कंप्यूटर सीखें और घर बैठे पैसे कमाएं – देखें ऑनलाइन वेबसाइट सहित 9 Top तरीके

कंप्यूटर एक ऐसा यंत्र है जिसके माध्यम से आप अनेक प्रकार के काम कर सकते हैं और उनसे करियर बनाकर और लगन के साथ काम करके पैसे भी कमा सकते हैं।

अभी के समय में कंप्यूटर चलाना आम बात हो गई है और लगभग हर किसी के पास कंप्यूटर होता है।

सभी को पता है कि कंप्यूटर में बहुत से काम किए जा सकते हैं, लेकिन जब बात ऑनलाइन पैसे कमाने की आती है तो कंप्यूटर एक ऐसा यंत्र है जिसके माध्यम से अनेक प्रकार के काम आसानी से किए जा सकते हैं।

Computer Se Paise Kaise Kamaye
Computer Se Paise Kaise Kamaye

अब इसमें वे कौन-कौन से तरीके हैं जिनके जरिए कंप्यूटर के उपयोग से कमाई कर सकतें है, उसी के बारे में हम जानने वाले हैं।

अगर आपके पास भी घर मे कंप्यूटर है तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है क्योंकि इसमे हम वे हर तरीके बताने वाले हैं जिनके जरिए कंप्यूटर से कमाई कर सकते हैं।

कंप्यूटर से पैसे कमाने के तरीके

1. App Development

अगर आपको एप डेवलपमेंट जैसा काम करना आता है, तो आप अपने कंप्यूटर से किसी दूसरे के लिए या खुद के लिए एप डेवलपमेंट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

इसके लिए कोडिंग से संबंधित सभी जानकारी होनी आवश्यक है। 

अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो आप सबसे पहले ऑनलाइन इंस्टीट्यूट पर जाकर पढ़ाई कर सकते हैं या ऑनलाइन कोर्स खरीदकर एप डेवलपमेंट सीख सकते हैं।

2. Content Writing

वैसे अभी के समय में मोबाइल पर भी बेहतरीन ढंग से Content Writing किया जा सकता है, लेकिन जिनके पास कंप्यूटर है, वे कंप्यूटर पर Content Writing करके भी कमाई कर सकते हैं। 

यह इसलिए खास हो जाता  है क्योंकि जिनका Typing स्पीड अच्छा है, वे इसके जरिए जल्दी से Content तैयार कर सकते हैं। जितने भी बड़े-बड़े Content Writer हैं, वे कंप्यूटर पर ही Content Writing करते हैं क्योंकि बड़े स्क्रीन होने के कारण काम बहुत तेजी से होता है। 

आप भी किसी बड़े-बड़े Blogger या फिर News Agency के लिए Content Writing करके महीने का अच्छा खासा वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

3. Affiliate Marketing

अगर आपके पास खुद का Blog या YouTube Channel है, तो आप Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

इस काम को सही ढंग से करने के लिए आपके पास एक अच्छा खासा Audience होना जरूरी है। यह इसलिए है क्योंकि आपके पास जितना ज्यादा Audience होगा, उतना ही ज्यादा  Affiliate Link से फायदा मिलेगा। 

आप अपने Interest के हिसाब से Affiliate Partner Program को Join कर सकते हैं। 

और सभी को पता है कि Affiliate Link का काम मोबाइल में करना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आपके पास कंप्यूटर है, तो उस कंप्यूटर में Affiliate Marketing का काम करना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

अगर आपके पास Invest करने के लिए ₹1 नहीं है, तो Affiliate Marketing एक जरिया है, जिसे आप कंप्यूटर पर फ्री में कर सकते हैं।

See also:  Link Share करके पैसे कैसे कमाएं - देखें 7 आसान और प्रभावी तरीके

Affiliate Marketing के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप यह Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएँ पढ़ सकतें हैं।

4. Blogging

अभी के समय में ऑनलाइन कमाई करने के लिए ब्लॉगिंग भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

पहले के समय में इस काम को बहुत कम लोग करते थे, लेकिन जब से इसकी लोकप्रियता बढ़ी है, तब से लोग इस काम को भी करना पसंद कर रहे हैं।

और सभी को पता है कि ब्लॉगिंग के काम को मोबाइल एवं कंप्यूटर दोनों से किया जा सकता है। तो आप अपने कंप्यूटर से एक ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर आर्टिकल और पोस्ट शेयर करके कमाई कर सकते हैं।

5. Photo Editing

कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग जैसे कार्य को करना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

इस प्रकार मोबाइल पर ऐसे बहुत से फीचर हैं जो उपलब्ध नहीं होते हैं , तो आप अपने कंप्यूटर या PC पर किसी दूसरे के लिए फोटो एडिटिंग का कसम करके भी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए एडिटिंग की जानकारी होना जरूरी है। अगर आप फोटो एडिटिंग जैसे काम को करने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए काफी शानदार तरीका है।

अगर आप अपने कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको फ्रीलांसिंग वाला काम करना होगा।

इसके लिए बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगी जैसे Fiverr या Upwork, जिन पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

इसके बाद आपको नए Client ढूढ़ने और बनाने पड़ेंगे और उसके लिए फिर फोटो एडिटिंग का काम आप कर सकतें हैं।

5. Video Editing

जिस प्रकार कंप्यूटर पर Photo Editing का काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं, उसी प्रकार Video Editing भी है।

एक कंप्यूटर पर High Level Video Editing करने के लिए ढेर सारे Software Available हैं, जैसे Filmora, Premiere Pro आदि।

जैसे Photo Editing के लिए Freelance करना होता है, उसी प्रकार Video Editing के लिए भी फ्रीलांसिंग किया जा सकता है।

अगर आपको High Level Editing आती है तो आप बड़े-बड़े YouTube Creators के वीडियो को Editing कर सकते हैं और उनके वीडियो को एडिट करने के लिए आप Monthly या Per Video के हिसाब से पैसे ले सकते हैं।

6. Graphic Design

आप अपने कंप्यूटर से Graphic Design करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Online Field में Graphic Design का बहुत महत्व है। इसमें Banner, Thumbnail, Logo, Poster जैसे विजुअल कंटेंट बनाने का काम होता है। 

और आप सभी को पता है कि जब भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाते हैं तो उसमें Banner, Thumbnail, Poster इत्यादि की आवश्यकता होती है। 

इसलिए, इस काम को बेहतरीन ढंग से Graphic Designer ही कर सकते हैं।

7. Typing सिखाएं

अगर आपकी Typing Speed अच्छी है, तो आप दूसरे लोगों को हिंदी या अंग्रेजी में Typing सीखा सकते हैं और सिखाने के लिए आप कुछ फीस ले सकते हैं। 

इसके लिए आप अपने घर पर या फिर Room Rent पर लेकर एक सेंटर खोल सकते हैं, जिसमें लोग जॉइन लेंगे। 

इसके बाद आप अपने Skill के हिसाब से लोगों को Typing से रिलेटेड दिशा निर्देश देकर सीखाने का काम कर सकते हैं।

8. कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकान

आजकल जिनके पास कंप्यूटर है, उन्हें कंप्यूटर से Related विभिन्न प्रकार की दिक्कतें आती रहती हैं।

और उन प्रकार की दिक्कतों का समाधान केवल कंप्यूटर रिपेयरिंग करने वाले लोग ही जानते हैं। 

अगर आपको भी  कंप्यूटर के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की रिपेयरिंग कैसे करते हैं, इसके बारे में Knowledge है, तो आप एक कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते हैं। जिसमें कंप्यूटर पर जितने भी खराबी एवं समस्याएं होती हैं, उसको सुधारने का काम कर सकते हैं।

9. Computer Shop

अगर आप कंप्यूटर और Business में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप नए एवं सेकंड हैंड कंप्यूटर का व्यापार कर सकते हैं।

अगर आपके पास ऐसे बिजनेस करने के लिए अच्छा खासा पैसा है, तो यह एक बेहतरीन Option है, जिसमें ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है।

इस प्रकार से आप एक Computer Selling Shop खोलकर भी एक अच्छा खासा Business खड़ा कर सकतें हैं।

Computer से पैसे कमाने की वेबसाइट

1. Quora

यह Quora Website है, जिसमें आप अपने Skill के अनुसार किसी भी कैटेगरी के सवाल का जवाब दे सकते हैं। 

इसमें प्रत्येक सवाल पूछने और उसके जवाब देने पर मिले Views और Upvote की आधार से पैसे मिलते हैं, लेकिन इसके लिए Quora Partner Program Join करना पड़ता है। 

जब आप इसके Partner Program Join कर लेंगे, तो Quora Website पर सवाल पूछकर और दुसरे सवालों के जवाब देकर कमाई कर सकते हैं।

Quora ने इस प्रोग्राम को English Language के लिए 1 सितम्बर 2023 से बंद कर दिया है लेकिन दुसरे भाषाओँ के लिए अभी भी यह Program चल रहा है।

तो अगर आप एक हिंदी भाषी है तो आप इस प्रोग्राम से जुड़ सकतें हैं जिसके लिए कुछ Policies जिन्हें आप यहाँ Quora Partner Program Policies पर पढ़ सकतें हैं।

2. Fiverr

यह एक ऑनलाइन फ्रीलांस वेबसाइट है जिसकी मदद से आप दूसरों के लिए काम कर सकते हैं।

इसमें हर प्रकार के फ्रीलांस कैटेगरी मिल जाते हैं। जैसे Designing, Photo Editing, Video Editing, Logo Designing, App Developing इत्यादि।

आप अपने कंप्यूटर पर इनमें से किसी भी काम को कर सकतें हैं और Fiverr पर अपना कैरियर आजमा सकतें हैं।

3. ySense

यह भी एक जाने-माने ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है जिसमें अनेक प्रकार के कुछ Task और सर्वे मिल जाते हैं, जिन्हें पूरा करके कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए ySense की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ता है, फिर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन सर्वे को कंप्लीट करने के काम को शुरू कर सकते हैं।

आप जितने भी कमाई किए रहेंगे, उन्हें ऑनलाइन  पेमेंट मेथड, Paytm, PhonePe, अमेजन गिफ्ट कार्ड के आदि के जरिये विथड्रॉ कर सकते हैं।

Computer से पैसे कमाने के लिए Software

1. Video Editing Software

आप अपने Computer से दूसरों के लिए Video Editing का काम कर सकतें हैं, जिसके लिए Internet में बहुत सारे Video Editing Software उपलब्ध हैं। जैसे – Filmora, Premier Pro, Final Cut Pro इत्यादि।

इसी प्रकार के और भी बहुत सारे Video Editing Software हैं जिनके माध्यम से विडियो एडिटिंग का काम छोटे से लेकर बहुत बड़े पैमाने पर किया जा सकता है।

2. Graphic Designing Software

अगर आपको Graphic Designing जैसे कामों में दिलचस्पी है तो अपने कंप्यूटर से इस काम को करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको बहुत सारे Software मिल जाते हैं जैसे – Canva, Photoshop इत्यादि।

इन Software में अनेक प्रकार की Designing कर सकते हैं जिनमें से प्रमुख Banner, Logo, Thumbnail, Poster इत्यादि हैं। 

आप अपने Customer के लिए इन Software की मदद लेकर Graphic Designing कर सकते हैं।

3. Web Development Software

अभी के समय में Website बनाने और Designing करने वालों की डिमांड बहुत ही बढ़ चुकी है तो आप अपने Computer पर Web Development Software की मदद लेकर Website Designing करके पैसे कमा सकते हैं।

अभी के समय में हर एक Website Owner WordPress का उपयोग करता हैं, लेकिन जो नए होते हैं उन्हें इसका उपयोग करना नहीं आता है तो वे Web Developer की मदद लेकर अपना काम करवाते हैं।

आप भी अपने Computer से इस प्रकार के काम को बड़े अच्छे से कर सकतें हैं।

FAQ – कंप्यूटर से कमाई से जुड़े 5+ सवालों को जवाब

Q1. क्या कंप्यूटर से वेबसाइट बनाया जा सकता है? 

See also:  Jio Phone से पैसा कमाना चाहतें हैं? - यहाँ देखें 5 आसान और कारगर तरीके

Ans. जी हां बिल्कुल, कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार की वेबसाइट को आसानी से बनाया जा सकता है।

Q2. क्या कंप्यूटर पर Voice Typing किया जा सकता है? 

Ans. जी हां, यह भी संभव है, लेकिन इसके लिए कुछ तरीके Follow करने होंगे, जो हर System के अलग-अलग होते हैं।

Q3. क्या Low System पर ऑनलाइन काम करके कमाई कर सकते हैं? 

Ans. यह आपके काम पर निर्भर करता है। अगर आप Lower काम को करते हैं तो Low System में भी आसानी से चलाया जा सकता है।

Q4. क्या कंप्यूटर से फ्री में पैसे कमा सकते हैं?

Ans. आप अपने कंप्यूटर पर दूसरे के लिए Content Writing करके फ्री में  पैसे कमा सकते हैं या फिर Affiliate Marketing भी Best Option है जिसमें काम करने के लिए पैसे देने नहीं पड़ेंगे।

Q5. Computer से पैसे कमाने के लिए कौन सा Skill एवं Course करना चाहिए? 

Ans. Computer से पैसे कमाने के लिए Web Development, App Development, Graphic Design, Freelance, Data Science इत्यादि का Course कर सकते हैं।

Q6. Computer से पैसे कमाने के लिए कौन सा Website उपयोग करें?

Ans. आप फ्री में कमाई करने के लिए Freelance Website का उपयोग कर सकते हैं जैसे Fiverr, Upwork इत्यादि।

More Useful Posts:

Leave a Comment