अगर आप एक सोशल मीडिया यूजर हैं, तो आपको Pinterest ऐप के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होगी। यह एक बेहद प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसमें वीडियो, फोटोस आदि शेयर किए जाते हैं।
और जैसे कि जिस प्रकार इंटरनेट पर अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कमाई के साधन होते हैं, उसी प्रकार इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी विभिन्न तरीकों से लाभ कमाया जा सकता है।
तो जो भी यूजर्स Pinterest ऐप का उपयोग करते हैं, उनके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी होने वाला है।
इस लेख के माध्यम से हम Pinterest क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं, इन सभी के बारे में जानने वाले हैं।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
Pinterest ऐप क्या है?
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसमें आप अपनी फोटो और वीडियो को ‘पिन’ करके शेयर कर सकते हैं।
आप इसका उपयोग अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। यानी आप अपनी वेबसाइट की लिंक को ‘पिन’ फीचर के जरिए दे सकते हैं।
यह ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
इस ऐप को Google Play Store से 1 बिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Pinterest ऐप से पैसे कमाने के तरीके
1. एफिलिएट मार्केटिंग करें
अगर आपके Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और आपके पोस्ट्स पर रिस्पांस भी अच्छे मिलतें, तो आप Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे बना सकतें हैं।
इसके लिए इंटरनेट पर आपको अनेक एफिलिएट कैटेगरीज मिल जाएंगे, जिनके ऊपर आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू कर सकतें हैं।
Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें –
- सबसे पहले, Pinterest पर एक कैटेगरी चुनकर अपना अकाउंट एक बनाएं।
- फिर, अपने अकाउंट में नियमित रूप से कंटेंट शेयर करें।
- जब आपके कंटेंट पर ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिलने लगेगा, तब आपको एक एफिलिएट कंपनी चुनकर उसमें Join करना पड़ेगा।
- फिर Pinterest पर अपनी कैटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक्स को शेयर करें।
- इसके बाद, Pinterest की ऑडियंस आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट्स खरीदेंगे
- और उन्हीं प्रोडक्ट्स की बिक्री के आधार पर आपको कमीशन प्राप्त होगा।
नोट :-
इंटरनेट पर Meesho, Flipkart, Amazon जैसी कंपनियां एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम्स उपलब्ध करवाती हैं जिनका उपयोग आप कर सकतें हैं।
2. अपना प्रोडक्ट बेचें
आजकल बहुत से इंटरनेट यूजर्स ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रोडक्ट्स बेचकर बिजनेस कर रहे हैं। ऐसा बिजनेस आप भी Pinterest अकाउंट की सहायता से अच्छे क्वालिटी के साथ कर सकते हैं।
इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले, Pinterest पर अपने प्रोडक्ट से संबंधित एक अच्छा सा प्रोफाइल बनाएं।
- फिर, अपने बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट्स की जानकारी को वीडियो व फोटो के माध्यम से अपने Pinterest Account पर शेयर करें।
- साथ ही, अपने Contact इनफॉर्मेशन और डिटेल्स जरूर दें, ताकि इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क कर सकें।
- इस तरीके से आप Pinterest की सहायता से अपने प्रोडक्ट्स को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाकर लाभ कमा सकतें हैं।
3. प्रचार-प्रसार करें
आज के Time में जिनके पास अच्छा खासा ऑडियंस होता है, उनके पास बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार-प्रसार करवाने के लिए आती हैं।
जैसे Instagram पर बड़े क्रिएटर्स किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए पैसे लेते हैं, उसी प्रकार यदि आपके Pinterest प्रोफाइल पर भी अच्छे फॉलोअर्स हैं, तो आप भी इस तरह के काम बड़े अच्छे से कर सकतें हैं।
टिप :-
- आप अपनी सुविधानुसार, उन कंपनियों से फीस चार्ज कर सकते हैं।
4. वेबसाइट में ट्रैफिक भेजें
आजकल बहुत से ब्लॉगर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला रहे हैं और इस ट्रैफिक की मदद से वे अपनी वेबसाइट के जरिए अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। बस जो ट्रैफिक आप लाएंगे वो बिल्कुल Real और Valid होना चाहिए।
अगर आपका भी कोई ब्लॉग है और उसमें AdSense का अप्रूवल है, तो आप अपने Pinterest के ऑडियंस को उस ब्लॉग में लाकर एडसेंस से बड़े अच्छे से Income कर सकतें हैं। बस आपका वो ब्लॉग, एडसेंस के कुछ जरूरी गाइडलाइंस का पालन करता हो।
ध्यान दें :-
- ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन नेम की जरूरत पड़ेगी।
- आप Google के Blogger पर फ्री में भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
- फिर अपने ब्लॉग में किसी भी Ad Network का Use कर सकतें हैं।
5. Refer and Earn करें
अभी के Time में जिनके पास भी सोशल मीडिया पर अच्छे ऑडियंस होते हैं, उनके लिए कमाई करने के ढेर सारे साधन होते हैं।
अगर आपके भी Pinterest अकॉउंट पर बड़े तादाद में फॉलोवर्स है तो एक तरीका ‘रेफर एंड अर्न’ भी है, जिसमें आप अपने रेफरल लिंक को शेयर करके अच्छा खासा रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
Pinterest पर Refer and Earn करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाएं –
- सबसे पहले, आपको इंटरनेट पर ‘रेफर एंड अर्न’ फीचर वाले देने वाले प्लेटफॉर्म को ढूंढना है, जैसे WinZO, Dream11, Paytm App आदि।
- अब आप अपने रेफरल कोड को कॉपी करके Pinterest प्रोफाइल में शेयर करें।
- इसके बाद, जो भी यूजर्स आपके रेफरल कोड के माध्यम से ऐप को डाउनलोड करके साइन अप करेंगे, उसके बाद आपको रेफरल रिवॉर्ड दिया जाएगा।
नोट :-
- ध्यान रहे कि सभी प्लेटफॉर्म में ‘रेफरल फीचर्स’ के नियम और शर्तें अलग-अलग होते हैं और जिनका आपको विशेष ध्यान रखना होता है।
Pinterest ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले, Google Play Store को ओपन करें।
- फिर, Pinterest ऐप लिखकर सर्च करें।
- अब, इसकी ऑफिशियल ऐप को चुनकर ‘Install’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद, यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Pinterest ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले, Pinterest ऐप को ओपन करें।
- फिर, ‘Continue with Google’ अकाउंट को चुनें।
- अब, जिस Gmail से लॉगिन करना चाहते हैं, उसे चुनें।
- इसके बाद, कुछ परमिशन्स को Allow करें।
- फिर, अपना जेंडर चुनें।
- उसके बाद, अपनी फेवरेट कैटेगरीज को चुनें।
- अब, आपके मेल में एक ईमेल आएगा, जिसे वेरिफाई करें।
- अब Pinterest पर आपका एकाउंट Successfully बन जायेगा।
FAQ – Pinterest से पैसे कमाने से जुड़े जरूरी सवाल और उनके जवाब
Q1. Pinterest पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स की आवश्यकता होती है?
Ans. पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार के फॉलोअर्स की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अगर आपके पास बेहतरीन ऑडियंस है, तो आप अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।
Q2. Google Play Store से Pinterest ऐप को कितने यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं?
Ans. इसे Google Play Store के जरिए 1 बिलियन यानी एक अरब से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Q3. क्या Pinterest पर फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए पैसे लगते हैं?
Ans. जी नहीं, आप बिना किसी पैसे के इसमें अपना कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
Q4. Pinterest ऐप किस देश का है?
Ans. यह एक अमेरिकी कंपनी है।