INDmoney ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं – पूरी जानकारी

INDmoney एक ऐसा Investing प्लेटफार्म है जिसमें आप इंडिया के साथ-साथ बाहर के Stock में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और इन सभी फीचर्स के साथ-साथ आप इसमें म्युचुअल फंड्सरेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

आज के आधुनिक समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं, जहाँ उन्हें शेयर मार्केट करने वाले प्लेटफार्म के बारे में भी अच्छे  से पता होता है।

इन्हीं में से एक प्लेटफॉर्म ऐसा है जो आज के समय में काफी प्रचलित है, और उस प्लेटफार्म का नाम INDmoney है।

इसकी एक खासियत यह है कि इसमें US डॉलर में Invest कर सकतें हैं।

Indmoney App Se Paise Kaise Kamaye
Indmoney App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप देश-विदेश में अपना पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं और INDmoney के बारे में भी जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है।

इस आर्टिकल में हम INDmoney ऐप क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें, और इससे पैसे कैसे कमाएं, इन सभी के बारे में बड़े विस्तार से जानने वाले हैं।

INDmoney App क्या होता है?

यह एक निवेश एवं फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है। इसमें वित्तीय उत्पादों में निवेश कर सकते हैं जैसे बॉन्ड, म्युचुअल फंड्स, स्टॉक इत्यादि।

INDmoney के द्वारा केवल एक ही क्लिक में शेयर को खरीद एवं बेच सकते हैं।

साथ ही आप आसानी से अपने पैसे को Add एवं Withdraw भी कर सकते हैं।

इस ऐप को प्ले स्टोर में 27 जून 2019 को पब्लिश किया गया था, जिसे वर्तमान में 10 मिलियन से अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।

Indmoney App से पैसे कमाने के तरीके

1. निवेश करें

इस प्लेटफ़ॉर्म में ज्यादातर यूजर्स शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश करते हैं।

हम बता दें कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मार्केट दोनों में निवेश करके एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

इसमें निवेश करने के लिए Indmoney ऐप में कई विकल्प मिल जाएंगे, जैसे बांड्स, स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड इत्यादि।

2. INDmoney App पर म्यूचुअल फंड से पैसे कमाएं

  1. Indmoney ऐप के होमपेज पर म्यूचुअल फंड का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करें।
  2. फिर म्यूचुअल फंड की कुछ लिस्ट दिखाई देगी, उन्हीं में से किसी एक पर क्लिक करें।
  3. अब फंड के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसे ध्यान से पढ़कर Invest Now पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद जितनी राशि आप निवेश करना चाहते हैं, दर्ज करके पेमेंट कर दें।
  5. इतना करते ही म्यूचुअल फंड में सफलतापूर्वक आपका निवेश हो जाएगा।

नोट :-

  • इस ऐप में एक पोर्टफोलियो का विकल्प मिलता है, जिसकी मदद से आप निवेश की जानकारी ले सकते हैं। 
  • इसी प्रक्रिया का पालन करके बांड्स और स्टॉक्स में भी निवेश किया जा सकता है।
  • अगर आप एक नए यूजर हैं तो इसमें निवेश करने के पहले इसके Privacy Policy को जरूर पढ़ें।

2. रेफर एंड अर्न करें

इस ऐप में रेफर एंड अर्न करके भी कमाई करने का फीचर है।

इसके लिए आपके पास किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर ऑडियंस होना चाहिए, तभी आप इस फीचर का लाभ बेहतर तरीके से ले सकते हैं।

See also:  Dailymotion से पैसे कैसे कमाएं - 2025 के लिए Top 3+ तरीके
  • रेफर करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। 
  • फिर रेफर एंड अर्न पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Invite Now पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद सीधा व्हाट्सएप ऐप में चला जाएगा।
  • जहाँ पर आप जिसको भी लिंक शेयर करना चाहते हैं, उसे शेयर कर सकते हैं। 
  • इतना करते ही सफलतापूर्वक रेफर पूरा हो जाएगा।

कृपया ध्यान दें :-

  • रेफर फीचर का लाभ आप तभी ले पाएंगे, जब इसके नियम एवं शर्तों को सही से फॉलो करेंगे। 
  • एक सफलतापूर्वक रेफर के लिए ₹250 तक का अमाउंट मिल सकता है।

Indmoney ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

  • अपने मोबाइल में सबसे पहले प्लेस्टोर ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में क्लिक करके Indmoney लिखकर सर्च करें।
  • अब इसके ऑफिसियल ऐप को चुनकर इंस्टॉल पर क्लिक करें।

Indmoney App में एकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले Indmoney App को ओपन करें।
  • इसके बाद Sign Up या Register विकल्प को चुनें।
  • अब साइन अप करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे, मोबाइल नंबर और ईमेल। 
  • आप जिस विकल्प से अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे चुनें।
  • अगर आप ईमेल से साइन अप करना चाहते हैं, तो अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करें। 
  • फिर उस मेल में एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा, जिसे वेरीफाई करें।
  • मोबाइल नंबर से साइन अप करने के लिए नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करें।
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें, जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि।
  • इसके बाद, अकाउंट की सुरक्षा के लिए एक पासवर्ड सेटअप करें।
  • अब आधार कार्ड, पैन कार्ड, और अन्य दस्तावेजों की जानकारी दर्ज करके केवाईसी प्रक्रिया पूरा करें।
  • इसके बाद अपनी बैंक खाता को लिंक करें।
  • सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद Complete Registration विकल्प पर क्लिक करें।

इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से Indmoney App में अकाउंट बना सकते हैं।

नोट :-

  • एकाउंट बनाने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है।
  • एकाउंट बनाते समय अपनी सभी जानकारी को बड़े ध्यानपूर्वक भरें।

FAQ – INDmoney से कमाई Related कुछ सवालों के जवाब

Q1. क्या Indmoney App सुरक्षित है?

See also:  13+ Top Paise Kamane Wala Apps 2024 ( डेली ₹500 से ₹1000 तक कमाएं )

Ans. जी हां, बिल्कुल। इस प्लेटफॉर्म का कहना है कि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है क्योंकि यह सभी तरह के नियमों का पालन करती है।

नोट –

Q2. क्या Indmoney App को आईओएस डिवाइस में भी उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी बिल्कुल, यह ऐप IOS के एप स्टोर में उपलब्ध है।

Q3. क्या Indmoney App पर कस्टमर सपोर्ट की सुविधा है?

Ans. जी हां, इस प्लेटफॉर्म पर जो भी समस्याएं होंगी, उसके लिए आप इनके इस कस्टमर सपोर्ट से प्राप्त कर सकते हैं।

Q4. क्या Indmoney App में लिए हुए लोन को ट्रैक किया जा सकता है?

Ans. जी हां, इसके लिए ऐप में एक्जिस्टिंग लोन को पहले Add करना होगा। उसके बाद Repayment Schedule को ट्रैक किया जा सकता है।

Q5. क्या Indmoney App को फ्री में उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जी हां, इसके फ्री वर्जन उपलब्ध हैं जिसमें बहुत से फीचर्स हैं, लेकिन इसमें और भी प्रीमियम फीचर्स हैं, जिनके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

More Useful Posts:

Leave a Comment