Telegram से पैसे कमाने का नया तरीका – इन Top 5 तरीकों से करें कमाई

Telegram एक सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिसमें Text मैसेज, वॉइस कॉल के साथ-साथ वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही इसमें Groups और Channels भी बनाए जा सकते हैं और इन्हीं Groups और चैनल के माध्यम से टेलीग्राम में पैसे कमाएं जाते हैं।

मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जिसकी मदद से हर काम को आसानी से किया जा सकता है।

जिस प्रकार मोबाइल के जरिए एक जगह से दूसरी जगह आसानी से कॉल करके बात की जा सकती है, उसी प्रकार वीडियो कॉल और लाइव चैट करने के लिए भी मोबाइल पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जैसे WhatsApp, Facebook आदि। 

ऐसे ही एक और प्लेटफॉर्म है जिसका नाम Telegram है।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye
Telegram Se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Telegram ऐप क्या है और इसके क्या-क्या फीचर्स हैं, इसके साथ ही जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए यह प्लेटफॉर्म कितना सहायक है, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

टेलीग्राम क्या होता है ?

यह एक सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसका मोबाइल ऐप उपलब्ध है, और इसे Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। 

Telegram पर आप वीडियो कॉल, वॉइस कॉल, लाइव चैट आदि कर सकते हैं, और आप अपने कंप्यूटर के माध्यम से भी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। 

Telegram ऐप के एक्टिव यूजर्स 800 मिलियन से अधिक हैं। इस ऐप को Play Store से 1 बिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, और इसकी रेटिंग भी 4.1 स्टार है। 

इस ऐप का उपयोग आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके

1. स्पॉन्सरशिप

यदि आपके पास Telegram चैनल है, तो उसका मुख्य उद्देश्य कुछ न कुछ तो जरूर होगा।

आप उससे संबंधित ब्रांड्स की Sponsorship प्राप्त कर सकते हैं, अर्थात् आप अपने Group में उस Product से संबंधित Posts, Links आदि Share करने का काम कर सकते हैं।

See also:  X (Twitter) से पैसे कैसे कमाएं - Top तरीके ( पूरी गाइड )

इसके बदले में, उस Company की तरफ से आपको अच्छी खासी Revenue मिलेगी।

उदाहरण के लिए, यदि किसी का चैनल Education से संबंधित है और वह अपने चैनल पर Study Materials जैसे Videos, PDFs, Courses आदि Share करते हैं,

तो उससे संबंधित कई Coaching Institutes हैं जो अपने Promotion के लिए Telegram के बड़े Groups के Admins के माध्यम से अपना Promotion करवाते हैं और उसके बदले में वे Institutes, Group Admins को Payment करते हैं।

इसी तरह, आप भी अपनी Category से संबंधित Companies की Brands की Sponsorship ले सकते हैं।

नोट :-

Sponsorship प्राप्त करने के लिए आपके Telegram चैनल पर पर्याप्त Members होने चाहिए, और आपके चैनल के सभी Members Real और Active होने चाहिए।

2. एफिलिएट मार्केटिंग करें

यदि आप Telegram का उपयोग करते हैं, तो आपको पता होगा कि इसमें चैनल बनाने का विकल्प उपलब्ध है, जिसमें आप अधिकतम सदस्य जोड़ सकते हैं। 

जब चैनल पर पर्याप्त सदस्य हो जाएंगे, तो आप आसानी से Affiliate Marketing करके कमाई कर सकते हैं।

Telegram से Affiliate Marketing कैसे करें –

  • सबसे पहले, Telegram पर अपना एक चैनल बनाएं।
  • इसके बाद, अपने चैनल को सही तरीके से Customize करें।
  • फिर, जिस Category में आपने अपना चैनल बनाया है, उससे संबंधित नियमित रूप से Content Share करें।
  • जब आपके Telegram चैनल पर पर्याप्त सदस्य हो जाएं, तो किसी प्रसिद्ध Affiliate Partner Program जैसे Flipkart Partner Program या Amazon Partner Program में शामिल होना है।
  • जब आप Partner Program में शामिल हो जाएं, तो अपने Niche से संबंधित Affiliate Products चुनें।
  • फिर, उन्हें अपने Telegram चैनल पर Share करें।
  • इसके बाद, आपके चैनल के जितने भी Users होंगे, वे आपके Affiliate Link से Products को खरीदेंगे, और इसके बदले में आपको Commission मिलेगा।

3. दूसरे के टेलीग्राम अकाउंट को प्रमोट करें

वर्तमान समय में, कई लोगों को Telegram पर तत्काल Members की आवश्यकता होती है, लेकिन चैनल की Popularity की कमी के कारण, जल्दी से Members नहीं जुड़ पाते हैं।

See also:  Facebook Reels से पैसे कैसे कमाएं - 7+ स्मार्ट और फायदेमंद तरीके [ 2025 ]

ऐसे में वे Group Admins, अन्य Group Admins से संपर्क करके अपने Account को Promote करवाते हैं और इसके बदले में Telegram Admins को Payment करते हैं।

इस तरह से आप भी दूसरों के Telegram चैनल को Promote करके पैसे कमा सकते हैं।

टीप :-

  • आप अपने Telegram में Members के अनुसार Account को Promote करने के लिए Charges लगा सकते हैं।
  • कोई भी Channel Owner अपने Telegram चैनल को Promote करवाने के लिए आपके पास तभी आएगा, जब आपके पास एक बड़ा Audience हो।

4. अपने ब्लॉग को प्रमोट करें

यदि आप एक Blogger हैं और Quality Content प्रदान करते हैं, और उसी से संबंधित आपका Telegram Group भी है, तो आप अपने Blog के Link को Telegram Group पर Share कर सकते हैं।

इसके बाद, जिन Users को उस Blog की आवश्यकता होगी, वे उस Link पर Click करके आपके Blog पर जाएंगे, जिससे आपके Blog पर Traffic बढ़ेगा और Traffic बढ़ने के बाद आपके ब्लॉग में Income Generate भी हो पाएगी।

ध्यान दें :-

  • आपके Blog पर किसी Ad Network का Approval होना चाहिए, अगर आप अपने Blog से कमाई करना चाहतें हैं।
  • आपकी Website जिस Topic पर है, उसी से Related Telegram channel पर अपने Blog का Link Share करना है।
  • ब्लॉग के अलावा आप अपने यूट्यूब या किसी Product को भी इसमे शेयर कर सकतें हैं, जो आपके उस टेलीग्राम चैनल से Related हो।

5. Refer and Earn

आप अपने Telegram चैनल के माध्यम से Refer and Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

इंटरनेट पर ऐसे कई Platforms हैं जो Referral Option प्रदान करते हैं।

आप ऐसे Platforms को चुनकर, अपने Telegram चैनल पर Share कर सकते हैं,

और जब आपके Group Members उस Referral Link पर Click करके Platform का उपयोग करेंगे, तो आप Revenue Generate कर पाएंगे। 

  • उदाहरण के लिए, सबसे पहले Dream11 App को Download करके Account बनाएं। 
  • फिर, Referral Option पर जाएं। वहां आपको एक Referral Code मिलेगा, जिसे आप अपने Telegram Group पर Share कर सकते हैं। 
  • अगर आपके Group Members आपके Referral Link पर Click करके Dream11 App को Download करके Account बनाते हैं, तो आपको और उस Link को Use करने वाले व्यक्ति को भी Commission मिलेगा। 
  • इसी तरह, आप अपने Telegram चैनल की मदद से जितने भी Different Programs हैं, उन्हें Join करके इस Features का लाभ उठा सकते हैं।

टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले, Telegram App को खोलें। फिर साइड में दिए गए तीन डॉट्स के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ‘New Group’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, अपने Group या Channel का नाम दर्ज करें।
  • साथ ही, अपने Channel के लिए Profile Photo जोड़ें।
  • अब आप अपने Channel को Private या Public रखना चाहते हैं, इस विकल्प को चुनें।
  • फिर, ‘Create’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • ये सभी चरण पूरे करने के बाद, आपका Telegram channel बन जाएगा।

FAQ – Telegram से कमाई से जुड़े 5 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या Telegram से पैसे कमाए जा सकते हैं? 

See also:  Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं - शुरुआती लोगों के लिए 11+ सरल और प्रभावी उपाय

Ans. हां, आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक Telegram चैनल बनाना होगा और अपने Niche से Related Content Share करना होगा।

जब चैनल पर पर्याप्त Members हो जाएंगे, तब आप Paid Promotions, Sponsorships आदि के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

Q2. Telegram से क्या-क्या कर सकते हैं? 

Ans. Telegram से आप Chatting, Video calls, Voice calls, Video sharing आदि कर सकते हैं। साथ ही, Telegram में कई अन्य शानदार Features भी Available हैं।

Q3. Telegram कितना safe है? 

Ans. यह एक पूरी तरह से Secure Mobile App है जो Play Store पर Available है। आप इसे बिना किसी परेशानी के Use कर सकते हैं।

Q4. Telegram से दिन के कितने कमाए जा सकते हैं? 

Ans. यह आपकी Telegram Audience पर निर्भर करता है। अगर आपके चैनल पर जितने अधिक Active Users होंगे, उतनी अधिक कमाई की संभावना होगी।

Q5. क्या iOS के फोन में Telegram app का उपयोग कर सकते हैं? 

Ans. हां, बिल्कुल। यह App Store में Available है और आप इसे वहां से अपने फोन में Download करके Telegram App का उपयोग कर सकते हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment