Mobile App बनाएं और पैसे कमाएं – ये रहे Top 5+ App Monetization तरीके

App बनाना और App से पैसे कमाना कैसे संभव है? इस पोस्ट में आपको App बनाने और App से पैसे कमाने के Trending और अनोखे तरीके मिलेंगे।

अगर आप एक Mobile User  हैं तो Apps के बारे में तो जरुर जानते ही होंगे। एक Smartphone को चलाने के लिए App की ही आवश्यकता होती है।

उदाहरण के लिए, अगर एक मोबाइल से Photo Click करना है तो Camera को ओपन करना है और इसके लिए Camera App की आवश्यकता होगी। 

इस प्रकार अलग-अलग काम को करने के लिए मोबाइल फोन में अलग अलग Apps उपलब्ध होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस प्रकार के ऐप्स को जो बनाए हुए होते हैं, वह किस तरीके से कमाई करते हैं? यदि नहीं तो यह लेख आपके काफी काम आने वाला है।

App Banakar Paise Kaise Kamaye
App Banakar Paise Kaise Kamaye

इस लेख के माध्यम से हम App बनाकर किन-किन तरीकों से पैसे कमाया जाता है एवं उसके लिए कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं, उसकी जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप भी किसी ऐप के Owner हैं और कोई बेहतरीन तरीके की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट से आपको इससे Related एक अच्छी Guide मिलनी वाली है।

Mobile Apps क्या होते है?

मोबाइल में किसी काम को करने के लिए डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, जिन्हें उस मोबाइल या टैबलेट में इंस्टॉल किया जाता है, उन्हें ही Mobile Apps कहते हैं।

इस प्रकार के ऐप्स को काम के अनुसार ही डिजाइन किया जाता है।

उदाहरण: अगर ऑनलाइन खरीदारी करना है, तो उसके लिए Meesho App, Amazon App, Flipkart App आदि हैं। 

इस प्रकार के ऐप्स को बनाने के लिए कोडिंग की आवश्यकता होती है।

App बनाकर पैसे कमाने के तरीके

1. Google Admob

अगर आपके पास एक खुद का Mobile Apps है और उससे कमाई करना चाहते हैं, तो आप Google Admob की सहायता से पैसे कमा सकते हैं। 

जिस प्रकार एक Blogger अपनी वेबसाइट से कमाई करने के लिए Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार Mobile Apps पर Admob का उपयोग किया जाता है।

ऐप में Admob का ऐड लगाने के लिए सबसे पहले Google Admob से अप्रूवल लेना पड़ता है। जब अप्रूवल मिल जाएगा, तो ऐप में ऐड लगा सकते हैं।

इसके बाद Google Admob की सहायता से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपके ऐप में जितने एक्टिव यूजर होंगे, उसके हिसाब से ही कमाई होगी।

2. एफिलिएट मार्केटिंग

अगर आपके पास एक खुद का Mobile App है और उससे कमाई करना चाहते हैं, तो आप Affiliate Marketing ज्वाइन कर सकते हैं।

आपने जिस कंपनी के Affiliate Partner Program को ज्वाइन किया है, उसके Product को अपने ऐप से प्रमोट कर सकते हैं।

See also:  Discord App से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं - 5+ बेहतरीन तरीके

आप अपने Mobile App पर Product के लिंक कहीं भी दे सकते हैं।

अगर आपके ऐप में एक्टिव यूजर बहुत ज्यादा हैं, तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है।

मतलब जब आपके Affiliate Link से कोई यूजर Product खरीदेगा, तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा। ज्यादा समझने और जानने के लिए यह पोस्ट Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं पढ़ें।

3. Sponsorships

अगर आपके पास एक खुद का Mobile Apps है और उससे कमाई करना चाहते हैं, तो आप किसी भी कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करने के लिए Sponsorship ले सकते हैं।

आप उस Sponsorship पोस्ट को अपने ऐप के Home Page या फिर कंटेंट के बीच में रख सकते हैं।

आप अपने ऐप की पॉपुलैरिटी के हिसाब से भी Sponsorship के पैसे चार्ज कर सकते हैं। आपका ऐप जितना ज्यादा पॉपुलर होगा, उतने बड़े ब्रांड का Sponsorship मिलेगा।

4. Premium Subscription

आपको तो ऐसे बहुत से App के बारे में पता ही होगा, जिनमें कुछ एडवांस Features का उपयोग करने के लिए Premium Subscription खरीदना होता है।

आप भी अपने App में Subscription लगा सकते हैं।

आप अपने Subscription के Price को अपने हिसाब से रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, लोग आपके Premium Subscription को तभी खरीदेंगे, जब आप उन्हें कुछ वैल्यूएबल Content प्रोवाइड कराएंगे।

5. प्रमोशन करें

आप सभी को पता है कि इंटरनेट की दुनिया में कोई भी Category हो, उसमें Competition होता ही है जिसमे उसी प्रकार और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म होते हैं।

इस तरह आपके ही Category में कोई दूसरा App है जो काफी Valuable Content Provide करता है, तो आप उस प्रकार के App का Promotion कर सकते हैं।

यह तरीका इसलिए काफी फायदेमंद हो जाता है क्योंकि जो नए App के Owner होते हैं, वे अपने App को Promote करने के लिए बड़े Creator के पास जाते हैं।

उसी तरह आप भी अपने Niche के Creator के App को Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

6. Paid Apps से

आप अपने App को Paid Apps बनाकर कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए Play Store पर ऐप को डाउनलोड करने के लिए पैसे लिया जाता है।

ध्यान रखें, Play Store और App Store दोनों अलग-अलग होते हैं, अगर इन दोनों प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऐप को कोई भी डाउनलोड करेगा, तो उसके बदले में आप कुछ पैसे Charge कर सकतें हैं।

अगर App Education से संबंधित है, तो इससे थोडा अच्छा Commission मिल जाता है।

FAQ – App बनाकर कमाई से जुड़े 9 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. एक खुद के मोबाइल ऐप से कितना कमाया जा सकता है? 

See also:  Dream11: टीम बनाओ और पैसे कमाओ - देखें कारगर Tips & Tricks [ 2024 ]

Ans. यह बताना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि यह ऐप की गुणवत्ता, कैटेगरी, और यूजर पर निर्भर करता है। आपके मोबाइल ऐप के जितने ज्यादा यूजर होंगे, उतना ज्यादा पैसा कमाया जा सकता हैं।

Q2. क्या फ्री में भी ऐप बनाया जा सकता है? 

Ans. जी हां बिल्कुल यह संभव है। अगर आपको कोडिंग करने आता है तो आप बहुत सारी कैटेगरी में एक मोबाइल ऐप बना सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

Q3. अपना खुद का ऐप शुरू करने में कितना खर्च आता है? 

Ans. यह ऐप के डिजाइन, फीचर और कैटेगरी पर निर्भर करता है।

Q4. प्ले स्टोर पर ऐप डालने में कितना खर्च आता है ? 

Ans. प्ले स्टोर में ऐप को डालने से पहले डेवलपर फीस देनी होती है जो $25 होती है और यह राशि एक ही बार देनी होती है।

Q5. एक ऐप बनाने में कितना समय लगता है ? 

Ans. यह ऐप के डिजाइन, डेवलपर के अनुभव और अन्य कारकों पर निर्भर करता है कि ऐप कितने समय में तैयार हो जाएगा, लेकिन अधिकांश ऐप को बनाने के लिए लगभग 3 महीने का समय लग जाता है।

Q6. गूगल प्ले कितना कमीशन लेता है? 

Ans. गूगल प्ले का कमीशन लगभग 15% के आसपास होता है।

Q7. दुनिया का सबसे पॉपुलर ऐप कौन सा है ? 

Ans. वैसे तो अभी के समय में कई ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, जिनमें से कुछ मोबाइल ऐप Facebook, YouTube, Instagram, Google आदि हैं।

Q8. क्या कोई ऐसा ऐप है जिससे वास्तव में पैसे कमा सके? 

Ans. आप Facebook, YouTube, Instagram, Swagbucks के जरिए वास्तव में पैसे कमा सकते हैं।

Q9. बिल्कुल फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है? 

Ans. Cash karo, YouTube, इन सभी ऐप के जरिए आप लगभग फ्री में पैसे कमा सकते हैं।

See also:  Dhani App से पैसे कैसे कमाएं - ऑनलाइन शॉपिंग, गेमिंग सहित 5 कारगर तरीके

More Useful Posts:

Leave a Comment