Dream11 एक Fantasy Sports Mobile App है जिसमें विभिन्न प्रकार के Sports में टीम बनाने का मौका मिलता है।
इसमें Football, Cricket, Tennis, Basketball, Volleyball, आदि खेल शामिल हैं, जिनमें आप अपने दिमाग का सही उपयोग करके टीम बना सकते हैं।
इसमें टीम बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों की जानकारी होना आवश्यक है और एक अच्छी टीम बनाने के लिए सभी प्रकार का ज्ञान होना भी जरूरी होता है।
इसके बाद आप इसमें 1st Rank हासिल करके शानदार Prize Money जीत सकते हैं।
अगर आपको Dream11 के बारे में जानना है कि यह ऐप क्या है और कैसे काम करता है तथा इससे पैसे भी कैसे कमाएं जातें हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
इस पोस्ट में हम Dream11 के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
Dream11 App क्या है ?
Dream11 एक Fantasy Sports Platform है जिसमें आप अलग-अलग प्रकार की टीम बना सकते हैं। जैसे – Football, Cricket, Kabaddi, Hockey, आदि।
इसमें टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को डाउनलोड करना होता है।
जब ऐप डाउनलोड हो जाएगा तो आपको Wallet में पैसे जोड़ने होंगे, फिर आपको वह Sports चुनना होगा जिसमें आप टीम बनाना चाहते हैं, फिर आपको उन सभी खिलाड़ियों को चुनना होगा जो आपकी टीम में शामिल होंगे।
इसके बाद जब आपकी बनाई गई टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी तो आपको Points के आधार पर Winning Prize मिलेगा।
इसमें आपको सभी प्रकार के Online Payment System मिलेंगे। आप जैसे चाहें वैसे Withdrawal कर सकते हैं।
Dream11 App से पैसे कमाने के तरीके
1. Team बनाकर
जैसा कि आप सभी को पता है कि यह एक Fantasy App है, तो इसमें आप विभिन्न प्रकार के Sports में टीम बना सकते हैं जिसमे से एक तरीका यह है-
- टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Dream11 Wallet में पैसे डालने होंगे, फिर आपको वह Sports चुनना होगा जिसमें आप टीम बनाना चाहते हैं।
- अगर आप Cricket में टीम बनाना चाहते हैं तो आपको Cricket Option पर क्लिक करना है। उसके बाद जो भी Upcoming Matches हैं, उनकी लिस्ट दिखेगी। आप जिसमें टीम बनाना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लेंगे।
- इसके बाद टीम बनाने के लिए कुछ प्रक्रियाएं होती हैं जैसे – Batsman, Wicket keeper, Bowler, Allrounder, Captain, Vice Captain चुनना इत्यादि
- अब आपका Team बन जायेगा।
Drem11 में Team बनने के बाद अगर सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके हाई स्कोर करते हैं तो उसके अनुसार आपको Amount मिलेगा।
इस प्रकार से आप Dream11 पर अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि सबसे पहले आपको Fantasy Sports के बारे में सभी जानकारी रिसर्च कर लेनी चाहिए, तभी आप इसमें सफल हो पाएंगे।
2. Refer And Earn
आप Dream11 के माध्यम से Refer and Earn करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपको एक व्यक्ति को Refer करने के बदले में ₹200 मिलते हैं।
इस प्रकार आप दिन में 10 से 15 लोगों को Refer करके आसानी से 1,000 से 1,500 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि इस प्रक्रिया को करने के लिए पैसे लगते हैं तो ऐसा नहीं है, आप इस काम को बिना किसी खर्च के कर सकते हैं।
जब आपके Refer किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई ऐप डाउनलोड करके Account बनाएगा, तो वह पैसे सीधे Dream11 के वॉलेट में जुड़ जाएंगे। उन पैसों को आप अपने बैंक Account में कभी भी विथड्रॉ कर सकते हैं।
Refer करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप Open करना है। उसके बाद Refer वाले ऑप्शन पर जाना है।
इसके बाद आपको Invite या लिंक कॉपी का ऑप्शन मिलेगा, फिर आप उस लिंक को कॉपी करके जिसे Refer करना है, उसे भेज सकते हैं।
फिर जितने भी लोग आपके Refer किए गए लिंक पर क्लिक करके Account बनाएंगे, उसके हिसाब से ही आपके वॉलेट में पैसे जुड़ जाएंगे।
Refer and Earn क्या है और इससे पैसे कमाए कैसे जातें हैं तो आप यह लेख Refer करके पैसे कैसे कमाएं चेक कर सकतें हैं।
3. Sign Up Bonus के जरिए
इसमें Sign Up Bonus की सुविधा मिलती है।
जब आप नया Account बनाते हैं तो Account बनाते समय एक Special Referral Code का Option मिलता है जिसका उपयोग करके आप ₹500 तक का बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपने पहले से अपना Account बना लिया है, तो भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले Dream11 App को Open करें।
- Open करने के बाद Referral Code वाले Option पर जाएं।
- उसके बाद Special Referral Code को वहां पर डालें। फिर कुछ समय बाद Wallet में ₹500 का कैशबैक ऐड हो जाएगा। जिसे आप अपने Bank Account के Wallet में Transfer कर सकते हैं।
Dream11 App को Download कैसे करें?
- सबसे पहले Google play Store खोलना है और Dream11 सर्च करना हैं
- इसके बाद इसका Official App आ जाएगा, जिसके नीचे में Install का ऑप्शन रहता है, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, आपके फोन पर Dream11 App Download होना शुरू हो जाएगा।
- इस प्रकार आप Dream11 App को अपने फ़ोन पर Download कर सकतें हैं । आप यहाँ क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकतें हैं।
Dream11 App में Account कैसे बनाएं ?
- Account बनाने के लिए Dream11 App को खोलें और Sign Up या Login चयन करें।
- नया Account बनाने के लिए Sign Up पर क्लिक करें, फिर Mobile Number, Email Id, और Password दर्ज करें।
- अब एक OTP आपके डाले हुए Mobile Number पर भेजा जाएगा, जिसे डालकर Verify करें।
- Verify के बाद, Referral Code का ऑप्शन दिखाई देगा, अगर आपके पास Referral Code है, तो उसे डालें।
- इसके बाद, Dream11 पर Successfully आपका Account बन जायेगा।
Dream11 से पैसे कैसे निकाले
- Dream11 App खोलें और Profile Icon पर क्लिक करें।
- अब My Balance चयन करें।
- इसके बाद, Instantly Withdraw ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
- अब जितनी राशि निकालनी है, उस राशि को डालें, और नीचे Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद, पैसे आपके Bank Account पर Successfully Withdrawal हो जाएंगे।
Dream11 में Point का क्या मतलब होता है ?
Dream11 में आपके द्वारा बनाए गए टीम के प्रदर्शन के हिसाब से इसमें Point दिया जाता है।
जैसे कि Wicketkeeper, Captain, Vice Captain, Catch, Wicket, इन सभी के प्रदर्शन के आधार पर आपको Points मिलते हैं।
उदाहरण के लिए, एक Batsman जो शतक मारता है, उसे 4 Points या 6 Points और एक खिलाड़ी जो Hat-trick Wicket लेता है, उसे भी Points मिलते हैं।
इस प्रकार, टीम में जितने भी खिलाड़ी हैं, उनके प्रदर्शन के आधार पर आपको Points प्राप्त होते हैं, जितना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन होता है, उतने ज्यादा Points मिलते हैं।
Dream11 App की कुछ विशेषताएं
- इसमें टीम बनाकर 1st Rank प्राप्त करके आप अच्छे प्राइज मनी जीत सकते हैं।
- टीम बनाने के लिए ₹2 से ₹50 का खर्च होता है।
- Dream11 App IOS और Android दोनों पर उपयोग के लिए उपलब्ध है और इसे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करके ₹200 की कैशबैक कमा सकते हैं।
- इस एप्लिकेशन में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु आदि भाषाएं Available हैं और सभी प्रकार के भुगतान विधियां उपलब्ध हैं, जैसे UPI , PhonePe, Google Pay, Paytm आदि।
Dream11 App के कुछ महत्वपूर्ण हानियां
- इसमें टीम बनाने के लिए Entry fees देनी पड़ती हैं।
- Dream11 में First Rank प्राप्त करना बहुत ही कठिन है, इसलिए केवल कुछ ही लोग इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं।
- इसमे 1st Rank लाने के लिए सबसे अच्छा Team बनाना होता है जो हर किसी की बात नही होती और इसमें टीम बनाने के बाद, मैच हारने पर सभी पैसे डूब जाते हैं।
- इस ऐप में ज्यादा एक्टिव रहने से एक व्यक्ति की लत बढ़ सकती है। कुछ राज्यों में यह ऐप पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जैसे – नागालैंड, आंध्र प्रदेश, असम।
Jio Phone से Dream11 पर टीम कैसे बनाएं?
एक बात का ध्यान रखें: Keypad Jio Phone में Dream11 App का Use नहीं किया जा सकता, इसलिए आप उस फ़ोन पर Dream11 का उपयोग नहीं कर सकते।
हालांकि, Jio Phone के Smartphone Version में आप App को Download करके Dream11 पर टीम बना सकते हैं।
FAQ – Dream11 से पैसे कमाने संबंधित कुछ सवालों के जवाब
Q1. क्या Dream11 से सच मे पैसा मिलता है ?
Ans. जी हाँ बिल्कुल, इससे सच में पैसा मिलता है। इसमें टीम बनाकर एवं Refer And Earn करके पैसे कमाए जा सकतें है।
Q2. Dream11 में एक करोड़ रुपये कैसे जीतें ?
Ans. इसके लिए सबसे पहले आपको एक करोड़ वाले Tournament में Participate करना है। फिर एक अच्छा Team बनाना है जो आपको First Rank लाने में मदद कर सके। अगर आप First Rank ला लेते हैं, तब आप एक करोड़ रुपये जीत सकते हैं।
Q3. Dream11 में First Rank लाने के लिए क्या करना पड़ता है ?
Ans. इसमें First Rank लाने के लिए सबसे अच्छा टीम बनाना होता है। अगर टीम अच्छा बनता है और सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं, उसके बाद ही Dream11 में First Rank लाने का चांस बनता है।
Q4. क्या Dream11 Safe है ?
Ans. जी हाँ, बिल्कुल, इसके लिए आपको इसके बताये हुए दिशा निर्देशों के अनुसार उपयोग करना होता है जिसे आप यहाँ Dream11 Terms and Conditions पर क्लिक करके पढ़ सकतें हैं जो कि अंग्रेजी में हैं, अगर आपको अंग्रेजी समझ नही आता है तो आप उसको Google Translater में हिंदी में Translate कर सकतें हैं।
Q5. क्या Dream11 में कमाए हुए पैसे को डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं ?
Ans. हाँ, अगर आप Dream11 में अच्छा खासा पैसा कमा लिए हैं और उसे बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। यह सुविधा इस App पर मिल जाता है।
Q6. क्या लोग सच में Dream11 पर जीत जाते हैं ?
Ans. यह बिल्कुल सच है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Dream11 पर टीम बनाकर जीतते रहतें हैं।