ऑनलाइन Ebook से पैसे कैसे कमाएं – घर बैठे बिजनेस शुरू करने के Top नए तरीकें

Ebook एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक बुक होता है, जिसे सॉफ्टकॉपी भी कहा जाता है। अगर आप भी Ebook फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहतें हैं तो इससे डायरेक्ट बेचकर, Amazon में लिस्ट करके व Offline भी Sell करके पैसे कमाएं जा सकतें हैं।

आज के बढ़ते डिजिटल युग में बेहतर अनुभव की जानकारी और ज्ञान की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है।

अधिकांश लोग ऐसे हैं जो अपने ज्ञान को साझा करने के लिए नए-नए तरीकों की खोज करते हैं।

ऐसे में Ebook लिखकर और उसे बेचकर पैसा कमाना एक बेहतर विकल्प बन गया है।

Ebook Se Paise Kaise Kamaye
Ebook Se Paise Kaise Kamaye

इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह लेख तैयार किया है उन लोगों के लिए, जो Ebook में दिलचस्पी रखते हैं और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं।

अगर आपको यह नहीं पता कि ईबुक से किन-किन तरीकों से कमाई की जा सकती है, तो बिल्कुल भी चिंता न करें।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Ebook क्या है, इसे कैसे तैयार करें और इससे पैसे कैसे कमाएं?

Ebook क्या है?

यह एक डिजिटल पुस्तक है, जिसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक बुक है। इसकी शुरुआत 1970 के दशक में हुई थी।

ईबुक को मोबाइल, ई-रीडर, टैबलेट, कंप्यूटर आदि पर पढ़ा जा सकता है। इस प्रकार की किताब को कोई भी व्यक्ति बनाकर प्रकाशित कर सकता है।

ईबुक वेबसाइट, पीडीएफ, ऐप आदि फॉर्मेट में उपलब्ध होती है। एक लेखक, पाठक की सुविधा के लिए इसमें फोटो, वीडियो, और ऑडियो भी जोड़ सकते हैं।

Ebook से पैसे कमाने के तरीके

1. Amazon Kindle Direct Publishing से

यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ लेखक और प्रकाशक अपनी किताब को डिजिटल रूप में प्रकाशित कर सकते हैं। 

यह Amazon का ही प्लेटफ़ॉर्म है और ईबुक से कमाई करने के लिए एक शानदार विकल्प है, जहाँ आप अपनी बुक को भी पब्लिश कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले KDP की वेबसाइट पर जाकर एकाउंट बना लें।
  • फिर अपनी किताब का फॉर्मेट चुनें।
  • इसके बाद एक अच्छा कवर तैयार करें।
  • उसके बाद, अपनी बुक की कीमत, विवरण, और रॉयल्टी का चयन करके अपलोड करें।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद पब्लिश विकल्प पर क्लिक करें।
  • कुछ समय बाद, आपकी Ebook लाइव हो जाएगी।

जरूरी जानकारी :-

  • इसके समर्थित फाइल फॉर्मेट के कई विकल्प हैं, जैसे PDF, DOC, Epub आदि।
  • यदि आपके पास पहले से ही Amazon एकाउंट है, तो नया एकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इसी प्रकार और भी अन्य प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ आप अपनी बुक को पब्लिश कर सकते हैं, जैसे Apple Books, Google Play Books, Smashwords इत्यादि।
  • KDP प्रत्येक ईबुक की बिक्री पर कुछ प्रतिशत कमीशन लेते हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग करें

एक Ebook के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करके भी शानदार लाभ कमाया जा सकता है। जिन प्रकाशकों के पास अच्छा यूजर बेस है, उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प है। 

आइए जानते हैं कि किस प्रकार से ईबुक के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपनी ईबुक को पूरी तरह से तैयार कर लें।
  • इसके बाद एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करें।
  • फिर एफिलिएट लिंक बनाएं।
  • उस लिंक को अपनी ईबुक में जोड़ें।
  • जब भी कोई व्यक्ति आपकी ईबुक के माध्यम से प्रोडक्ट की खरीदारी करेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा।

नोट :-

See also:  Coding करके महीनें के लाखों कैसे कमाएं - 5 नए और Experts तरीके
  • इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम के विकल्प मिलते हैं, जैसे Amazon Associate, Meesho Affiliate, Flipkart Affiliate इत्यादि।

3. डायरेक्ट बेचकर

आप अपनी ईबुक को वेबसाइट के माध्यम से भी डायरेक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

रीडर को सीधे बेचने का एक फायदा यह है कि आपको किसी और को अतिरिक्त कमीशन देने की जरूरत नहीं होती। 

अगर आप उच्च गुणवत्ता वाले लेखन कार्य करते हैं, तो आप अपनी ईबुक को सीधे बेच सकते हैं।

प्रमुख बातें :-

  • इसके लिए प्रचार-प्रसार करना पड़ता है।

4. सब्सक्रिप्शन के जरिये

अधिकांश प्लेटफ़ॉर्म पर आपको सब्सक्रिप्शन मॉडल देखने को मिलते हैं, जिनमें कुछ पैसे देकर एक्स्ट्रा फीचर्स का लाभ लिया जा सकता है। 

इसी प्रकार, आप भी अपनी ईबुक पर सब्सक्रिप्शन का विकल्प दे सकते हैं। 

यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

कृपया ध्यान दें :-

Ebook कैसे बनाएं

इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले उस टॉपिक का चयन करें, जिस पर आप बुक तैयार करना चाहते हैं।
  • अब चुने हुए विषय पर इंटरनेट के माध्यम से पूरी रिसर्च करें।
  • अब अपनी बुक की संरचना (स्ट्रक्चर) को पूरी तरह से तैयार कर लें।
  • इसके बाद सरल और स्पष्ट तरीके से लेखन कार्य प्रारंभ करें।
  • जब लेखन कार्य पूरा हो जाए, तो दोबारा से पूरी बुक को पढ़ें और अगर कहीं कोई गलती हो, तो उसे सुधार लें।
  • अब अपनी ईबुक को यूनिक बनाने के लिए उसे डिजाइन करें। 
  • इसके लिए आप Canva जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।
  • अपनी ईबुक को फॉर्मेट में कन्वर्ट करें, जैसे PDF, EPUB, MOBI इत्यादि
  • इतना करने के बाद, आपकी ईबुक सफलतापूर्वक तैयार हो जाएगी।

Ebook के फायदे

  • इसे कहीं भी और कभी भी डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
  • पढ़ाई को दिलचस्प बनाने के लिए इसमें फोटो, वीडियो, और ऑडियो का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें किसी भी शब्द की खोज सर्च विकल्प से कर सकते हैं।
  • इस प्रकार की किताबें कम कीमत पर भी मिल जाती हैं।

FAQ – Ebook से कमाई Related कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. अमेज़न पर ई-बुक प्रकाशित करने का खर्च कितना आता है?

See also:  Probo App से पैसे कैसे कमाएं - इन आसान तरीकों से डबल करें अपनी कमाई

Ans. अमेज़न पर ई-बुक प्रकाशित करने के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ता।

Q2. ई-बुक कितने फॉर्मेट्स में उपलब्ध है?

Ans. यह 60 से भी अधिक फॉरमैट्स में उपलब्ध होती है।

Q3. ई-बुक कहाँ से खरीदें?

Ans. ई-बुक खरीदने के लिए आप Amazon Kindle, Google Play Books, Apple Books आदि प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग कर सकते हैं।

Q4. ई-बुक से महीने में कितनी कमाई की जा सकती है?

Ans. यह आपकी बुक की लोकप्रियता और कीमत पर निर्भर करता है। आपके पास जितनी अधिक ऑडियंस होगी, उतनी ही अधिक कमाई की जा सकती है।

More Useful Posts:

Leave a Comment