Students के लिए कमाई करने का सुनहरा अवसर – इन 7 तरीकों से घर बैठे कमाएं पैसे

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप वीडियो बनाकर लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं। एक Student भी अपनी वीडियो में अपनी हुनर, ज्ञान, टिप्स, ट्रिक्स, रिव्यू, व्लॉग जैसी चीजें शेयर कर सकते हैं।

आज के समय में, अधिकतर Students अपने खर्चे उठाने के लिए पैसे कमाना चाहते हैं, परंतु पैसे कमाने के सही तरीके के बारे में जानकारी न होने के कारण वे कमाई नहीं कर पाते हैं। और कई Students ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि पैसे कमाने के लिए पूरे दिन काम करना जरूरी है। 

इसलिए, जो भी छात्र घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, उनके लिए यह आर्टिकल बहुत हेल्पफुल साबित होने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से, हम बताने वाले हैं कि Students अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कैसे पैसे कमा सकते हैं। 

Student Paise Kaise Kamaye
Student Paise Kaise Kamaye

हम जो भी तरीके बताएंगे, उनमें किसी भी Platform पर पैसे Invest करने की जरूरत नहीं होगी।

अगर आपके पास एक Mobile Phone और Internet Connection है, तो आप बताए गए तरीकों को Follow करके कमाई कर सकते हैं। 

चाहे आप School के Student हों या College के, अगर आपके पास काम करने की इच्छा और Dedication है, तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Students के लिए पैसे कमाने के तरीके

1. ऑनलाइन पढ़ाएँ

अगर आप एक Student हैं, तो आप Online Social Media का उपयोग करके, दूसरे छात्रों को पढ़ाने का काम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी एक Subject का चयन करना होगा और उस Subject से संबंधित जितनी ज्यादा हो सके उतनी जानकारी प्राप्त करनी पड़ेगी। उसके बाद आप Videos के माध्यम से दूसरे छात्रों को पढ़ा सकते हैं।

आप ऑनलाइन पढ़ाने के लिए YouTube Platform का उपयोग कर सकते हैं, जो कि एक बेहद ही Popular Video Sharing Platform है और आपको इसके लिये ज्यादा Investment की भी आवश्यकता नहीं होती है।

YouTube के माध्यम से पढ़ाने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें –

  • सबसे पहले YouTube पर अपना एक Channel बनाएं।
  • जब आप अपना Channel बना लें, तो उसके बाद उसे सही ढंग से Setup कर लें।
  • अब आपको रोज अपने Subject से संबंधित Videos Record करके Upload करने हैं।
  • आपने जिस Subject में अपने Videos बनाए हैं, उसी से Related Title, Description, Tags डालें।
  • इसके बाद, जब आपके Channel पर अच्छा खासा Audience Build हो जाएगा और YouTube के Guidelines के अनुसार Monetization Criteria पूरा हो जाएगा, तब आप AdSense के लिए Apply कर सकते हैं।
  • जब आपका Channel Monetize हो जाएगा, तब आप अपने Channel से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

नोट :-

आप इसी प्रकार से Facebook, Instagram, TwitterX, WhatsApp, Telegram जैसे Social Media Platforms पर भी अपना Account बनाकर काम कर सकते हैं।

2. ब्लॉगिंग करें

आज के समय में, बहुत कम लोग होते हैं जो सही ढंग से लेखन कार्य कर सकते हैं। अगर आपको लिखने में रुचि है, तो आप एक Blog बना सकते हैं और अपनी जानकारी व रूचि के अनुसार Content शेयर कर सकते हैं। 

यह तरीका Students के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इसे वे अपनी सुविधानुसार कभी भी कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते।

अगर आपमें लिखने की क्षमता है, तो आप Blogging के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

  • Blog बनाने के लिए, आपको पहले एक Platform चुनना होगा, जैसे कि WordPress या Google का Blogger। 
  • अगर आप Blogger पर अपनी Website बनाते हैं, तो आपको कोई Investment नहीं करनी पड़ेगी। 
  • जब आपका Blog तैयार हो जाए, तो उसमें नियमित रूप से Articles शेयर करें। 
  • साथ ही, AdSense के लिए जो भी Guidelines और Privacy Policy हैं, उनके अनुसार अपनी Website को Setup करें। 
  • जब आपकी Website पर Traffic आने लगेगा, तब आप AdSense के लिए Apply कर सकते हैं। 
  • जब आपको Google AdSense का Approval मिल जाएगा, तब आप अपनी Website से कमाई शुरू कर सकते हैं।

3. एफिलिएट मार्केटिंग करें

चाहे आप स्कूल के Student हों या College के, आपके लिए Affiliate Marketing एक उत्कृष्ट तरीका है जिसे आप अपना सकते हैं। 

See also:  Jio Sim से पैसे कैसे कमाएं - Top 5+ आसान तरीके [ 2023 ]

इसमें आपको Products बेचने हैं, और उन Products को बेचने के बदले में आपको Commission मिलता है। इसी Commission की मदद से आप Affiliate Marketing से कमाई करतें हैं। 

  • Affiliate Marketing करने के लिए, सबसे पहले आपको एक Affiliate Partner Program का चयन करना होगा। 
  • फिर, उस Platform पर अपना एक Account बनाना होगा। 
  • Account बन जाने के बाद, आपको अपनी Category से Related Products को Social Media के माध्यम से Share करना होगा।
  • जब लोग आपके द्वारा Share किए गए Link पर Click करके Product खरीदेंगे, तो आपको उस Product के अनुसार Commission मिलेगा।

नोट :-

  • आपको कई सारी Affiliate Companies मिल जाएंगी, जैसे कि Amazon Partner Program, Flipkart Partner Program, Meesho Partner Program, आदि। 
  • आपके पास किसी भी Social Media Platform पर Audience होनी चाहिए। 
  • आप अपने Blog, YouTube Channel, Instagram Profile, आदि के माध्यम से भी Affiliate Products को Promote कर सकते हैं।

4. शॉर्ट वीडियो बनाएं

आज के समय में, ऐसी बहुत सारी Categories हैं जिन पर Short Videos बनाकर Share किया जा सकता है।

ऐसे Shorts Videos तेजी से Viral भी होते हैं क्योंकि Audience को ज्यादा देर तक रुकना नहीं पड़ता और वे जल्दी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। 

Students के लिए भी यह काफी Helpful हो सकता है। आप अपनी Interest से Related किसी Category को Select करके Short Videos के जरिए लोगों तक जानकारी Share कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको Internet पर बहुत सारे Short Video Platforms मिल जाएंगे जैसे कि YouTube Shorts, Instagram Reels, Facebook Reels, Moj, ShareChat, आदि। 

YouTube Shorts बनाकर Share करने के लिए निम्न Steps को Follow करें :-

  • सबसे पहले YouTube पर एक Channel बनाएं
  • फिर 60 seconds तक के Short Videos Create करें।
  • अपने Videos में Caption, Background Music, High-Quality Voice, और अच्छे तरीके से Video को Edit करें।
  • फिर अपनी Category से Related Title, Tags, Description दें।
  • अंत में, अपनी Short Video को Share कर दें।
  • इसी तरह आप लगभग सभी Short Video Platforms पर काम कर सकते हैं।
See also:  क्रिकेट से पैसे कैसे कमाएं - फैंटेसी ऐप, ब्लॉग, यूट्यूब सहित 5 आसान और लीगल तरीके

नोट :-

  • YouTube Shorts Videos से भी आप अपने Channel को Monetize कर सकते हैं, बशर्ते आप YouTube की Privacy Policy और Monetization Criteria को पूरा करें। 
  • आपको अपना Original Content Share करना होगा।

5. गेम खेलकर

अगर आप अक्सर Games खेलते रहते हैं, तो आपको Internet पर कई सारे Online Games मिल जाएंगे जिन्हें खेलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Internet पर आपको Free और Paid दोनों प्रकार के Games मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार Select करके खेल सकते हैं।

वर्तमान में, Battleground games जैसे कि Free Fire Max, PUBG, Call of Duty आदि काफी Trend में हैं, जिन्हें खेलकर कई लोग अपना Career भी बना रहे हैं। 

अगर आपको भी इस प्रकार के Games में Interest है, तो आप बड़े Tournaments में Participate करके और उन्हें जीतकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

साथ ही, आप Social Media पर अपना Account बनाकर, अपने Gameplay का Live Stream भी कर सकतें हैं। इसके अलावा, आप Zupee, MPL, WinZO जैसे Games खेलकर भी कमाई की जा सकती है।

ध्यान दें :-

  • इस प्रकार के Games खेलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • Paid Games से आपको नुकसान भी हो सकता है, इसलिए इन Games का सावधानीपूर्वक उपयोग करें। 
  • अगर आपने पहले कभी इनका उपयोग नहीं किया है, तो पहले Free Games खेलकर Training लें ताकि आपका पैसा न डूबे।

6. कंटेंट राइटिंग करें

यदि आपके पास किसी Field में उत्कृष्ट Knowledge है, तो आप Content Writing कर सकते हैं। वर्तमान समय में, यह पैसे कमाने का एक शानदार जरिया है।

यदि आप एक Student हैं, तो आप और जल्दी सीख सकतें हैं कि Content Writing को किस प्रकार, सही ढंग से किया जाता है। 

और फिर बाद में आप दूसरों के लिए Content Writing कर सकते हैं और एक Article लिखने के बदले में अपनी इच्छानुसार पैसे ले सकते हैं। 

यदि आपकी लिखने की Quality अच्छी होगी, तो आपके Customers आपको रोजाना Content Writing के लिए Topics देंगे और अच्छा Payment भी करेंगे। 

आप विश्वभर में जितनी Languages हैं, उन सभी में Content Writing कर सकते हैं, क्योंकि हर प्रकार की Language में सभी को Content Writer की जरूरत होती है। 

आपको अपने Content Writing के लिए Customers Fiverr, Upwork जैसे Platforms पर मिल जाएंगे।

नोट :-

  • आप अपने Mobile और Computer के माध्यम से Content Writing कर सकते हैं। 
  • आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं। 
  • Content Writing का काम, आप बिल्कुल Free में कर सकते हैं।

इसके बारे में और अच्छे विस्तार से जानने और समझने के लिए आप यह लेख Content Writing से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं।

See also:  Content Writing: इंटरनेट का नया कैरियर मार्ग - सीखें ये 7 तरीके और कमाएं पैसे

7. रेफर करके

आज के समय में, ज्यादातर Students के पास किसी भी काम को शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते हैं।

इसी वजह से हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं, जिसमें आपको अपनी जेब से एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है और आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

अपने कभी न कभी Refer शब्द तो सुना ही होगा और इंटरनेट पर आपको रेफर करने वाले कई ऐप्स और वेबसाइट्स भी मिल जाएंगे, जिनमें आप अपना अकाउंट बनाकर, अपना रेफरल कोड बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके कुछ कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए Google Pay, PhonePe, WinZO, Cashboss इत्यादि।

Cashboss App के जरिए Refer करके पैसे कैसे कमाएं,  इसके लिए जरूरी स्टेप्स:

  • सबसे पहले Cashboss App खोलें।
  • फिर 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  • ‘Refer & Earn’ पर क्लिक करें।
  • अपना रेफरल कोड कॉपी करें।
  • और उस कोड को WhatsApp, Instagram, Facebook, TwitterX की मदद से शेयर करें।
  • इसके बाद, आपके रेफरल लिंक से जितने भी लोग ऐप डाउनलोड करेंगे, उसके अनुसार आपके वॉलेट में पैसे जुड़ते जाएंगे।

नोट :-

  • इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले, उन ऐप्स और वेबसाइट्स की शर्तों और नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लें और समझ लें।
  • यह सुनिश्चित करें कि वे विश्वसनीय हैं और आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

घर पर रहकर स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं

बहुत से छात्र ऐसे हैं जो बिना कहीं जाए पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं।

उनके लिए, इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से वे घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इसमें फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, कोडिंग, फोटो और वीडियो एडिटिंग आदि शामिल हैं।

FAQ – Students के लिए पैसे कमाने के तरीके से जुड़े Top 3 सवालों के जवाब

Q1. एक स्टूडेंट बिना किसी Investment के कमाई कैसे कर सकते हैं? 

Ans. बिना किसी Investment के कमाई करने के कई तरीके हैं, लेकिन यदि आपको वीडियो बनाने का शौक है, तो आप YouTube पर एक चैनल बनाकर और उसे मोनेटाइज करके काम कर सकतें हैं।

Q2. एक स्टूडेंट के लिए Best घर बैठे जॉब कौन सी है? 

Ans. Work From Home जॉब्स में फ्रीलांस राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डाटा एंट्री, और ऑनलाइन ट्यूटरिंग जैसे काम शामिल हैं, जो स्टूडेंट्स के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

Q3. क्या एक स्टूडेंट ऑनलाइन अपने कस्टमर के लिए फोटो बना सकता है? 

Ans. जी हाँ,  एक स्टूडेंट Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ऑनलाइन अपने कस्टमर्स के लिए फोटो बना सकता है।

More Useful Posts:

Leave a Comment