Moj App: शॉर्ट वीडियो बनाएं और पैसे कमाएं – देखें Offer और रिवॉर्ड्स सहित 7 Top तरीके

क्या आप भी अपनी क्रिएटिविटी, दुनिया को दिखाना चाहते हैं और उसके बदले में पैसे कमाना चाहते हैं? तो आज ही Moj App को डाउनलोड करें और लाखों लोगों के साथ अपने शॉर्ट वीडियो शेयर करें।

अभी के समय में हर एक Mobile User Shorts Video देखना पसंद करता है। इसी वजह से Internet में तरह-तरह के Mobile Apps और Platform लॉन्च होते रहते हैं। 

इनमें से एक Moj App भी है।

इसमें लोग अपनी Creativity को दिखा सकते हैं और Moj एक ऐसा Platform है जिसमें हर प्रकार के Videos मिल जाते हैं, जैसे – Comedy, Educational, Entertainment, Information आदि। 

Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App Se Paise Kaise Kamaye

ऐसे बहुत से लोग हैं जो Moj का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन इससे कमाई भी किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। आज का यह Article इसी के बारे में है। 

हम आप सभी को Moj App क्या है और इससे किस तरह से कमाई किया जा सकता है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

अगर आप एक Shorts Videos Creator हैं या फिर Moj App पर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं, तो यह Article आपके काफी काम आने वाला है।

Moj App क्या होता है ?

यह एक Shorts Video Mobile App है जिसे PlayStore और App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। 

इसमें सभी प्रकार के Shorts Video देखने को मिलते हैं, जिनमें Comedy, Education, Status Video, Fact Video, Dance Video आदि प्रमुख हैं। 

Moj App में आप अपने खुद के वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं, जिसके लिए इसमें कैमरा का भी विकल्प उपलब्ध है और आप अपने वीडियो में Music, Effect, Filter आदि का उपयोग कर सकते हैं। 

Moj App के वीडियो को आप Social Media पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड भी आसानी से कर सकते हैं। 

इसका PlayStore Rating 4.2 है और इस ऐप को PlayStore से 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Moj App से पैसे कमाने के तरीके

1. Affiliate Marketing

  • आप अपने Moj Account के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate Program को Join करना है।
  • जब आप Join कर लेंगे, उसके बाद अपने Affiliate Product के Link को Moj Video के जरिए प्रमोट कर सकते हैं या फिर आप अपने Profile Bio में Product Link प्रमोट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके Moj के ऑडियंस उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, जिसके बदले में आपको Commission मिलेगा।
See also:  मोबाइल पर News पढ़ें और हर रोज पैसे कमाएं - देखें Top 5 News Apps

अगर आपको Affiliate Marketing करके ज्यादा कमाई करना है, तो आपको कोई ऐसा Product Category चुनना होगा, जिसमें अच्छा खासा Commission मिलता हो।

2. Creator बने

अगर आपको किसी के बारे में बेहतरीन Knowledge है, तो उस Knowledge को शेयर करने के लिए आप Moj पर Creator बन सकते हैं और Creator बनने के बाद कुछ कमाई भी कर सकते हैं।

इसके लिए Moj के Creator वाले Form को भरना है। 

इसे Join करने के लिए कुछ Term And Condition हैं, जिन्हें फॉलो करना बहुत ही जरूरी है, तभी Moj पर Creator बन सकते हैं। 

जब आप अपनी सभी जानकारी देकर Moj Creator बन जाएंगे, फिर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।

3. Sponsorship

अगर आपके Moj Account में अच्छा खासा ऑडियंस है, तो आप Sponsorship की सहायता से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

अभी के समय में ऐसी बहुत सी Sponsorship कंपनियां हैं, जो ज्यादा ऑडियंस वाले Creator से Contact करती हैं। 

उसके साथ ही, वे बड़े Creator को Sponsorship करने के लिए ज्यादा पैसे भी देती हैं। 

इस तरह से, आप भी अगर Moj App में एक Creator हैं, तो किसी भी Brand की Sponsorship ले सकतें हैं।  

4. Refer And Earn

अगर आपके Moj Account में अच्छा खासा ऑडियंस है, तो Refer And Earn करके भी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। 

Internet में ऐसी बहुत सी Website और Apps मिलती हैं, जिन्हें आप अपने Moj Account के जरिए प्रमोट कर सकते हैं। 

सरल शब्दों में कहें तो, आप उन सभी Referral Apps और Website को अपने Moj Account की सहायता से रेफर कर सकते हैं।

इससे आपके Moj Account में जो भी ऑडियंस हैं, वे आपके Referral Link पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करेंगे, जिससे आपको और आपके ऑडियंस को Commission मिलेगा। 

ध्यान रखें, Moj App में सभी Website और Apps के लिए Referral Commission अलग-अलग होता है जिसके लिए कुछ Referral नियम और शर्त भी हैं और कुछ महत्वपूर्ण FAQ भी है जिसे सभी Creater को जानना और मानना पड़ता है। 

5. Account Promote करें

आप अपने Moj Account के माध्यम से छोटे Creator के Account को Promote करके कमाई कर सकते हैं। 

इसमें ऐसे बहुत से Creator हैं जिनके फॉलोअर्स कम हैं, तो वे Creator बड़े Creator को कुछ पैसे देकर अपने Account को Promote करवाते हैं। जिससे छोटे Creators के Account में Followers जल्दी-जल्दी बढ़ते हैं और अकाउंट को अच्छा खासा Reach मिल जाता है। 

आप इस प्रकार के Moj Account को Promote करने के लिए अपने Follower के हिसाब से पैसे ले सकते हैं। 

लेकिन ध्यान रखें, इस तरीके से काम करने के लिए आपके Moj Account में अच्छा खासा Followers होना चाहिए।

6. Contests में भाग लें

  • Moj Platform अपने Creators के लिए अनेक प्रकार के Contests लाता है।
  • उसी प्रकार के Contests में आप Participate करके बड़े Prizes जीत सकते हैं।
  • इसमें Contest Winners को Mobiles और इत्यादि Rewards दिए जाते हैं।
  • Contests को जीतने के लिए आपको अपने Moj Profile को बेहतरीन ढंग से Customize करना होगा।
  • उसी के साथ ही जितने भी Content हैं वे Orignal एवं High Quality के होने चाहिए।
  • अगर ये सभी Criteria सही ढंग से Complete होते हैं तो Moj Contests के जीतने का चांस काफी बढ़ जाता है।

7. Website में Traffic भेजें

  • अगर आपके Moj Account में अच्छा खासा ऑडियंस है तो अपने Audience को किसी भी वेबसाइट पर भेज कर कमाई कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास खुद का वेबसाइट है तो इससे ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
  • इसके लिए Website Adsense से Approved होना चाहिए, तभी इस तरीके का फायदा मिलेगा।
  • आप अपनी Website में विभिन्न प्रकार के Information की जानकारी शेयर कर सकते हैं और अपने Moj Video की सहायता से अपने Website या फिर Articles के Link को दे सकते हैं। जिससे आपके Moj Account के जितने भी Audience है वह Website में जरूर Visit करेंगे, जिससे Adsense से भी Income मिल जाएगा।

Moj App डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले PlayStore खोलें
  • अब Moj App लिखकर खोजें
  • इसके बाद, इसके Official App पर Install के Option पर क्लिक करें।
  • अब Moj App फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Moj App में अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले Moj App खोलें
  • इसके बाद Language चुनें
  • अब Reels वाले Option पर Redirect हो जाएंगे।
  • आपको नीचे के तरफ चार Option मिलेंगे, जिनमें से आपको Profile के Option पर क्लिक करना है।
  • अब नया अकाउंट बनाने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे: Google, Facebook और Mobile Number । आप इनमें से कोई एक विकल्प को Select करके अकाउंट बना सकते हैं।
  • हम Google विकल्प की सहायता लेकर अकाउंट बनाने वाले हैं।
  • इसके लिए Continue With Google के Option पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल में जितने Gmail होंगे, उनकी सूची दिखाई देगी। उसके बाद जिस Gmail से अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे चुनें
  • इतना करने के बाद अकाउंट बन जाएगा।

FAQ – MOJ App से कमाई Related कुछ सवालों के जवाब

Q1. क्या Moj वास्तव में पैसे देता है ? 

See also:  Dhani App से पैसे कैसे कमाएं - ऑनलाइन शॉपिंग, गेमिंग सहित 5 कारगर तरीके

Ans. जी हां बिल्कुल, लेकिन यह उन्हीं लोगों को पैसा देता है जो Moj के क्रिएटर हैं और वे सभी Criteria को Follow करते हैं जो Moj की Privacy Policy में हैं।

Q2. क्या Moj में पैसे कमाने के लिए पैसे लगते हैं ?

Ans. इससे कमाई करने के लिए ₹1 का पैसा देने की आवश्यकता नहीं है । आप इसमें बिना कोई पैसा दिए कमाई कर सकते हैं।

Q3. क्या Direct Moj से पैसे कमा सकते हैं ? 

Ans. हाँ, इसमें Direct कमाई किया जा सकता है । इसके लिए आपको बस Moj Creator को Join करना है, फिर आप भी Direct Moj से पैसे कमा सकते हैं।

Q4. क्या Moj में Comedy वीडियो शेयर कर सकते हैं ? 

Ans. अगर आप Comedy वीडियो बनाते हैं तो उन्हें आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Q5. Moj पर कितने Likes होने पर पैसे मिलते हैं ? 

Ans. हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इसमें Likes के कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं।

More Useful Posts:

Leave a Comment