Upstox से पैसे बनाने का धांसू तरीका – ये रहे Upstox से कमाई के Top बेहरीन तरीके

Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जिसमे सभी प्रकार के ट्रेडिंग किये जाते हैं। इसमे ट्रेडिंग करके तो पैसे कमाएं ही जाते हैं लेकिन उसके अलावा Refer करके और Mutual Fund से भी अच्छे पैसे कमाएं जा सकतें हैं।

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? यह एक ऐसा प्रश्न है जो हर व्यक्ति के मन में उठता है, क्योंकि अधिकांश लोगों को ट्रेडिंग के बारे में पता ही नहीं होता, और न ही यह जानकारी होती है कि इससे कमाई भी की जाती है।

इसी कारण से, आजकल हर कोई इस विषय पर जानकारी खोजता रहता है। तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि Upstox एक ऑनलाइन Investing प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये शेयर मार्केट में पैसे भी Invest किये जा सकते हैं।

Upstox Se Paise Kaise Kamaye
Upstox Se Paise Kaise Kamaye

इसमें Referral का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को Invite कर सकते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम इन्ही Process के बारे में बताएंगे और Upstox से Related सभी तरह की जानकारी जानने और समझने का प्रयास करेंगे।

Upstox क्या है?

यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड, आईपीओ, डिजिटल गोल्ड आदि में उपलब्ध हैं।

स प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करने की प्रक्रियाएं बहुत ही सरल होती हैं, जिससे नए ट्रेडर्स को भी ट्रेडिंग करने में आसानी होती है।

Upstox में रेफरल प्रोग्राम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से बिना ट्रेडिंग किए भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

Upstox की स्थापना सन 2009 में रघुनंदन गौरव, श्रीनिवास विश्वनाथ, और रवि कुमार ने की थी।

Upstox का मोबाइल ऐप उपलब्ध है, जिसे Play Store और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Upstox से पैसे कमाने के तरीके

1. ट्रेडिंग करें

इसमें आप शेयर मार्केट में Invest कर सकते हैं। यदि आप ट्रेडिंग करते हैं, तो यह एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने कौशल का उपयोग करके ट्रेडिंग कर सकते हैं।

जिन लोगों को ट्रेडिंग की प्रक्रिया के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दें कि इसमें सबसे पहले आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं, और जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है, तब उसे बेचना होता है।

सरल शब्दों में, कम कीमत में शेयर खरीदकर उच्च कीमत में बेचना और लाभ कमाना ही ट्रेडिंग का मुख्य उद्देश्य होता है।

2. Mutual फंड से

Upstox में आपको अनेक इन्वेस्टिंग विकल्प मिलते हैं, जिनमें म्युचुअल फंड भी शामिल हैं जिसमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।

यदि आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में अधिक ज्ञान नहीं है और फिर भी आप एक विश्वसनीय ट्रेडिंग विकल्प चुनना चाहते हैं, तो म्युचुअल फंड एक अच्छा विकल्प है।

इसमें आपको अपने पैसे एक विशेषज्ञ प्रबंधक को सौंपने होते हैं, जो आपके पैसे को विश्वसनीय और अच्छी कंपनियों में निवेश करता है और आपको ज्यादा जोखिमों से बचाता है।

See also:  MX Player से पैसे कैसे कमाएं - Top 5+ Tips and Tricks [ 2024 ]

इस तरह, आप बिना जोखिम के म्युचुअल फंड के लाभ उठा सकते हैं।

3. Refer and Earn के जरिये

आप Upstox के माध्यम से न केवल ट्रेडिंग करके, बल्कि Refer and Earn करके भी कमाई कर सकते हैं।

इसका मतलब है कि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस फीचर के लिए अधिक मेहनत और निवेश की जरूरत नहीं होती है, और Refer करने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है, जिसे नए यूजर्स भी आसानी से कर सकते हैं।

  • Upstox को Refer करने के लिए, सबसे पहले अपने ID से लॉगिन करें।
  • इसके बाद, होम पेज पर एकाउंट का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
  • फिर, Rewards पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, ‘Referral Link Share’ के दो ऑप्शन मिलेंगे: Share Link Via WhatsApp या Other Apps। आप अपनी सुविधा अनुसार प्लेटफॉर्म को चुनकर Refer कर सकते हैं।
  • जब आपके द्वारा इनवाइट किए गए लिंक से कोई यूजर एकाउंट बनाता है, तो वह रिवॉर्ड वॉलेट में Automatically ऐड हो जाएगा।

नोट :-

  • रेफरल लिंक 7 दिनों तक वैध रहेगा। आपको रिवॉर्ड तभी मिलेगा, जब यूजर 7 दिनों के भीतर शेयर किए गए रेफरल लिंक से एकाउंट बनाता है।
  • यह तरीका Upstox 4.0 संस्करण के यूजर्स के लिए है।
  • रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।

Upstox में अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले, Play Store से Upstox App को इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद, ऐप को ओपन करें।
  • फिर, नया अकाउंट बनाने के लिए Create an account पर क्लिक करें।
  • अब, अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद, आपके दिए गए नंबर पर OTP आएगा, जिसे वेरिफाई करें।
  • फिर, अपना PAN कार्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब, अपना जेंडर, आय, वैवाहिक स्थिति की जानकारी दें।
  • यदि आपने पहले कोई ऋण लिया है, तो उसे चिह्नित करें।
  • इसके बाद, अपने पिता का व्यवसाय चुनें और Next पर क्लिक करें।
  • ये सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद, Upstox पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।

Upstox से पैसे कैसे निकाले?

  • सबसे पहले अपने Upstox account में लॉगिन करें।
  • अब Menu option को चुनें।
  • इसके बाद Funds पर क्लिक करें।
  • अब Withdraw का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करें।
  • जितना Amount निकालना चाहते हैं, उतना दर्ज करें।
  • आप जिस Bank account में अपने पैसे को Withdraw करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही पैसे successfully withdraw हो जाएंगे।
See also:  Cashboss App: Daily खर्च निकालने का नया जरिया - इन 5 तरीकों से कमाएं पैसे

ध्यान दें :-

  • राशि Withdraw होने में 24 – 48 घंटे तक का समय लग सकता है।
  • अगर आपको पैसे निकालने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप Customer Support से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

FAQ – Upstox से कमाई संबंधित महत्वपूर्ण 5 सवालों और उनके जवाब

Q1. मैं Upstox से दिन में कितना कमा सकता हूँ?

Ans. Upstox में कमाई करने के विभिन्न साधन उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग राशियों में कमाई होती है लेकिन, इससे कमाई आपके उपयोग के तरीके पर निर्भर करता है।

Q2. क्या Upstox से ट्रेडिंग भी कर सकते हैं?

Ans. हां, Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ही है, इसलिए आप इसके माध्यम से आप बिल्कुल आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Q3. क्या Upstox नए यूजर्स के लिए अच्छा है?

Ans. जी हाँ, यह प्लेटफॉर्म नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए उत्कृष्ट है, हालांकि शुरुआती समय में थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Q4. Upstox में अधिक लोगों को रेफर कैसे कर सकते हैं?

Ans. ऐसे बहुत से यूजर्स हैं जिन्हें अधिक लोगों को रेफर करने की जानकारी नहीं होती, इसलिए हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर आपको बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जैसे कि InstagramWhatsAppFacebookThreadsTwitterX, आदि, जिनका उपयोग कर सकते हैं।

Q5. क्या Upstox में अकाउंट बनाने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है?

Ans. जी हां, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इसकी जानकारी नहीं होती, इसलिए हम आपको बता दें कि अकाउंट बनाते समय PAN Card की जरूरत होती है।

See also:  मोबाइल पर News पढ़ें और हर रोज पैसे कमाएं - देखें Top 5 News Apps

More Useful Posts:

Leave a Comment