Google Pay से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं – देखें कैशबैक, ऑफर्स सहित अन्य Top तरीके

Google Pay एक UPI Payment App है जिसके जरिये आप UPI के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स कर सकतें हैं। इसमें विभिन्न कैशबैक, रेफेर करके और गेम खेलकर और पैसे कमाएं जा सकतें हैं।

यदि आप भी डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं, तो आपको Google Pay के बारे में अवश्य पता होगा।

यह एक अत्यंत लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट मोबाइल ऐप है, जिसके माध्यम से आप सभी प्रकार के रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं।

इसमें रिचार्ज करने पर आपको ढेर सारे कैशबैक भी मिलते हैं।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

साथ ही, इसमें और भी साधन हैं, जिनका उपयोग करके आप Google Pay के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।

तो अगर आप भी Google Pay ऐप से पैसे कमाई करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है।

इस लेख में हम Google Pay ऐप क्या है और इससे कमाई करने के लिए किन-किन नियमों का पालन करना है, इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी जानने वाले हैं।

Google Pay ऐप क्या है?

यह एक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिसके माध्यम से आप TV रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट आदि कर सकते हैं।

इस ऐप का उपयोग आप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। इस ऐप की शुरुआत 18 सितंबर 2018 को हुई थी, और यह वर्तमान समय में काफी प्रचलित है।

अधिकांश लोग Google Pay का ही उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें सभी फीचर्स का उपयोग करना बेहद सरल है।

इसमें ऑनलाइन पेमेंट का लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होता है, फिर आप ऑनलाइन पेमेंट का लाभ उठा सकते हैं।

1. Refer करके 

यदि आप Google Pay का उपयोग करते हैं, तो आपको निश्चित ही इसके Refer and Earn फीचर के बारे में पता होगा। यदि नहीं पता, तो आपको बता दें कि आप Google Pay को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

  • यदि आपके संपर्क में बड़ी संख्या में लोग हैं, तो इस तरीके से आप अच्छी रकम कमा सकते हैं।
  • रेफर करने के लिए, सबसे पहले Google Pay ऐप को खोलें।
  • फिर, सर्च बार के पास में प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, ‘Invite friends and get rewards’ के पास मौजूद शेयर विकल्प का उपयोग करके, आप सीधे सोशल मीडिया ऐप्स पर शेयर कर सकते हैं।
  • जब कोई नया यूजर आपके रेफरल लिंक के जरिए Google Pay ऐप पर Sign Up करके खाता बनाएगा, तब आपके वॉलेट में रिवॉर्ड जोड़ा जाएगा।
  • इस प्रकार आप Google Pay ऐप को रेफर कर सकते हैं।

नोट :-

  • रेफर करने के लिए कोड और लिंक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।
  • आप इंटरनेट पर उपलब्ध सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram, Facebook, TwitterX, Pinterest, WhatsApp आदि के जरिए रेफर कर सकते हैं।
  • आप प्रति रेफरल पर 100 रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • जब कोई नया यूजर आपके रेफरल लिंक का उपयोग करके खाता बनाएगा, तभी आपको यह रिवॉर्ड मिलेगा।
  • Google Pay के कुछ Terms and Conditions हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद ही आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
See also:  Cashboss App: Daily खर्च निकालने का नया जरिया - इन 5 तरीकों से कमाएं पैसे

2. कैशबैक के जरिये

आपको ऐसे कम ही प्लेटफॉर्म मिलेंगे जहां कैशबैक रिवॉर्ड्स की सुविधा होती है, लेकिन Google Pay एक ऐसा पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिंसमे यह सुविधा उपलब्ध है।

आप Google Pay के जरिए ऑनलाइन लेन-देन करके कई तरह के कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

कैशबैक प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है –

  • सबसे पहले Google Pay के होम पेज पर जाएं।
  • फिर मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • उसके बाद अपना रिचार्ज पैक चुनें।
  • फिर Pay पर क्लिक करके पेमेंट कर दें।
  • इसके बाद आपको कैशबैक रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Tip :-

  • इसी प्रकार, आप टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग आदि के जरिए भी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

3. गेम खेलकर

  • Google Pay में ऑनलाइन पेमेंट करने के साथ-साथ आप गेम भी खेल सकते हैं।
  • गेम खेलने के लिए, सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें।
  • होमपेज पर उपलब्ध गेम पर क्लिक करें।
  • फिर Play Now पर क्लिक करें।
  • गेम शुरू होने के बाद, आपके स्कोर के अनुसार आपको रिवॉर्ड मिलेगा।

नोट :-

  • आप गेम खेलकर सामान और सिक्के भी जीत सकते हैं।

Google Pay Account कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले, अपने फोन में Google Pay ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद, बैंक account में add mobile number दर्ज करके Next पर click करें।
  • अब, दिए गए number पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करके verify करें।
  • इसके बाद, एक नया Google PIN दर्ज करें।
  • अब, कुछ Permissions को allow करें।
  • इतना करते ही, Google Pay पर आपका account बन जाएगा।

Google Pay पर Bank Account कैसे Add करें?

  • सबसे पहले, Google Pay पर अपने mobile number से sign up करें।
  • इसके बाद, Homepage पर Add Bank Account के option पर click करें।
  • अब, आपका खाता जिस bank में है, उसमें click करके bank account को जोड़ें।
  • अब, एक नया PIN बनाएं, अगर आपके पास पहले से है, तो उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद, सफलतापूर्वक Google Pay पर आपका bank account add हो जाएगा।

Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें?

  • सबसे पहले, Google Pay ऐप को Open करें।
  • इसके बाद, Search bar पर click करके जिसे राशि भेजना चाहते हैं, उसका नाम या mobile number दर्ज करें।
  • अब, जितनी राशि भेजना चाहते हैं, उतना दर्ज करें।
  • इसके बाद, अपना Security UPI PIN दर्ज करें।
  • इस तरीके से, आप भी आसानी से Google Pay के जरिए किसी को भी पैसे Transfer कर सकते हैं।

एक और जरूरी बात :-

  • आप सीधे Barcode को Scan करके भी पैसे Transfer कर सकते हैं।

FAQ – Google Pay से पैसे कमाने संबंधित 5 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. Google Pay पर Cashback कैसे मिलता है?

See also:  Swagbucks App: कमाई का एक नया तरीका - इन आसान Top तरीकों से घर बैठे कमाएं पैसे

Ans. आप Games खेलकर, Payments और Recharges करके Cashback प्राप्त कर सकते हैं।

Q2. क्या Cashback प्राप्त करने के लिए पैसे लगते हैं?

Ans. जी नहीं, आप Google Pay पर Free में Games खेलकर Cashback का लाभ उठा सकते हैं।

Q3. क्या Google Pay Account बनाने के लिए मोबाइल नंबर पर Recharge होना जरूरी है?

Ans. जी हां, आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा, जो केवल तभी संभव है जब आपके नंबर पर Recharge हो। इसलिए, Account बनाते समय नंबर पर Recharge कर लें।

Q4. Google Pay भारत में कब आया है?

Ans. बहुत से Users को यह मालूम नहीं है कि Google Pay भारत में कब आया। आपकी जानकारी के लिए, यह 18 सितंबर 2017 को Launch हुआ था।

Q5. क्या Google Pay का उपयोग करना Safe है?

Ans. अगर आप इसके Official app को Download करके उपयोग करते हैं, तो यह बिल्कुल Safe है।

आप इस app का उपयोग बिना किसी संकोच के कर सकते हैं। हाँ , आपको इसके Terms and conditions के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

More Useful Posts:

Leave a Comment