Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाएं – बिल पेमेंट, Recharge सहित Top 3 तरीके

Airtel Thanks App, Airtel का एक सर्विस ऐप है जिसके Use से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसे काम बड़ी आसानी से कर सकतें हैं। इसी के साथ-साथ इसमें Refer and Earn, रिचार्ज और बिल पेमेंट करके पैसे भी कमाएं जा सकतें हैं।

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको पता ही होगा कि भारत में बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियाँ हैं और वे कंपनियाँ ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर्स लाती रहती हैं।

कुछ ऐसी भी कंपनियाँ हैं जो यूजर्स को सीधे पैसे कमाने का मौका देती हैं। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में Discuss करने वाले हैं।

Airtel Thanks App Se Paise Kaise Kamaye
Airtel Thanks App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक Airtel कंपनी के ग्राहक हैं तो आपको बता दें कि आप Airtel Thanks ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं और वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे कमाई की जा सकती है, अभी हम इसके बारे में ही आगे जानने वाले हैं।

अगर आप ज्यादा दिमाग लगाए बिना कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपकी जरूर मदद करेगा।

Airtel Thanks ऐप क्या है?

यह एक मोबाइल ऐप है जिसे खास तौर पर Airtel टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स के लिए बनाया गया है।

इस ऐप के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग आदि कर सकते हैं।

साथ ही इसके जितने भी रिचार्ज प्लान्स हैं, उन सभी की जानकारी भी ऐप पर ले सकते हैं।

यह ऐप Play Store और App Store दोनों जगह उपलब्ध है।

Airtel Thanks App से पैसे कमाने के तरीके

1. Refer and Earn करके

इस एप में Refer and Earn करने का फीचर मिलता है जिसमें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Invite करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Airtel Thanks App पर Refer करके कमाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks App को ओपन करें।
  2. इसके बाद होम पेज में प्रोफाइल आइकॉन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब Refer and Earn के विकल्प में जाएं।
  4. फिर Referral Link मिलेगा, जिसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें।
  5. इसके बाद जो भी यूजर उस Referral Link से ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा, उसके हिसाब से आपको रिवॉर्ड मिलेगा।

ध्यान दें :-

  • इस फीचर का लाभ मोबाइल ऐप से ही उठाया जा सकता है।
  • इसमें रिलीज हुए वाउचर 13 महीने तक वैध होते हैं।
  • ऐप को Refer करके ₹300 तक के कूपन जीत सकते हैं।
  • अर्जित किए हुए रिवॉर्ड को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं बल्कि मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • रिवॉर्ड  जीतने के लिए इसके सभी नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा।

2. बिल पेमेंट

यदि आपके मोबाइल में भी Airtel Thanks ऐप है, तो आप गैस बिल, बिजली बिल आदि का पेमेंट करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप महीने में बहुत ज्यादा बिल पेमेंट करते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार तरीका हो सकता है।

  • बिल पेमेंट के जरिए कैशबैक प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऐप के होमपेज में जाएं।
  • इसके बाद Pay Bills के सेक्शन पर जाएं।
  • अब जिस बिल का भुगतान आप करना चाहते हैं, उसे चुनें जैसे टीवी, पानी, बिजली इत्यादि।
  • इसके बाद आवश्यकता अनुसार जानकारी दर्ज करके पेमेंट कर दें।
  • फिर पेमेंट करने के बदले में जो कैशबैक रहेगा, वह ऑटोमेटिकली आपके वॉलेट में Add हो जाएगा।

नोट :-

  • कभी-कभी बिल पेमेंट में कैशबैक ऑफर की सुविधा नहीं होती है, तो इस लिए इसके नियम और शर्तें की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

3. रीचार्ज करें

अगर आपका कोई शॉप है या फिर अधिकतर रीचार्ज करने का काम करते हैं, तो हम आपको बता दें कि इससे मोबाइल रीचार्ज करके कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

See also:  मोबाइल पर News पढ़ें और हर रोज पैसे कमाएं - देखें Top 5 News Apps
  • इसके लिए सबसे पहले ऐप के रीचार्ज वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • अब जिस नंबर में आप रीचार्ज करना चाहते हैं, उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद रिचार्ज प्लान चुनें।
  • अब Airtel Payment Bank का चयन करके पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करें।

फिर सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद कमीशन, Airtel Payment Bank अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

याद रखें :-

  • कमीशन की दरों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं, तो इसका ध्यान जरूर रखें।

Airtel Thanks App को डाउनलोड कैसे करें?

  1. सबसे पहले Play Store को ओपन करके सर्च बार में क्लिक करें।
  2. अब “Airtel Thanks App” लिखकर सर्च करें।
  3. इसके बाद Official App को चुनें।
  4. अब Install पर क्लिक करें।

Airtel Thanks App में अकाउंट कैसे बनाएं?

  1. सबसे पहले ऐप को ओपन करें।
  2. अब स्क्रीन में “Let’s Start” के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे Allow करें।
  4. अब अपना Airtel नंबर दर्ज करके “Get OTP” पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद नंबर पर OTP आएगा, जिसे Verify करना है।
  6. अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  7. इसके बाद अपनी Interest को चुनें, जिसमें प्रमुख हैं: Food, Movie, Music, Shopping इत्यादि।

इतना Process करते करने के बाद सफलतापूर्वक आपका अकाउंट बन जाएगा।

नोट :- कभी-कभी OTP ऑटोमैटिकली Verify हो जाता है।

FAQ – Airtel Thanks App से कमाई संबंधित कुछ सवालों के जवाब

Q1. क्या Airtel Thanks App से Free Data प्राप्त कर सकते हैं?

Ans. जी बिल्कुल, आप इससे 2GB तक का Free Data प्राप्त कर सकते हैं।

Q2. क्या Airtel Thanks App के जरिए पैसे कमाने के लिए कोई Investment की आवश्यकता है?

See also:  Upstox से पैसे बनाने का धांसू तरीका - ये रहे Upstox से कमाई के Top बेहरीन तरीके

Ans. इसमें Refer and Earn का फीचर देखने को मिलता है जिससे आप बिना कोई पैसे लगाए लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Q3. Airtel Thanks App कब लॉन्च हुआ है?

Ans. इसे Airtel ग्राहकों के लिए 2019 में लॉन्च किया गया था।

Q4. Airtel Thanks App में रिचार्ज करने पर कितने प्रतिशत तक कमीशन मिलता है?

Ans. इसमें रिचार्ज करने पर 25% तक का कमीशन मिल सकता है, इसमें समय के अनुसार बदलाव भी होते रहता है।

Q5. Airtel Thanks के Benefits क्या हैं?

Ans. इसके बहुत सारे Benefits हैं जैसे आप अपने Airtel सिम के Active Plan की जांच कर सकते हैं, साथ ही सभी प्रकार के Mobile Recharge, Bill Payment, Shopping आदि कर सकते हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment