपको Coding में लगी मेहनत और टाइम के हिसाब से उसके लिए पैसे चार्ज कर सकतें हैं।

नोट :-

  • आप अपने मोबाइल App में किसी भी कंपनी के Ad Network का अप्रूवल लेकर, उसे लगा सकते हैं।
  • App बनाने के लिए आपको High-level Coding का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है।

2. नौकरी करके

आज के समय में ऐसी बहुत सी कंपनियाँ हैं जिन्हें Coding करने वालों की बहुत जरूरत होती है।

यदि आपके आस-पास कोई कंपनी है जहाँ Coding की नौकरी दी जाती है, तो आप वहाँ जाकर काम कर सकते हैं

और इसके लिए आप कंपनी से महीने के हिसाब से सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

जरूरी बात :-

  • नौकरी पाने के लिए आपकी Educational Qualifications अच्छी होनी चाहिए।
  • आप जितने अनुभवी होंगे, उतने ही अच्छी नौकरी आपको मिलेगी।
  • इसके साथ ही, आपको Exams या Interviews देने की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

3. फ्रीलांसिंग करें

अभी के समय में, घर बैठे काम करने के लिए इंटरनेट एक बेहतरीन साधन है।

जो लोग बिना कहीं बाहर जाए काम करना चाहते हैं, उनके लिए Freelancing एक उत्तम तरीका है।

यदि आप घर बैठे Programming करना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Freelancing platforms मिल जाएंगे जहाँ आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

उसके बाद, आप अपने कस्टमर्स के लिए Coding का काम कर सकते हैं और अपने काम के हिसाब से कस्टमर्स से पैसे ले सकते हैं।

टिप :-

  • इंटरनेट पर Fiverr, Upwork, Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप Freelancing का काम कर सकते हैं।
  • इन सभी में आपको अपने कस्टमर्स के काम को एक निश्चित समय में पूरा करके देना होता है।

4. ऑनलाइन कोडिंग सिखाएं

स्मार्टफोन के आ जाने के बाद, अधिकांश लोग किसी भी समस्या का समाधान खोजने के लिए YouTube या किसी अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करतें हैं।

और जहाँ पर समस्या का समाधान बताने वालों की संख्या भी बहुतायत होती है।

आप भी YouTube प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बनाकर Coding सिखाने का काम कर सकते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप्स का पालन कर सकतें हैं –

  • सबसे पहले, एक YouTube चैनल बनाएं।
  • फिर, अपने चैनल को पूरी तरह से कस्टमाइज करें।
  • इसके बाद, अपने Coding क्लास के वीडियो रिकॉर्ड करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें।
  • जब आपके चैनल पर अच्छा खासा ऑडियंस रिस्पॉन्स मिलेगा, तब YouTube की प्राइवेसी पॉलिसी और मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को चेक करें।
  • यह सभी क्राइटेरिया पूर्ण हो जाने पर, AdSense के लिए अप्लाई करें।
  • अप्रूवल मिल जाने पर, Google AdSense के ऐड लगाकर पैसे कमाएं।

नोट :-

  • आप YouTube पर प्रीमियम मेंबरशिप के जरिए भी लाभ कमा सकते हैं, जिसमें कुछ Extra जानकारी देनी होती है क्योंकि उसमे Users आपको Subscribe आपको Join किये होतें हैं।
  • इसके साथ ही आप अपने YouTube चैनल पर Sponsorship, Promotions, Referrals, इत्यादि जैसे और कई तरह के काम कर सकते हैं।
See also:  Frizza App से पैसे कैसे कमाएं - इन 5 Top तरीकों से आज ही अपनी Income बढ़ाएं

5. Blog बनाएं

जैसा कि आप सभी जानते हैं, हर काम में कोई ना कोई समस्या जरूर आती है।

कोडिंग में भी कुछ पॉइंट्स ऐसे होते हैं जो डेवलपर्स को समझ नहीं आते, और वे किसी वेबसाइट के जरिए अपने सवालों के जवाब ढूंढते हैं।

इसके लिए आप भी Coding से संबंधित एक Blog बना सकते हैं और उस Blog के माध्यम से छोटे-छोटे Topics को कवर करके लोगों को जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

फिर आप अपने Blog के माध्यम से किसी Ad network का ऐड लगाकर लाभ कमा सकते हैं।

टीप :-

  • आप अपने Blog में कोडिंग संबंधित फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
  • और इसके लिए आप Google के Blogger प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल मुफ्त में Blog भी बना सकते हैं।

घर बैठे कोडिंग कैसे सीखें?

इंटरनेट पर आपको ऐसे ढेर सारे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जहां पर बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स दूसरों को Coding सिखाने का काम करते हैं।

YouTube भी ऐसा एक प्लेटफॉर्म है जहां पर कोडिंग एक्सपर्ट लोगों को कोडिंग सिखाने के साथ साथ और कई सारी जानकारी शेयर करतें हैं।

आप इन Courses को पूरा देखकर घर बैठे आसानी से और बड़े अच्छे से Coding सीख सकते हैं।

नोट :-

  • इसके लिए आपके पास एक High-performance वाला लैपटॉप या कंप्यूटर जरूर होना चाहिए।

FAQ – कोडिंग से पैसे कमाने संबंधित 5 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या मोबाइल से Coding किया जा सकता है?

Ans. अगर आप High-level languages का उपयोग करके Coding करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास कंप्यूटर का होना बहुत जरूरी है।

हालांकि, कुछ ऐसी Languages या मोबाइल ऐप्स हैं जिनके जरिए कुछ छोटे लेवल पर Coding सीखी जा सकती है।

Q2. क्या घर बैठे Coding की जॉब्स की जा सकती हैं?

See also:  Canva: बढ़ाएं अपनी Creativity और कमाएं पैसे - 7 आसान Tips & Tricks

Ans. जी हां, बिल्कुल। आपको ऐसी बहुत सारी कंपनियां मिलेंगी जहां पर Work-from-Home की Facility मिल जाती हैं।

Q3.  भारत में Coding से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans. यह आपके स्पीड और क्वालिटी पर निर्भर करता है। जितनी ज्यादा बेहतर आपकी स्पीड और क्वालिटी होगी, उतना ही ज्यादा फायदा आपको इससे हो सकता है।

Q4. क्या Coding से ही मोबाइल Apps बनते हैं?

Ans. जी हां, बिल्कुल। आप अपने मोबाइल फोन में जितने भी मोबाइल Apps का उपयोग कर रहे हैं, वे सभी Coding के जरिए ही बनाए गए होते हैं।

Q5. हम इंटरनेट में Coding सीखने के लिए किन-किन सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. इंटरनेट पर ऐसे ढेर सारे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जहाँ से कोडिंग सीखा जा सकता है जैसे W3scools , Stackolverflow आदि।

कुछ ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी हैं जिनमें यूजर बेस बहुत अधिक होते हैं, जैसे कि Facebook, Instagram, YouTube, TwitterX, इत्यादि।

इन प्लेटफॉर्म्स पर भी आप अपना अकाउंट बनाकर Coding सीख सकते हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment