नमस्कार दोस्तों, आप सभी को Mx Player के बारे में तो जरूर पता होगा, क्योंकि यह Video देखने के लिए एक Popular ऐप है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐप पर आप Video देखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं?
जी हाँ आप बिलकुल सही सुन रहे हैं और Mx Player से किन-किन तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है, आज इसी के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।
अगर आप दिन भर सिर्फ वीडियो ही देखते रहतें हैं और इंटरनेट से पैसे कमाने का कोई अच्छा तरीका ढूंढ रहे हैं तो यह ऐप और यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
Mx Player क्या है ?
Mx Player एक बेहद ही लोकप्रिय Video Streaming और Playing App है जिसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के Video Content देख सकते हैं।
इस ऐप में आपको मूवी, वेब सीरीज, गेम, न्यूज़, क्रिकेट आदि का आनंद उठाने का मौका मिलता है।
यह ऐप iOS डिवाइस और Android दोनों में उपयोग किया जा सकता है।
Google Play Store पर, इस ऐप के Reviews भी काफी शानदार हैं जिससे यह पता चलता है कि यह ऐप कैसा है।
Mx Player में आपको अधिकांश Content Free में देखने को मिलते हैं और कुछ Premium Content भी हैं जिनके लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है।
इसमें Content 11 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
अगर आपके फोन की गैलरी में कोई Video Content है तो आप उसे भी Mx Player के माध्यम से देख सकते हैं।
Mx Player से पैसे कमाने के तरीके
MX Tube, MX Player का एक वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है जहां यूजर अपने वीडियो अपलोड करके और व्यूज व एंगेजमेंट के जरिए कमाई कर सकते हैं।
अगर आप MX Player के MX Tube प्लेटफार्म से कमाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. MX Player पर अकाउंट बनाएं और MX Tube जॉइन करें
- सबसे पहले, MX Player ऐप डाउनलोड करें और उसमें अपना अकाउंट बनाएं।
- अब MX Tube Creator Program के लिए Apply करें। इसके लिए आपको उनके कस्टमर सपोर्ट प्लेटफ़ॉर्म पर संपर्क करना पड़ेगा, जिसके लिए आप उनके इस एड्रेस support@mxplayer.in पर सम्पर्क करेंगे।
2. वीडियो कंटेंट अपलोड करें
- फिर जब MX Tube Platform पर आपकी Application Approve हो जाएगी तो आप अपनी ऑडियंस और अपनी केटेगरी को ध्यान में रखते हुए वीडियो बनाएंगे और MX Tube पर अपलोड करेंगे।
- इस प्लेटफार्म पर एक Strict Rule है जिसके अनुसार, आप सिर्फ खुद का बनाया हुआ Original Content ही यहाँ पर पब्लिश कर सकतें हैं।
- आप इस प्लेटफार्म पर Illegal or Inappropriate Content बिल्कुल भी पब्लिश नही कर सकते, तो आपको इन सब बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। तभी इस प्लेटफार्म पर आप काम कर पाएंगे।
3. व्यूज और एंगेजमेंट बढ़ाएं
- अब व्यूज और इंगेजमेंट बढ़ाने पर फोकस करें जिसके लिए आप सोशल मीडिया पर भी अपने MX Tube वीडियो शेयर करें ताकि और अधिक लोग आपके वीडियो देखें।
- रेगुलर और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं, जिससे आपकी वीडियो पर ज्यादा इंगेजमेंट आने के चांसेस बढ़ जाएंगे।
- अपनी ऑडियंस के साथ जुड़ें और उनकी पसंद-नापसंद का विशेष ध्यान रखें, तभी लंबे समय तक इस प्लेटफार्म पर टिके रह पाएंगे।
4. Revenue मॉडल
MX Tube में कमाई के दो प्रमुख तरीके होते हैं –
- विज्ञापन से कमाई (Ad Revenue) – जब आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो उससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा आपको दिया जाता है।
- व्यूज और रिवार्ड्स – आपके वीडियो पर व्यूज और एंगेजमेंट के आधार पर आपको रिवार्ड्स और बोनस भी मिल सकते हैं।
5. पैसे ट्रांसफर करना
जब आपके अकाउंट में Minimum Payment Limit पूरी हो जाती है, तो आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
6. कुछ जरूरी टिप्स
- वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और टैग अच्छे से लिखें ताकि आपकी वीडियो सर्च में भी आए।
- एक क्रिएटिव और यूनिक कंटेंट पर फोकस करें।
- MX Tube की गाइडलाइन्स का पालन जरूर करें ताकि आपके अकाउंट पर कोई भी Ban न लगे।
- अगर आप लगातार अच्छा और एंगेजिंग कंटेंट बनाते हैं, तो आपकी MX Tube से एक अच्छी कमाई जरूर हो सकती है।
Mx Player को Download कैसे करें?
- सबसे पहले Play Store को Open करके Mx Player लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद Mx Player का Official App दिखाई देगा, जिसमें आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Install पर क्लिक करते ही ऐप Download होना शुरू हो जाएगा।
Mx Player पर Account कैसे बनाएं?
- Account बनाने के लिए सबसे पहले Mx Player ऐप को Open करना है।
- Open करने के बाद ऊपर की तरफ 3 डॉट का Icons मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
- अब Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है, फिर Get Otp पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद वो Automatically Verify हो जाएगा।
- फिर अपना User Name, Date Of Birth और Gender सेलेक्ट करना है।
- इतना करने के बाद Successfully आपका Account बन जाएगा।
FAQ – MX Player से कमाई Related सवालों के जवाब
Q1. क्या Mx Player से कमाई किया जा सकता है?
Ans. जी बिल्कुल, इसमें बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप कमाई कर सकते हैं।
Q2. Mx Player से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans. यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से इसमें Work करते हैं।
अधिकांश यूजर जो इसका उपयोग करते हैं वे दिन के 200 से 1200 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Q3. क्या Mx Player को iOS डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है?
Ans. जी बिल्कुल, iOS डिवाइस यूजर ऐप स्टोर से Mx Player ऐप को डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते हैं।