Affiliate Marketing: सीखें मार्केटिंग का फंडा और कमाएं पैसे – ये रहें 5+ प्लेटफॉर्म्स

इस पोस्ट में, आपको Affiliate Marketing का पूरा राज बताया जाएगा, जिससे आप बिना कुछ खर्च किए लाखों कमा पाएंगे। यहाँ Affiliate Marketing क्या है, कैसे काम करती है, कैसे शुरू करें, कौन से प्लेटफॉर्म और प्रोडक्ट चुनें, और कैसे ट्रैफिक और कमीशन बढ़ाएं, इन सब बातों का विस्तार से वर्णन किया गया है।

अभी के समय में जो लोग इंटरनेट से पैसे कमा रहे हैं, उन्हें Affiliate Marketing के बारे में जानकारी होती ही है, क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिससे वे बिल्कुल फ्री में कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

लेकिन जो लोग इस क्षेत्र में नए हैं, उन्हें इसमें किस प्रकार से काम करना है और कैसे Grow करके कमाई कर सकते हैं, इन सब बातों का पता नहीं होता है।

इसलिए हम Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करता है, इन सब बातों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

साथ ही, जिन लोगों को Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी जानना है, उन्हें भी इस पोस्ट में जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने मोबाइल से Affiliate Marketing का काम करके महीने के लाखों रुपए तक कमा रहे हैं।

इस तरह, अगर आप भी कमाई करने में Interested हैं और इस काम को सही ढंग से कर लेते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, जिससे आप अपने नए तरीके के बारे में भी जान सकेंगे।

Affiliate Marketing क्या होता है?

आप सभी को पता ही होगा कि पहले के समय में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए किसी शॉप में जाना पड़ता था, लेकिन जब से Online Shopping Platform आए हैं जैसे – Myntra, Amazon, Flipkart, Meesho तब से लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

इसी वजह से ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने Shopping Platform के Partner Program को Join करके प्रोडक्ट को Sell करते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीद सकें।

See also:  Content Writing: इंटरनेट का नया कैरियर मार्ग - सीखें ये 7 तरीके और कमाएं पैसे

एक व्यक्ति के प्रोडक्ट को खरीदने के बदले में कंपनी के तरफ से 4% से 15% तक का कमीशन मिलता है। इसी प्रक्रिया को ही Affiliate Marketing कहते हैं।

यह एक ऐसा काम है जिसे मोबाइल से भी कर सकते हैं और कंप्यूटर से भी।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले आपको Affiliate Program में Join करना है।
  • आप Amazon, Flipkart जैसी कंपनियों के Partner Program में Join कर सकते हैं।
  • Join करते समय आपको Niche चुनना जरूरी है, ताकि बाद में Product का चयन करने में कोई परेशानी न हो।
  • Join करने के बाद आपको Category से Related Product ढूंढना है।
  • उदाहरण के लिए, अगर आप E-commerce की Affiliate Marketing कर रहे हैं, तो आपको Computer, Mobile, Printer आदि के Product देखने होंगे।
  • इसके बाद आपको Product के Link को Copy करके Social Media Platform पर Share करना है। जैसे – Facebook, WhatsApp, Instagram और Twitter आदि।
  • जब लोग आपके Share किए गए Link पर Click करके Product खरीदेंगे, तो आपको Commission मिलेगा।
  • Commission की राशि Product के अनुसार निर्धारित होती है।

Affiliate Marketing करने के लिए Best Platforms

1. YouTube App

आप YouTube App के माध्यम से Affiliate Marketing कर सकते हैं।

YouTube से Affiliate Marketing करने के लिए एक चैनल बनाना है और उस चैनल की Category से Related प्रोडक्ट के बारे में जानकारी शेयर करना है।

इसके बाद उस प्रोडक्ट के Link को Video के Description में शेयर कर देना है।

फिर जिसको भी प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी, वह Description के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीद लेगा।

2. Instagram App

आजकल के मोबाइल यूजर्स Instagram App का बहुत उपयोग करते हैं।

इसलिए, आप भी इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल बना कर Affiliate Marketing कर सकते हैं।

Instagram, Affiliate Marketing के लिए इसलिए खास हो जाता ल है क्योंकि इसमें वीडियो जल्दी वायरल हो जाते हैं और अच्छा Response मिलता है।

3. Facebook App

Instagram से मिलता जुलता एक दूसरा प्लेटफार्म भी है जिसका नाम है Facebook

See also:  Cash4offers: ऑनलाइन गेम, सर्वे और ईमेल से कमाएं पैसे - देखें 5 Top तरीके

यह ऐप भी Affiliate Marketing करने के लिए काफी अच्छा है।

जिस प्रकार Instagram पर अकाउंट बनाकर Affiliate Marketing कर सकते हैं, उसी प्रकार Facebook में भी कर सकते हैं।

4. Blogging करें

अगर आप एक Blogger हैं, तो आप Blogging के माध्यम से भी Affiliate Marketing कर सकते हैं।

इसमे आप आर्टिकल के बीच में किसी भी Affiliate Product का Link दे सकते हैं।

जिससे जो भी यूजर उस प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड होगा, वह Link पर क्लिक करके उसे खरीद सकेगा।

5. X Twitter App

यह भी एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे आप Affiliate Marketing कर सकते हैं।

लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग अपनी प्रतिक्रिया शेयर करने के लिए करते हैं।

इसमें भी आप Follow करने का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आप अपना ऑडियंस Build कर सकते हैं।

फिर आप पोस्ट या वीडियो के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की Affiliate Marketing कर सकते हैं।

6. WhatsApp App

यह एक Social Media Messenger App है।

इसमे आप एक WhatsApp Channel बना सकते हैं और उसमें जितने भी Member आप चाहो, Add करके Affiliate Marketing कर सकते हैं।

आप इसमें अपने Contacts के लोगों को शेयर करके भी Affiliate Marketing कर सकते हैं।

Affiliate Marketing कैसे Start करें?

Affiliate Marketing करने के लिए बहुत सारे Steps को Follow करना होगा, जिनमें से प्रमुख Steps निम्न हैं-

  1. सबसे पहले इंटरनेट में Affiliate Marketing के बारे में अच्छे ढंग से रिसर्च करें। इंटरनेट में Affiliate Course करने के लिए बहुत से Article, Videos मिल जाएंगे, जिनके माध्यम से फ्री में रिसर्च कर सकते हैं।
  2. इसके बाद Category Select करें, जिसमें आपको Interest हो।
  3. अब Affiliate Partner Program Join करें। जैसे – Amazon Partner Program, Flipkart Partner Program, Meesho Partner Program इत्यादि।
  4. अब एक Content तैयार करें, जिसमें प्रोडक्ट से रिलेटेड जितनी भी आवश्यक जानकारी, फायदे हों, नुकसान हो, उन्हें शामिल करें।
  5. इसके बाद उस Article के बीच में Affiliate Link को दें, ताकि Audience उस प्रोडक्ट को खरीद सकें। इसके बदले में आपको Commission मिलेगा, साथ ही Blog Post के माध्यम से Extra Income भी कर पाएंगे।
  6. ध्यान रखें कि आपको अपने Content में SEO जरूर करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Content पहुंच सके।
  7. ये कुछ Steps हैं, जिन्हें Follow करके आप अपना Affiliate Marketing का काम शुरू कर सकते हैं।
See also:  Canva: बढ़ाएं अपनी Creativity और कमाएं पैसे - 7 आसान Tips & Tricks

Affiliate Marketing फ्री में कैसे सीख सकते हैं?

Online Field में Affiliate Marketing को फ्री में कई सारे तरीकों से सीखा जा सकता है।

  • YouTube
  • Blog से
  • Social Media Platform
  • Free Online Course इत्यादि ।

आप इन Platforms में जाकर Affiliate Marketing सर्च करें, फिर आपको उससे Related बहुत सारे Content मिल जाएंगे । अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो हिंदी में खोजें और अंग्रेजी में चाहिए तो अंग्रेजी में खोजें।

बिना पैसे के Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?

हमने जितनी भी Affiliate Marketing करने के लिए जानकारी दी है।

यदि आप उन सभी Steps को सही ढंग से फॉलो करते हैं, तो आपको उसके लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा और आप बिल्कुल फ्री में अपना Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं।

Affiliate Marketing से कितना पैसा मिल जाता है ?

Affiliate Marketing से कमाई करने की बात रही तो यह आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है, जिनके प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं।

  • Niche
  • Commission Rates
  • Audience Trust
  • Traffic Quality

यदि आप इन सभी Steps को सही ढंग से फॉलो करते हैं, तो आपको प्रोडक्ट Sell करने के बदले में 25 से 50% तक का कमीशन मिलेगा।

FAQ – Affiliate Marketing से कमाई संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. Affiliate Marketing से Monthly कितना कमाया जा सकता है?

Ans. Affiliate Marketing करके महीने के लाखों तक भी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रखें, इतना कमाने वाले वे ही हैं जिन्हें इसके बारे में अच्छा खासा ज्ञान है।

Q2. क्या Affiliate Marketing भारत में काम करती है?

Ans. जी हां बिल्कुल, यह भारत में काम करती है।

इंटरनेट से पैसे कमाने वाले अधिकांश लोगों में से बहुत से लोग Affiliate Marketing का काम कर रहे हैं।

Q3. क्या Affiliate Marketing करने के लिए बहुत सारे फॉलोअर्स चाहिए?

Ans.  अब यह काम के ऊपर निर्भर करता है।

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो उसके लिए अच्छे खासे फॉलोअर्स की आवश्यकता होगी।

Q4. क्या अभी के समय में Affiliate Marketing काम कर रही है?

Ans. जी हां बिल्कुल, अभी भी Affiliate Marketing इंटरनेट से कमाई करने के लिए एक मुख्य स्रोत है।

Q5. Affiliate Marketing अच्छे से सीखने में कितने महीने लग सकते हैं?

Ans. यह भी आपकी मेहनत और लगन के ऊपर निर्भर करती है।

अगर आपका ये सब चीज अच्छा रहा तो इस काम को सीखने में 3 से 6 महीने लग सकते हैं।

More Useful Posts:

1 thought on “Affiliate Marketing: सीखें मार्केटिंग का फंडा और कमाएं पैसे – ये रहें 5+ प्लेटफॉर्म्स”

  1. यह पोस्ट सच में बहुत जानकारीपूर्ण है! आपकी सलाह और प्लेटफार्म्स की सूची बहुत मददगार है। मैं अब अपनी Affiliate Marketing यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment