Hipi App से कमाई के 4 आसान तरीके: जानें और शुरू करें

यह एक शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जिसमें आप विभिन्न प्रकार के वीडियो बनाकर उन्हें शेयर कर सकते हैं और देख सकते हैं। इसके साथ-साथ Hipi ऐप से प्रोफाइल को मोनेटाइज करके, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन आदि के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।

आज के समय में लोगों को शॉर्ट वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं, इसी वजह से इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई नया ऐप आता रहता है। 

इन्हीं में से Hipi एक ऐसा शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसमें आप अपनी पसंदीदा कैटेगरी का चुनाव करके वीडियो बनाकर कमाई कर सकते हैं। 

लेकिन अधिकांश यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें इस ऐप पर काम करना तो आता है, लेकिन वे यह नहीं जानते कि किन-किन तरीकों से कमाई की जा सकती है। 

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
Hipi App Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप भी इसी सोच में हैं कि Hipi ऐप से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे। 

अगर आप इस प्लेटफॉर्म के क्रिएटर बनना चाहते हैं या पहले से बन चुके हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

Hipi ऐप क्या है?

Hipi एक शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसमें यूजर्स कंटेंट देखने के साथ-साथ उसे बनाकर शेयर भी कर सकते हैं। यह एक भारतीय ऐप है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

इस ऐप में क्रिएटर्स विभिन्न कैटेगरी में, जैसे कॉमेडी, एजुकेशन, डांस, फैक्ट, फैशन आदि में वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं। 

इस ऐप को ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज द्वारा विकसित किया गया है। 

इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है।

Hipi ऐप से पैसे कमाने के तरीके

1. मोनेटाइज करें

इंटरनेट पर जितने भी पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म हैं, उनमें मोनेटाइजेशन का विकल्प होता है। उसी प्रकार, Hipi पर भी आप अपने प्रोफाइल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा। तो आइए जानते हैं कि आप अपने प्रोफाइल को कैसे मोनेटाइज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Hipi ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाएं।
  • उसके बाद, अपनी चुनी हुई कैटेगरी से संबंधित वीडियो बनाकर साझा करें।
  • जब आपके प्रोफाइल पर 2500 फॉलोअर्स और वीडियो पर 100,000 व्यूज हो जाएं, तो प्रोफाइल विकल्प पर जाएं।
  • अब ऊपर दिए गए तीन डॉट्स के आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर “क्रिएटर सिलेक्ट प्रोग्राम” पर जाएं।
  • इसके बाद, सभी एलिजिबल क्राइटेरिया और नियम एवं शर्तों की पुनः जांच करें।
  • जब ये सभी क्राइटेरिया पूरे हो जाएं, तो एग्रीमेंट पर राइट क्लिक करें और “अप्लाई” पर क्लिक करें।
  • यदि आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं, तो आपको प्लेटफॉर्म की ओर से क्रिएटर प्रोग्राम के लिए स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद, आप अपने वीडियो पर उत्पादों को सूचीबद्ध कर सकते हैं।

नोट –

  • मोनेटाइजेशन के लिए उम्र 18 साल या उससे अधिक होना अनिवार्य है।

2. स्पॉन्सरशिप के जरिए

आप जानते ही होंगे कि जिनके पास बड़ी ऑडियंस होती है, उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड्स से स्पॉन्सरशिप मिलती है, चाहे वह किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो। उसी तरह, Hipi भी एक पॉपुलर ऐप है। 

यदि इस ऐप पर आपके प्रोफाइल पर अच्छी-खासी ऑडियंस है, तो आप अपनी कैटेगरी से संबंधित ब्रांड्स से स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं और इसके बदले में कंपनियों से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

यह आपके फॉलोअर्स की संख्या पर निर्भर करता है। आपके अकाउंट में जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, उतना ही ज्यादा लाभ आप कमा पाएंगे।

See also:  Google Pay से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं - देखें कैशबैक, ऑफर्स सहित अन्य Top तरीके

3. एफिलिएट मार्केटिंग करें

इंटरनेट पर कई पार्टनर प्रोग्राम हैं जिनके प्रोडक्ट्स का एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं। हालांकि, इस काम को कोई भी यूजर कर सकता है, लेकिन जिनके पास बेहतर ऑडियंस होती है, उन्हें इस काम से अच्छा लाभ मिल सकता है। 

इसी तरह, आप भी अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसी कंपनियों के एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम्स ज्वाइन करके प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छा-खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए:

  • सबसे पहले एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करें।
  • इसके बाद, अपनी कैटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट्स चुनकर एफिलिएट लिंक बनाएं।
  • फिर उस लिंक को अपने Hipi प्रोफाइल या वीडियो के माध्यम से प्रमोट करें।
  • जब कोई यूजर आपके रिफरल लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलेगा। 
  • ध्यान रहे कि कमीशन की राशि प्रोडक्ट के प्रकार पर निर्भर करती है।

4. रिवार्ड्स के जरिए

क्या आपको वीडियो देखना पसंद है? यदि हां, तो इस प्लेटफॉर्म पर आपको वीडियो देखने के बदले में “सुपर कॉइंस” मिलते हैं, जिन्हें आप पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

कॉइंस प्राप्त करने के लिए, प्रत्येक वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखना होता है। इस तरह, आप जितने ज्यादा वीडियो देखेंगे, उतने ही ज्यादा कॉइंस कमा सकते हैं।

जरूरी बातें –

  • वर्तमान में, 1000 कॉइंस का मूल्य ₹1 होता है, जिसे आप UPI के जरिए या सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Hipi ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद, प्रोफाइल विकल्प पर जाएं।
  • अकाउंट बनाने के लिए कुछ विकल्प मिलेंगे।
  • मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाने के लिए “Use Phone or Email” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करके “प्रोसेस” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, अपना नाम, उम्र, और जेंडर की जानकारी देकर “Sign Up” पर टैप करें।
  • अब दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करें।
  • इसके बाद, अपना यूज़रनेम बनाएं।
  • फिर अपनी भाषा चुनें।
  • इस प्रकार आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Hipi ऐप में वीडियो कैसे शेयर करें?

  • ऐप को ओपन करने के बाद “Create” विकल्प पर टैप करें।
  • इसके बाद, अपना वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू करें। 
  • यदि वीडियो पहले से बना हुआ है, तो “गैलरी” विकल्प में जाकर वीडियो को चुनें।
  • इसके बाद, वीडियो को बेहतर बनाने के लिए कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिनका उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि Sound, Text, Sticker, Filter आदि।
  • अब अपने वीडियो का टाइटल, टैग, भाषा, कैटेगरी आदि की जानकारी देकर “पोस्ट” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगा।

FAQ. Hipi App से कमाई संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या Hipi ऐप में वीडियो देखने पर पैसे मिलते हैं?

See also:  Google से पैसे कैसे कमाएं - घर में रहकर ही कैरियर बनाने के 5+ बेहतरीन तरीके [2024]

Ans. जी हाँ, यह फीचर वर्तमान में उपलब्ध है। इसमें रील्स देखने के बदले में सुपरकोइन्स मिलते हैं, जिन्हें पैसे में कन्वर्ट करके खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Q2. Hipi ऐप को कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans. इसे प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Q3. एक दिन में Hipi ऐप से कितनी कमाई की जा सकती है?

Ans. यह आपके फॉलोअर्स और कार्यशैली पर निर्भर करता है। आपके वीडियो पर ऑडियंस का जितना बेहतर रिस्पॉन्स रहेगा, उतनी ही अधिक कमाई कर सकते हैं।

Q4. Hipi ऐप में कमाई हुई राशि को किस पेमेंट मेथड के जरिए Withdraw कर सकते हैं?

Ans. इसमें गूगल पे, फोन पे, या सीधे बैंक की डिटेल्स देकर राशि Withdraw कर सकते हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment