जब से Smartphone चलाने वालों की संख्या बढ़ी है, तब से इंटरनेट पर तरह तरह के मोबाइल Apps आ रहे हैं जिनका अपना अलग-अलग काम होता है।
इनमें से कई ऐप ऐसे होते हैं जिनसे पैसे भी कमाएं जा सकतें हैं और जिनका Use करके आज के समय में बहुत से लोग कमाई भी कर रहे हैं जैसे Youtube, Facebook या Instagram इत्यादि।
वैसे ही अब के टाइम में, अधिकांश प्लेटफॉर्म्स पर Spin and Win के फीचर्स भी देखने को मिल जातें हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम Spin and Win वाले ऐसे ही Apps के बारे में जानने वाले हैं, जिनमें आप Spin and Win Features का उपयोग करके कुछ लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
Spin and Win क्या होता है?
यह एक तरह के गेम जैसा होता है जिसमें ढेर सारे रिवॉर्ड्स होते हैं और उन्ही Rewards को जीतने के लिए Spin किया जाता है।
उसके बाद जिस रिवॉर्ड पर आपका किया हुआ Spin रुकता है, वही आपकी विनिंग प्राइज होती है और यह प्रक्रिया Spin and Win कहलाती है।
Spin करके पैसे कमाने वाले ऐप्स
Spin करके रियल रिवॉर्ड जीतने के लिए वैसे तो कई ऐप्स और गेम्स हैं जिनके नियम व शर्तों का पालन करके जरूर आप कुछ Rewards पा सकतें हैं।
अगर हम कुछ फेमस और भरोसेमंद Spin to Win ऐप्स की बात करें तो Reward Flix App, Winzo, Frizza, Real Reward App व Spin to Win जैसे स्पिन ऐप्स का उपयोग करके रियल पैसे जीत सकतें हैं।
तो चलिए अब इन सभी स्पिन ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से जानतें हैं –
1. Reward Flix App
Reward Flix App एक काफी प्रचलित Earning app है, जिसमें Spin और Scratch का ऑप्शन उपलब्ध होता है।
साथ ही, इसमें Referral Program के जरिए भी अनलिमिटेड लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
Reward Flix App पर Spin and Win करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Reward Flix ऐप को इंस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप को ओपन करके Create Account पर क्लिक करें।
- अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, State को चुनकर Create Channel पर क्लिक करें।
- फिर आपके नंबर पर OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करना है।
- अब होम पेज में Wheel के ऑप्शन पर जाएं।
- फिर Spin पर क्लिक करके रिवॉर्ड जीत सकते हैं जिसमें जीती हुई राशि, सीधा आपके ऐप के Wallet में Add हो जाएगा।
नोट :-
- इस ऐप को आप Play Store के साथ साथ App Store से भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
- यह कोई Third-Party App नहीं है।
2. Winzo
Winzo एक ऑनलाइन Earning Mobile Game App है और Winzo से आप कई तरीकों से कमाई कर सकते हैं।
इसमें 100 से अधिक गेम्स मिल जाते हैं।
इसकी पॉपुलैरिटी अभी के समय में काफी अच्छी है, जिस वजह से इस गेम को Play Store पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग Download कर चुके हैं।
Winzo App पर Spin and Win करने के यह जरूरी स्टेप्स अपनाएं –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Winzo Game ऐप को डाउनलोड करें।
- इसके बाद गेम को ओपन करके एकाउंट बना लें।
- अब Spin To Wheel के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको जो रिवॉर्ड मिलेगा, वह आपके स्क्रीन में दिखाई देगा।
- अब जीता हुआ रिवॉर्ड आपके वॉलेट में Add हो जाएगा, जिसे Winzo की प्राइवेसी पॉलिसी के तहत आप विथड्रॉ कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें :-
- आप इस ऐप में UPI के जरिए अपने पेमेंट को विथड्रॉ कर सकते हैं।
- Withdraw करने के 24 घंटे के अंदर राशि आपके बैंक खाते में सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएगी।
- इस ऐप में स्पिन करने के साथ-साथ अन्य गेम्स भी खेल सकते हैं, जैसे Ludo, Snake Ladder, Fruit Samurai, Bubble Shooter, Carrom इत्यादि।
3. Frizza App
Frizza एक टोटल Earning Mobile App है, जिसमें आप अपनी स्किल का उपयोग करके ढेर सारे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।
ऐसे यूजर्स जिन्हें सरल टास्क वाले प्लेटफॉर्म की जरूरत है, उनके लिए यह ऐप काफी Useful हो सकता है क्योंकि इसमें पोस्ट पढ़कर, वीडियो देखकर व Refer and Earn करके कमाई की जा सकती है।
Frizza ऐप में स्पिन फीचर का लाभ लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करें –
- सबसे पहले Frizza App को डाउनलोड करके ओपन करें।
- इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स देकर अकाउंट बना लें।
- अब आपको इस ऐप में बहुत सारे टास्क मिलेंगे, उनमें से स्पिन वाले ऑप्शन को चुनें।
- इसके बाद आप स्पिन करने वाला टास्क को पूरा कर सकते हैं और उसके अनुसार रिवॉर्ड जीत सकतें हैं।
नोट :-
- राशि को विथड्रॉ (ट्रांसफर) करने के लिए आपका इस ऐप के वॉलेट में न्यूनतम 30 रुपये होना चाहिए।
4. Rush App
गेमिंग की दुनिया में आपको कई ढेर सारे Apps और गेम्स देखने को मिल जाएंगे, जो कम समय मे बहुत पॉपुलैरिटी हासिल कर लेते हैं।
उन्हीं में से एक Rush app भी है जिसमें बहुत सारे गेम्स मिल जाते हैं। जैसे Speed Ludo, Quizzy, Knife Master, Carrom, Lifestyle आदि। इन सभी गेम्स की Privacy Policy का पालन करके इसमें गेम खेलकर कमाई कर सकते हैं।
Rush App से कमाई करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें –
- सबसे पहले Rush App को Download, Install करके ओपन करें।
- इसके बाद नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करके Sign in कर लें।
- अब अपने ऐप के Wallet में पैसे Add करें।
- उसके बाद स्पिन वाले गेम को चुनें, फिर स्पिन करना शुरू कर सकते हैं।
5. Spin To Win
आजकल जितने भी स्पिन वाले प्लेटफॉर्म होते हैं, उनका उपयोग करना बहुत ही कठिन होता है, लेकिन Spin To Win App में आप केवल एक ही क्लिक में स्पिन करने वाले ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं।
साथ ही साथ इसमें क्विज खेलकर मोबाइल रिचार्ज, कैशबैक, रिवॉर्ड्स इत्यादि भी जीत सकते हैं।
- स्पिन फीचर का लाभ लेने के लिए Play Store से Spin to Win App को इंस्टॉल करें।
- उसके बाद App को ओपन करके Sign Up पर क्लिक करें।
- अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करके Sign up पर क्लिक करें।
- इसके बाद सीधे होम पेज में स्पिन का ऑप्शन मिल जाएगा।
- अब इसमें प्रत्येक स्पिन के लिए आपको पॉइंट्स मिलते हैं।
Tip:-
- आप जीते हुए रिवॉर्ड्स को पैसे में Convert करके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उसका मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
6. Earn Reward App
यह App कमाई के लिए काफी प्रचलित है, इसमें स्क्रैच वाला फीचर भी दिया गया है।
ऐसे यूजर्स जिनके पास अच्छा खासा ऑडिएंस है, वह अपने दोस्तों को Invite करवाकर भी रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
अभी यह आर्टिकल लिखने तक इस App को 5 लाख से अधिक यूजर्स Play Store से इंस्टॉल कर चुके हैं।
Earn Reward App पर Spin करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने फोन में Earn Reward App को इंस्टॉल करके ओपन करें।
- इसके बाद Sign in पर क्लिक करके एकाउंट बनाएं।
- फिर होम पेज में ऊपर की तरफ स्पिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Spin फीचर का लाभ ले सकते हैं।
नोट :-
- इसमें Minimum 25 रुपये विथड्रॉ कर सकते हैं।
FAQ – Spin करके पैसे कमाने से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब
Q1. क्या Spin The Wheel के प्राइज रियल होते हैं?
Ans. इंटरनेट पर दोनों ही प्रकार के Apps हैं, कुछ ऐसे हैं जिनमें रियल प्राइज मिलते हैं और कुछ फेक भी होते हैं। ऐसे ऐप का उपयोग आपको बड़ी सावधानीपूर्वक करना चाहिए।
Q2. स्पिन करने के लिए सबसे Best apps कौन से हैं?
Ans. इसमें अगर बेस्ट प्लेटफॉर्म की बात करें तो सभी ऐप्स अपनी-अपनी जगह बेहतरीन हैं, लेकिन स्पिन करके रिवॉर्ड जीतने के लिए Earn Reward और Spin To Win ऐप काफी प्रचलित हैं।
Q3. क्या iOS डिवाइस में भी स्पिन वाले Apps का उपयोग कर सकते हैं?
Ans. जी हाँ, iOS डिवाइस के लिए भी बहुत सारे Spin Apps हैं जिन्हें इंस्टॉल करके उपयोग किया जा सकता है।
Q4. क्या स्पिन करने के लिए कोई विशेष स्किल की आवश्यकता होती है?
Ans. जी नहीं, यह बिल्कुल भाग्य या ऐप के डिज़ाइन किये गए मॉड्यूल पर निर्भर करता है। किसी भी स्पिन ऐप को Use करने से पहले अच्छी तरह से उनके नियम व शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी को जरूर पढ़ लें।