दोस्तों, आप अपने मोबाइल में Game तो जरूर खेलते होंगे और इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां वैसे ही ढेर सारे मोबाइल Games मिल जाते हैं।
अगर आप उनमें से Candy Crush Game खेलते हैं और इस Game को खेलकर पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
जैसा कि आप सभी को पता है, Candy Crush एक बेहद ही लोकप्रिय मोबाइल Game है, जिसमें आपको बहुत सी Puzzles मिल जाती हैं।
आपको उन Puzzles का हल निकालना होता है और उसके लिए आपको कुछ Point और Limit दी जाती है।
यह मोबाइल Game मनोरंजन के लिए काफी शानदार है और इससे कमाई भी हो सकती है।
इसमें Game को जीतने के लिए एक विशिष्ट प्रकार की Skill की आवश्यकता होती है क्योंकि इस Game को हर कोई नहीं खेल पाता है।
अगर आप इस Game को खेलने में Expert हैं और इसके बारे में सभी जानकारी रखतें है, तो आप आसानी से इस Game के माध्यम से अच्छा खासा Earn कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
Candy Crush Game क्या होता है ?
Candy Crush Saga गेम एक बेहद ही पॉपुलर Game है जिसे IOS और Android मोबाइल में आसानी से खेला जा सकता है और इस Game को बिना Internet Connection के माध्यम से भी खेला जा सकता है।
अगर ज्यादा Feature और Smoothly इस्तेमाल करना है तो Internet Connection का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें कुछ Colorful Candies मिल जाते हैं जिन्हें Matching करवाना होता है और Matching करने के लिए कुछ Time Limit मिल जाता है, जिसके अंदर ही उन सभी Candies को Solve करना होता है।
Candy Crush Game से पैसे कमाने के तरीके
1. Live Streaming
वर्तमान समय में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, उनमें लोग अपने स्किल के अनुसार किसी Game का Live Stream करके कमाई कर लेते हैं।
उसी प्रकार, अगर आप भी Candy Crush Saga Game को अच्छे से खेल लेते हैं, तो इस Game का आप Live Stream भी कर सकते हैं।
Live Stream को आप YouTube , Facebook , Instagram , इस प्रकार के ऐप के माध्यम से कर सकते हैं क्योंकि इस Game की लोकप्रियता भी काफी शानदार है और अधिकांश लोग इस Game को खेलने के साथ-साथ वीडियो देखना भी पसंद करते हैं।
लोग इसलिए वीडियो देखना पसंद करते हैं क्योंकि अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता है कि किस प्रकार से Level Up किया जाता है, इसलिए वे Live Stream में Content को देखते-देखते इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
Note :-
- हम आपको बताना चाहते हैं कि Candy Crush Game के माध्यम से आपको सीधे पैसा नहीं मिलता, बल्कि आप जिन सोशल मीडिया पर Live Stream करेंगे, उनके माध्यम से ही कमाई कर सकते हैं।
2. ऑनलाइन कोर्स
इस Game को खेलने के साथ-साथ इसकी बारीकियों को समझना बहुत ही मुश्किल होता है।इसलिए लोग इस Game को ठीक से नहीं खेल पाते हैं।
लेकिन यदि आपको इसके बारे में अच्छा ज्ञान है कि Game को कैसे खेला जाता है और अगर आप जल्दी लेवल अप करने के लिए कोर्स बना सकते हैं,
तो आप उस कोर्स को एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोशन करके, अधिक से अधिक बिक्री करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
और यह तभी संभव होगा जब आपका कोर्स बेहतरीन रहेगा, क्योंकि लोग अच्छे कोर्स को ही खरीदना और देखना पसंद करते हैं, ना कि सिर्फ पॉपुलर कोर्स को।
इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि आप अपने कोर्स को जितना ज्यादा बेहतर बना सकते हैं, उतना बनाएं और फिर उसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि Candy Crush Game अभी के समय में काफी पॉपुलर है और बहुत सारे लोग इस Game को खेलना चाहते हैं।
आप अपने ऑनलाइन कोर्स को सभी सोशल मीडिया ऐप्स पर भी Promote कर सकते हैं या फिर आप Ad के साथ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकतें हैं।
3. Tournaments में Participations
अगर आप Candy Crush Game में एक हाई लेवल पर पहुंच गए हैं और सभी Game को आसानी से जीत जाते हैं, तो आप टूर्नामेंट Join कर सकते हैं।
आपके आसपास किसी जगह में अगर कोई टूर्नामेंट आयोजित करवाता है, तो आप वहां जाकर Participate कर सकते हैं। पार्टिसिपेट करने के बाद टूर्नामेंट जीतकर एक अच्छा प्राइज पूल जीत सकते हैं।
इसके साथ ही, यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार का कोई टूर्नामेंट नहीं होता है, तो आप ऑनलाइन प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं।
इंटरनेट पर आपको कई सारे Gaming एप्लिकेशन्स मिलेंगे जहां Candy Crush Game से संबंधित टूर्नामेंट होते रहतें हैं, जिनमें आप प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
आप यूट्यूब Live Stream के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जहां बड़ा पुरस्कार हो सकता है।
जिन्होंने इस Game से संबंधित सभी Levels की जानकारी हासिल की है और जानते हैं कि Game को कैसे जीता जाता है, वे ऐसे टूर्नामेंट में भाग लेकर कमाई कर सकते हैं।
4. Shorts Videos
अभी के समय में हर कोई शॉर्ट्स वीडियो देखना पसंद करता है और इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर शॉर्ट वीडियो को काफ़ी ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है।
उदाहरण के लिए, यूट्यूब शॉर्ट्स को ही लीजिए; अबके समय में यूट्यूब अपने शॉर्ट फीचर को बड़े शानदार तरीके से प्रमोट कर रहा है।
आप भी Youtube पर एक चैनल या प्रोफाइल बना सकते हैं, और बनाने के बाद Candy Crush Game से संबंधित किसी भी प्रकार के Content को 1 मिनट के भीतर बना सकते हैं। इसके बाद आप अपने Content को शेेेयर कर सकते हैं।
फिर जब आपके Shorts Channel या प्रोफ़ाइल पर एक अच्छा Audience बन जाएगा, तब आप वहां से पैसा कमा सकते हैं,
लेकिन आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि जो Content आप बनाएंगे, वह खुद का होना चाहिए, किसी दूसरे के कॉपीराइट वीडियो को शेयर नहीं करना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न आए।
अगर आप केवल वीडियो देखकर पैसे कमाने की इच्छा रखतें हैं तो आप यह 2 पोस्ट MX Player से पैसे कमाने के तरीके और Vidmate Cash App से वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं।
5. कंपनी में जॉब
Candy Crush Game को हैंडल करने के लिए एक कंपनी अवश्य होगी।
यदि आपके पास इस Game के लिए नए नए Ideas हैं, तो आप इस कंपनी में नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकतें हैं।
अगर आप इस कंपनी में सफलतापूर्वक काम करते हैं और नए Ideas शेयर करते हैं, तो संभावना है कि आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं, जितनी भी मोबाइल Gaming कंपनियां हैं, वहां एक आदमी काम नहीं करता है बल्कि ढेर सारे लोग जुड़कर अपने Ideas को शेयर करतें है और जिनके Ideas शानदार होते हैं उन्हें अप्लाई किया जाता है।
उसी प्रकार आप भी Candy Crush की कंपनी में जाकर जॉब कर सकते हैं, लेकिन आपको सबसे पहले रिसर्च करना होगा कि जॉब करने के लिए कौन-कौन से मानदंड पूरे करने होतें हैं।
इंटरनेट पर आपको इसके बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।
FAQ – Candy Crush से कमाई से जुड़े 5 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Q1. क्या Candy Crush Game खेलने से पैसे मिलते हैं?
Ans. जी बिल्कुल नहीं, आप Candy Crush Game को केवल मनोरंजन के लिए खेल सकते हैं। इसमें Game खेलने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं मिलता है।
इसमें कमाई करने के जो-जो तरीके होते हैं, उनके बारे में हमने ऊपर बड़े विस्तार से बताया है। ज्यादा जानकारी के लिए Quora पर इसके Reviews भी पढ़ सकतें हैं।
Q2. Candy Crush Game में कितने लेवल होते हैं?
Ans. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। उन लोगों को हम बताना चाहते हैं कि Candy Crush Game में 10,000 से अधिक लेवल होते हैं जिन्हें बहुत से लोग कंप्लीट भी कर चुके हैं।
Q3. Candy Crush Game को कौन सी Gaming Company ने बनाया है?
Ans. Cansy Crush Game को King Company द्वारा बनाया गया है जो अभी के समय में काफी पॉपुलर है।
Q4. Candy Crush Game की शुरुआत कब हुई थी?
Ans. इस Game की शुरुआत सन 2012 में हुई थी जो अभी के समय में निरंतर चल रहा है।
Q5. Candy Crush Game से महीने के कितनी कमाई कर सकते हैं?
Ans. अगर आप इस Game से Related Content शेयर करते हैं और यह सोच रहे हैं कि इससे कितनी कमाई कर सकते हैं,
तो हम बताना चाहते हैं कि आप इस Game से Related Content को शेयर करके महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं। बस उसके लिए इनके टर्म्स एन्ड कंडीशन को फॉलो करके बेहतरीन मेहनत करने की जरूरत होगी।